Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Men Hockey : मलेशिया कप्तान का बयान, कहा- भारत का हराना आसान नहीं

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 06:35 PM (IST)

    पटना के जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों का परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया। पिछली बार जकार्ता में हुए फाइनल में मलेशिया को कोरिया के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इस बार कप्तान ने साफ कहा कि टीम जीतने के इरादे से आई है।

    Hero Image
    मलेशिया टीम पहुंचने के बाद अपना सेल्फी लेते हुए

    जागरण संवाददाता, पटना। एशिया पुरुष हाकी में भाग लेने के लिए शनिवार की सुबह मलेशिया और रात में जापान की टीम राजगीर पहुंच गई। पटना के जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों का परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया। पिछली बार जकार्ता में हुए फाइनल में मलेशिया को कोरिया के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार कप्तान ने साफ कहा कि टीम जीतने के इरादे से आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलेशिया की कप्तान मरहान जलील ने कहा कि राजगीर आकर बेहद उत्साहित हूं। हमारी तैयारियां अच्छी रही हैं और हम एक शानदार टूर्नामेंट की उम्मीद कर रहे हैं। मरहान ने कहा कि मेजबान भारत को हराना आसान नहीं होगा, क्योंकि उन्होंने प्रो लीग में कई शीर्ष टीमों के साथ खेला है और उनके पास बेहतरीन अनुभव और अंतरराष्ट्रीय हाकी का एक्सपोजर है। उन्होंने कहा कि मौजूदा चैंपियन कोरिया के हर मुकाबले देखने लायक होंगे। कोरिया भी मजबूत टीम है।

    इस साल हम उनके खिलाफ खेल चुके हैं और वे बेहद फिट और तेज नजर आ रहे हैं। कुल मिलाकर हमारी कोशिश पहले सुपर-4 में पहुंचने की होगी। मलेशिया टीम के मुख्य कोच सरजीत कुंदन ने कहा खुशी है कि हम समय से पहले यहां पहुंचे और कुछ वार्म-अप मैच भी खेल पाएंगे। हम एक युवा टीम हैं और हमारा लक्ष्य 2028 ओलिंपिक और अगले साल के एशियाई खेलों की तैयारी करना है।

    हाल ही में हमने आस्ट्रेलिया और कोरिया का दौरा किया और अब सुल्तान अजलान शाह टूर्नामेंट भी खेलना है। यहां हमारा मकसद अच्छा खेलना है। मलेशिया 29 अगस्त को टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। मलेशिया पूल-बी में कोरिया, बांग्लादेश और चीनी ताइपे के साथ है, जबकि पूल-ए में भारत, जापान, चीन और कजाकिस्तान शामिल हैं।