Asia Men Hockey: क्रिकेट जैसा होगा हॉकी का रोमांच...देश के साथ प्रदेश का कोना-कोना होगा अवगत
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण (बीएसएसए) के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने बताया कि पिछले वर्ष संपन्न एशिया महिला हाकी से हमने काफी कुछ सीखा। इसको देखते हुए चैंपियनशिप के लिए इस बार व्यापक और बेहतर व्यवस्था की गई है। राजगीर के मैदान पर लगभग चार हजार दर्शक निशुल्क खेल का आनंद उठा सकेंगे।

जागरण संवाददाता, पटना। राजगीर में 29 अगस्त से सात सितंबर तक खेली जाने वाली एशिया पुरुष हाकी के रोमांच से देश के साथ प्रदेश का कोना-कोना अवगत होगा। क्रिकेट की इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) की तर्ज पर बिहार के हर जिले में फैन पार्क बनाया जाएगा। यहां बड़ी स्क्रीन पर खेल प्रशंसक मैच का सीधा प्रसारण देख सकेंगे।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण (बीएसएसए) के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने बताया कि पिछले वर्ष संपन्न एशिया महिला हाकी से हमने काफी कुछ सीखा। इसको देखते हुए चैंपियनशिप के लिए इस बार व्यापक और बेहतर व्यवस्था की गई है। राजगीर के मैदान पर लगभग चार हजार दर्शक निशुल्क खेल का आनंद उठा सकेंगे। जो मैदान नहीं पहुंच सकते, उनके लिए बिहार के सभी जिलों में फैन पार्क बनाया जाएगा। डीएम सार्वजनिक स्थल का चयन कर, वहां बड़ी एलईडी स्क्रीन लगवाएंगे।
एक व्यक्ति खरीद सकेगा दो टिकट
शंकरण ने बताया कि महिला हाकी के दौरान आनलाइन टिकट बुक कर कई लोगों को साझा कर दिया जाता था। एक ही टिकट पर कई लोग मैच देखते थे। ऐसे में इस बार साफ्टवेयर को अपडेट किया गया है। टिकट का न क्यूआर साझा किया जा सकता है, न स्क्रीनशाट लिया जा सकता है। अगर कोई टिकट का स्क्रीनशाट ले भी ले तो स्क्रीन ब्लैक हो जाएगी। अब एक व्यक्ति दो टिकट ले सकता है, पर दोनों को साथ आना होगा। अब मुफ्त में टिकट (ticketgenie) एप व पोर्टल पर 26 अगस्त की सुबह आठ बजे से लिया जा सकता है। आधार कार्ड के माध्यम से एक टिकट बुक कर पूरे दिन के तीनों मैच देखे जा सकते हैं।
पुरुष हाकी का मैच देखने को हर जिले में बनेगा फैन पार्क
दवा का छिड़काव, नहीं मंडराएंगे कीट-पतंगे एशिया महिला हाकी के दौरान फ्लड लाइट जलने पर कीट-पतंगे मंडराने की समस्या उत्पन्न हुई थी। ड्रोन से दवा का छिड़काव और ट्रक से कीट-पतंग फेंकने की नौबत पड़ी थी। इसबार पहले से दवा छिड़की जा रही है। मैच से पहले ट्रायल के रूप में हर शाम से रात तक फ्लड लाइट जलाकर देखी जा रही है। अब कीट-पतंगों की समस्या नहीं है।
मैच और अभ्यास के लिए अलग-अलग एस्ट्रोटर्फ डीजी रवींद्रण शंकरण ने बताया कि पिछली हमारे पास एक ही हाकी एस्ट्रोटर्फ था। इस कारण मैच के पहले उसी पर वार्मअप और फिर मुकाबला होता था। इस बार दो हाकी टर्फ हो गए हैं। इसमें एक पर मैच और दूसरे पर अभ्यास किया जा सकेगा। एक मैच के बाद दूसरे की शुरुआत तुरंत जा सकेगी। इससे खिलाड़ियों को भी सुविधा होगी।
खेल परिसर में रहेंगे सभी खिलाड़ी, नहीं होगी थकान एशिया महिला हाकी के दौरान गया में खिलाड़ियों का ठहराया गया था। आने-जाने के दौरान सुरक्षा की चिंता और मैच से पहले घंटों का सफर करने से खिलाड़ियों की थकान को देखते हुए अब सभी टीम और आफिशियल राजगीर खेल परिसर के वातानुकूलित कमरों में रहेंगे। इससे तरोताजा होकर खिलाड़ी मैदान पर उतर सकेंगे।
अगस्त की सुबह से नई व्यवस्था के तहत आठ बजे से एप व पोर्टल पर ले सकते हैं नि:शुल्क िटकट
आज पहुंचेंगी मलेशिया और जापान की टीमें जागरण संवाददाता, पटनाः एशिया पुरुष हाकी के लिए शनिवार से टीमों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। मलेशिया और जापान की टीम आज राजधानी पहुंचेगी। पटना के जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह 7.55 पर मलेशिया की टीम पहुंचेगी। रात 10 बजे एयरपोर्ट पर जापान के खिलाड़ी पहुंचेंगे। पटना से सीधे खिलाड़ी राजगीर के लिए रवाना होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।