Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Rugby Under-20: भारत को हराकर फाइनल में पहुंचा चीन, कजाकिस्तान ने UAE को दी पटखनी

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 06:29 PM (IST)

    राजगीर में बिहार स्पोर्ट्स एकेडमी में एशिया रग्बी अंडर-20 सेवन्स चैंपियनशिप के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले गए। महिला वर्ग में चीन ने भारत को हराकर फाइनल में जगह बनाई। कजाकिस्तान ने यूएई को हराया। पुरुष वर्ग में मलेशिया और चीन के बीच तीसरे-चौथे स्थान के लिए रोमांचक मुकाबला हुआ जिसमें टीमों ने जीतने के लिए कड़ी मेहनत की। दर्शकों ने खेल का आनंद लिया।

    Hero Image
    भारत को हराकर फाइनल में पहुंचा चीन

    जागरण संवाददाता, राजगीर। बिहार स्पोर्ट्स एकेडमी एंड कॉम्प्लेक्स कैंपस स्थित रग्बी ग्राउंड पर रविवार को एशिया रग्बी अंडर-20 सेवन्स चैंपियनशिप के सेमीफाइनल और फाइनल राउंड के मुकाबले खेले गए। दिनभर चले इन मैचों में महिला और पुरुष वर्ग की टीमों ने जबरदस्त खेल कौशल और संघर्ष का परिचय दिया, जिससे दर्शक दीर्घा में मौजूद खेलप्रेमी रोमांच से झूम उठे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला वर्ग के फर्स्ट क्वार्टर मुकाबले में चीन ने भारत को 07-28 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं पांचवें और छठे स्थान के लिए खेले गए सेकंड क्वार्टर मुकाबले में कजाकिस्तान ने यूएई को 14-07 से पराजित किया।

    पुरुष वर्ग में तृतीय-चतुर्थ पोजीशन के लिए मलेशिया और चीन के बीच जोरदार टक्कर जारी रही, जिसमें दोनों टीमें जीत के लिए जी-जान से संघर्ष करती दिखीं।

    बता दें कि बिहार की खेल राजधानी बनते ही राजगीर में शुक्रवार को एशियन रग्बी अंडर-20 सेवन्स चैंपियनशिप का रंगारंग शुभारंभ हुआ था। राजगीर खेल परिसर में आयोजित भव्य उद्घाटन समारोह में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का उद्घाटन किया था।

    ये टीमें ले रहीं भाग

    इस टूर्नामेंट में भारत, चीन, हांगकांग, संयुक्त अरब अमीरात, कजाखस्तान, उज्बेकिस्तान, श्रीलंका, मलेशिया और नेपाल से कुल 16 महिला व पुरुष टीमें भाग ले रही हैं। इसमें 192 खिलाड़ी, 32 कोच, और 50 तकनीकी पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं।

    विश्वस्तरीय खेल परिसर बना आयोजन का केंद्र

    राजगीर का खेल परिसर आज देश के अत्याधुनिक स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर का परिचायक बन चुका है। 45,000 दर्शकों की क्षमता वाले मुख्य स्टेडियम के साथ यहां इनडोर हॉल, एथलेटिक्स ट्रैक, स्विमिंग पूल, हॉकी, फुटबॉल, टेनिस व बैडमिंटन जैसे खेलों की अंतरराष्ट्रीय मानकों वाली सुविधाएं उपलब्ध हैं।