Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: इस बड़ी पार्टी के कद्दावर नेता की जदयू में एंट्री, पूर्व कुलपति भी नीतीश कुमार के साथ

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 08:16 PM (IST)

    जन अधिकार पार्टी (जाप) के युवा प्रदेश अध्यक्ष बबन यादव और बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. सुरेंद्रनाथ सिन्हा ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की। जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक मिलन समारोह में प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने उन्हें पार्टी में शामिल किया। इस अवसर पर कई पंचायत प्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी जदयू की सदस्यता ली।

    Hero Image
    जाप की युवा इकाई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बबन यादव पूर्व कुलपति डा. सुरेंद्रनाथ सिन्हा जदयू में हुए शामिल

    राज्य ब्यूरो, पटना। जन अधिकार पार्टी (जाप) की युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष बबन यादव और बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. सुरेंद्रनाथ सिन्हा ने मंगलवार को जदयू की सदस्यता ग्रहण की।

    जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने इन्हें जदयू की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर कई पंचायत प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में जदयू की सदस्यता ली।

    जदयू की अतिपिछड़ा जनसंवाद यात्रा रवाना, सभी विधानसभा क्षेत्रों में बूथ स्तर तक जाएगी

    जदयू की अतिपिछड़ा जनसंवाद यात्रा मंगलवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय से रवाना की गई। जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा व प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने जनसंवाद यात्रा को हरी झंडी दिखायी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अतिपिछड़ा जनसंलाद यात्रा के बारे में बताया गया कि यह सभी विधानसभा क्षेत्रों में बूथ स्तर तक जाएगी। नीतीश कुमार के कार्यकाल में अतिपिछड़ा समाज को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए कार्यों की जानकारी लोगों को इस यात्रा के माध्यम से दी जाएगी।

    यात्रा की रवानगी के अवसर पर लोकसभा में जदयू संसदीय दल के नेता दिलेश्वर कामत,मंत्री मदन सहनी, शीला मंडल, विधानपरिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता सह कोषाध्यक्ष ललन कुमार सर्राफ, मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, पूर्व सांसद सह अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह, प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी, सतीश कुमार, रूदल राय, डॉ. भारती मेहता एवं अंजुम आरा सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

    बिहार के विकास में केंद्र से मिल रहा पूरा सहयोग : नीतीश

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि बिहार के विकास में केंद्र से मिल रहा पूरा सहयोग। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड के आरंभ के मौके पर मुख्यमंत्री ने यह बात कही। प्रधानमंत्री ने 105 करोड़ रुपये की राशि का जीविका निधि में ट्रांसफर किया।

    मुख्यमंत्री ने केंद्र से बिहार को मिल रही मदद की सहायता की चर्चा के क्रम में कहा कि जुलाई, 2024 के बजट में बिहार को विशेष आर्थिक सहायता के रूप में सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य, पर्यटन, बाढ़ नियंत्रण के लिए बड़ी राशि देने की घोषणा की गR। फरवरी, 2025 के बजट में बिहार में मखाना बोर्ड, एयरपोर्ट की स्थापना, पश्चिमी कोसी नहर के लिए वित्तीय सहायता आदि की घोषणा की गई है।

    यह भी पढ़ें- Bihar: कुर्सी पर कौन बैठेगा? तेज प्रताप ने मंच से कर दिया एलान; बोले- मैं तो नीचे बैठकर काम करूंगा

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: जदयू-भाजपा को एक साथ लगा बड़ा झटका, 3 कद्दावर नेताओं ने थामा लालू का लालटेन

    comedy show banner