Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओवैसी के विधायक ने कहा- बहुमत है तो मनमानी कर रहे, हिंदुस्‍तान कैसे बनेगा; इस पर भी बोले

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Fri, 18 Feb 2022 01:27 PM (IST)

    Bihar Politics असदुद्दीन औवैसी के विधायक अख्‍तरुल इमान ने वंदे मातरम के मसले पर विरोध का खुला ऐलान कर दिया है। उन्‍होंने कहा कि बहुमत के आधार पर इसे थोपने नहीं देंगे। इसके बाद भाजपा के नेताओं ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है।

    Hero Image
    अख्‍तरूल इमान और असदुद्दीन ओवैसी। फाइल फोटो

    पटना, आनलाइन डेस्‍क। Bihar Politics: असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी आल इंडिया मजलिस ए इत्‍तेहादुल मुसलमिन (All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen) यानी एआइएमआइएम (AIMIM) के विधायकों ने बिहार में राष्‍ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' (National Song Vande Mataram)गाए जाने के मसले पर फिर से मोर्चा खोल दिया है। बिहार में एआइएमआइए विधायक दल के नेता अख्‍तरुल इमान ने कहा कि राष्‍ट्र गीत से लोगों को दिक्‍कत है। इसे थोपा नहीं जा सकता। उनकी इस हरकत पर भाजपा नेताओं ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राष्‍ट्र गीत भारत में नहीं तो क्‍या पाकिस्‍तान में गाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसकी लाठी उसकी भैंस का दिया उदाहरण

    बिहार में अबिहार विधानमंडल में राष्‍ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' गाए जाने के मसले पर एआइएमआइएम के विधायक पर फिर से विरोध में उतर आए हैं। उन्‍होंने कहा कि संख्‍या बल के आधार पर नई परंपराएं थोपने की कोशिश हो रही है। उसूलों पर आंच आएगी तो वे विरोध करेंगे। ऐसा करना जरूरी है। आपको बता दें कि बिहार विधानमंडल में राष्‍ट्र गीत वंदे मातरम बजाए जाने के वक्‍त अख्‍तरुल इमान सदन से बाहर निकल कर चले गए थे। अख्‍तरुल इमान ने कहा कि वे राष्‍ट्र गीत 'जन-गण-मन' गाते रहे हैं और आगे भी गाते रहेंगे। इसमें कोई दिक्‍कत नहीं है। लेकिन बहुमत के आधार पर नई परंपराएं थोपने की कोशिश का विरोध करेंगे। उन्‍होंने कहा कि सबकी भावना का सम्‍मान करते हुए ही हिंदुस्‍तान बनाया जा सकता है।

    विधानसभा अध्‍यक्ष ने कही ये बात

    बिहार विधानसभा के अध्‍यक्ष विजय सिन्‍हा ने कहा कि सदन में वंदे मातरम गाने की परंपरा 1992 से ही चल रही है। इसे आगे भी जारी रखा जाएगा। आपको बता दें कि पिछले साल दिसंबर महीने में भी इस मसले पर एआइएमआइएम के विधायक विरोध कर चुके हैं। भाजपा के नेताओं ने एआइएमआइएम के विधायकों के रवैये पर ऐतराज जताया है। भाजपा इसे राष्‍ट्रीय गीत का अपमान बता रही है।