Special Trains: स्पेशल ट्रेन लेट हुई तो खैर नहीं! रेलवे प्रशासन ने अधिकारियों की तय की जवाबदेही
त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने स्पेशल ट्रेनों की समयपालन पर निगरानी बढ़ा दी है। दानापुर रेल मंडल के कंट्रोल रूम से ट्रेनों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। देरी होने पर अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी। फिलहाल, कई स्पेशल ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। रेलवे का उद्देश्य यात्रियों को बेहतर अनुभव प्रदान करना है।

अब स्पेशल ट्रेनों के लेट होने पर तय होगी जवाबदेही
जागरण संवाददाता, पटना। त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने स्पेशल ट्रेनों की समयपालन पर विशेष निगरानी शुरू कर दी है। अब दानापुर रेल मंडल के कंट्रोल रूम में पूजा स्पेशल ट्रेनों की हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी।
किसी भी स्पेशल ट्रेन को बिना कारण देर तक रोकने या किसी अन्य ट्रेन को प्राथमिकता देने की स्थिति में संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।
पूर्व मध्य रेल (ईसीआर) मुख्यालय ने इस दिशा में सख्ती दिखाते हुए दानापुर मंडल को रोजाना रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है। जानकारी के अनुसार, फिलहाल दानापुर मंडल से 110 से अधिक जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिनमें से अधिकांश दो से तीन घंटे तक विलंब से चल रही हैं।
समय पर गंतव्य तक न पहुंच पाने के कारण यात्री स्पेशल ट्रेनों से यात्रा करने से हिचकिचाने लगे हैं, जिसके चलते कई ट्रेनों में बर्थ खाली रह जा रही हैं। दूसरी ओर, नियमित ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अब परिचालन विभाग को यह सुनिश्चित करना होगा कि स्पेशल ट्रेनों को बिना वजह लंबे समय तक किसी स्टेशन पर न रोका जाए। इसके लिए कंट्रोल रूम से ट्रेनों की वास्तविक स्थिति की निगरानी की जाएगी।
पूर्व मध्य रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह निर्णय यात्रियों की सुविधा और सेवा की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए लिया गया है। अधिकारियों का मानना है कि इस निगरानी व्यवस्था से स्पेशल ट्रेनों की समयपालन में सुधार होगा और यात्रियों को बेहतर सेवा अनुभव मिलेगा।
त्योहारों के दौरान भीड़ और ट्रेनों की अधिकता के बावजूद रेलवे प्रशासन यह सुनिश्चित करने में जुटा है कि यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी तरह की असुविधा न हो।
यह भी पढ़ें- NMCH इमरजेंसी में 10 मिनट तक बत्ती गुल: अस्पताल में मची अफरा-तफरी, मोबाइल टॉर्च की रोशनी में हुआ इलाज
यह भी पढ़ें- Gopalganj News: गेहूं के साथ बड़े पैमाने पर होगी मक्के की खेती, प्रशिक्षण और अनुदान से भरेगी किसानों की झोली
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।