Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अयोध्या में रामलला के बाद मथुरा में बनेगा श्रीकृष्ण का भव्य मंदिर, विधानसभा अध्यक्ष ने दी जानकारी

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 03:05 PM (IST)

    पटना में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें श्रीकृष्ण की रासलीला का मंचन किया गया। इस्कॉन मंदिर में प्रभुपाद का आविर्भाव दिवस मनाया गया वहीं अन्य मंदिरों में 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया। भक्तों ने भगवान श्रीकृष्ण के जयकारे लगाए और कई स्थानों पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

    Hero Image
    अयोध्या में रामलला के बाद मथुरा में बनेगा श्रीकृष्ण का भव्य मंदिर

    जागरण संवाददाता, पटना। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर शहर के विभिन्न मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण का पूजन व संकीर्तन से भक्तिमय माहौल बना रहा। मंदिरों में भगवान का भोग लगाया गया तो सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कलाकार श्रीकृष्ण के रासलीला की प्रस्तुतियों से लोगों को आनंदित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीकृष्ण महोत्सव ट्रस्ट की ओर से रविवार को बिहार चैंबर आफ कामर्स परिसर में बच्चों ने राधा-कृष्ण का स्वरूप धर कर अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम को यादगार बनाया।

    कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण हम सभी के दिल में बसते हैं। अयोध्या के रामलला, पुनौराधाम में मां सीता के भव्य मंदिर के बाद मथुरा में जल्द भगवान श्रीकृष्ण का भव्य मंदिर बनेगा। ट्रस्ट के महासचिव राकेश कुमार ने कहा कि कृष्ण जन्मोत्सव का उद्देश्य सांस्कृतिक परंपराओं को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है।

    नृत्य के जरिए श्रीकृष्ण के विविध रूप:

    सांस्कृतिक कार्यक्रम को यादगार बनाने को लेकर कलाकारों ने नृत्य के विविध रूप कथक, भरतनाट्यम और लोक नृत्य के जरिए श्रीकृष्ण के अलग-अलग स्वरूपों को बयां किया। श्रीकृष्ण की लीलाओं की झलक देखने को लोग उत्साहित रहे। कृष्ण की रासलीला का भावनात्मक मंचन और बाल लीलाओं पर आधारित नाट्य प्रस्तुति ने सभी का दिल जीता।

    शाम में मटकी फोड़ प्रतियोगिता में बच्चों ने भाग लिया। उम्दा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों कोे ट्रस्ट की ओर से पुरस्कृत किया गया। समारोह के दौरान विधायक संजीव चौरसिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, दशहरा कमेटी के अध्यक्ष अरुण कुमार, बिहार चैंबर आफ कामर्स के पूर्व अध्यक्ष पीके अग्रवाल, चैंबर के अध्यक्ष सुभाष पटवारी, हनुमान गोयल, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के राकेश कुमार, धर्मराज केशरी, एपमी जैन, डॉ. गीता जैन, पवन कुमार, अरूण कुमार आदि मौजूद रहे।

    इस्कॉन में मना प्रभुपाद का आविर्भाव दिवस:

    इस्कॉन पटना की ओर से जन्माष्टमी पर इस्कॉन के संस्थापक आचार्य श्रीमद् एसी भक्ति वेदांत स्वामी प्रभुपाद जी का 129वां आविर्भाव दिवस रविवार को मनाया गया। बुद्ध मार्ग स्थित श्री राधा बांके बिहारी मंदिर में भक्तों ने स्वामी प्रभुपाद के विचारों से अनुप्राणित सुधीजनों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित किया और पंचगव्य से अभिषेक कराया गया। पूजन के दौरान विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग लगााया गया।

    इस्कॉन पटना टीएमसी के चेयरमैन रमण मनोहर दास ने कहा कि प्रभुपाद ने ऐसा घर बनाया जिसमें संसार रह सकता है। मौके पर वेणु विनोद दास, राधापति चरण दास समेत अन्य मौजूद रहे। वहीं, मीठापुर स्थित गौड़ीय मठ परिसर में श्रील प्रभुपाद जी का 151वीं जयंती पर कीर्तन और भव्य आरती की गई। मठ परिसर में निरंतर संकीर्तन और कथा का आनंद भक्तों ने उठाया।

    मायापुर, वृंदावन और लखनऊ से आए गायक मंडलियों ने उनकी महिमा का गुणगान भजन-कीर्तन से किया। पूजन के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। राजधानी के पश्चिमी बोरिंग केनाल रोड स्थित प्राचीन राधा कृष्ण द्वारिका मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

    समिति के सचिव रंजन यादव, पुजारी रूपेश पाठक, दयालु बाबा, अनुप बाबा आदि ने श्रीकृष्ण की भव्य आरती उतारी। पूजन के बाद राधा-कृष्ण की झांकियां भक्तों को आकर्षित करते रही। बैंड बाजे के साथ झांकियां लोगों को आनंदित करते रही। भगवान श्रीकृष्ण को 56 प्रकार का भोग लगाया गया। समिति की सेविका प्रतिमा कुमारी, कुमारी सारिका, अखिलेश यादव , अर्चना देवी समेत अन्य मौजूद रहे।

    मंदिरों में पूजन व लगे जयकारे:

    श्रीकृष्ण उत्सव के मौके पर शहर के प्रमुख राधा-कृष्ण मंदिरों में भक्तों ने जयकारे लगाए। गर्दनीबाग स्थित ठाकुरबाड़ी परिसर में अखंड नाम जप संकीर्तन से परिसर भक्तिमय बना रहा। बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष एवं ठाकुरबाड़ी प्रबंध न्यास समिति के अध्यक्ष डॉ. रणवीर नंदन परिवार के साथ पूजन किया।

    डॉ. नंदन ने कहा कि श्रीकृष्ण केवल एक व्यक्तित्व नहीं बल्कि युगपुरुष थे। उनके जीवन से संसार को सीख लेने की जरूरत है। राजधानी के राजापुर पुल स्थित श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर, कदमकुआं स्थित नागाबाबा ठाकुरबाड़ी, कबरीपंथी आश्रम मीठापुर, गोलघर चौराहा समीप गंगा बुद्ध घाट स्थित राधाकृष्ण मंदिर परिसर में झूलनोत्सव, अखंड पाठ का आयोजन किया गया।

    मंदिर समिति के अध्यक्ष सह मुख्य पुजारी पंडित बुधन ओझा ने कहा कि कृष्ण के विचारों को जीवन में आत्मसात करने की जरूरत है।