तख्त श्रीहरिमंदिर में ब्लास्ट की धमकी के बाद अलर्ट, प्रबंधन ने पत्र लिखकर की सुरक्षा बढ़ाने की मांग
पटना सिटी के तख्त श्रीहरिमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। ई-मेल के जरिए लंगर कक्षों में आरडीएक्स होने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने तलाशी अभियान चलाया। हालांकि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। पुलिस साइबर सेल की मदद से मामले की जांच कर रही है। गुरुद्वारा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

जागरण संवाददाता, पटना सिटी। तख्त श्रीहरिमंदिर जी पटना साहिब कार्यालय के ई-मेल पर गुरुद्वारा के लंगर कक्षों में चार आरडीएक्स आधारित आइईडी होने की धमकी मिलने के बाद सोमवार की रात बम निरोधक दस्ता एवं स्थानीय पुलिस ने परिसर में जांच की।
अधिकारियों के अनुसार अभी तक कुछ बरामद नहीं हुआ है। वर्तमान में तख्त श्रीहरिमंदिर जी परिसर में लगे 250 क्लोज सर्किट कैमरे, बिहार विशेष सशस्त्र बल (बीएसएपी) के 16 जवान और तीन सैप जवानों के अलावा एक दर्जन सेवादार परिसर की सुरक्षा में जुटे हैं।
प्रथमदृष्टया आशंका है कि परेशान करने की नीयत से ऐसी सूचना मेल के माध्यम से भेजी गई है। एसपी (पूर्वी) परिचय कुमार ने बताया कि साइबर सेल की टीम पूरे मामले की गंभीरतापूर्वक जांच कर रही है। मेल कहां से आया और किसने भेजा? इस बात की गहन जांच की जा रही है।
डीएसपी-2 गौरव कुमार ने बताया कि गुरुद्वारा की सुरक्षा के लिए और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के लिए मुख्यालय को पत्र भेजा गया है। इससे पहले भी दो बार गुरुद्वारा उड़ाने की धमकी संबंधित पत्र और मेल के माध्यम से भेजी गई थी, जो जांच में झूठी पाई गई थी।
प्रबंधक समिति के अध्यक्ष सरदार जगजोत सिंह सोही ने बताया कि श्री गुरु गोविंद सिंह की जन्मस्थली होने के कारण तख्त श्रीहरिमंदिर जी पटना साहिब में प्रतिदिन लगभग दस हजार सिख व संगत दर्शन करने आते हैं।
बाहर से आनेवाले संगत लंगर छकते हैं। हाल में एक बार में पांच सौ श्रद्धालुओं को पंगत में बिठाकर लंगर छकाने की व्यवस्था है। लंगर हाल में 24 घंटे सेवादार भी रहते हैं।
अध्यक्ष ने बताया कि प्रथमदृष्टया तख्त श्रीहरिमंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देख यह शरारती तत्वों की करतूत प्रतीत होती है।पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।
डीएसपी-2 डा. गौरव कुमार ने बताया कि मुख्य द्वार, लंगर हाल के पास तथा मीरी पीढ़ी आवास के पास बिहार विशेष सशस्त्र बल के जवान 24 घंटे तैनात रहते हैं। कुल 16 जवान व एक दारोगा सीताराम यादव तैनात हैं। प्रसाद घर के पास तीन सैप जवान 24 घंटे ड्यूटी करते हैं।
इसके अलावा मुख्य द्वार, हरिमंदिर गली गेट, लंगर हाल गेट पर एक-एक सेवादार 24 घंटे सुरक्षा में तैनात रहते हैं। चौक थानाध्यक्ष मनजीत ठाकुर ने बताया कि मंगलवार की सुबह से ही चौक थाना पुलिस के जवान भी चौकसी बरत रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।