Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bank FD Interest Rates 2025: इन बैंकों ने घटाया एफडी पर ब्याज, सोच-समझकर जमा करें राशि

    Updated: Mon, 14 Apr 2025 07:40 PM (IST)

    भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में कमी की है। बैंक ऑफ इंडिया ने 7.3% ब्याज वाली 400 दिनों की FD योजना बंद कर दी है। पीएनबी एचडीएफसी एक्सिस और एसबीआई ने भी ब्याज दरों में बदलाव किए हैं। वरिष्ठ नागरिकों को भी कम ब्याज मिलेगा। एफडी में निवेश करते समय सावधानी बरतें।

    Hero Image
    बैंकों ने घटाया एफडी पर ब्याज, सोच-समझकर जमा करें राशि

    नलिनी रंजन, पटना। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से किए गए रेपो रेट में 25 बेसिक प्वाइंट की कटौती का असर अब दिखने लगा है। इसके कारण विभिन्न बैंकों ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट या वार्षिक जमा योजना की ब्याज दरों (Bank FD Interest Rates 2025) में कटौती की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसका बड़ा असर दिख रहा है कि बैंक ऑफ इंडिया की ओर से 7.3 प्रतिशत सबसे अधिक ब्याज दर की 400 दिनी फिक्स्ड डिपॉजिट योजना को बंद कर दिया है।

    ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. कुमार अरविंद ने बताया कि आरबीआई की ओर से रेपो रेट में कमी से आमजनों के जमा योजना पर जहां कम ब्याज मिलेगा। वहीं, ऋणधारकों को भी कम ब्याज लगने से उनका ईएमआई की राशि में भी कमी आएगी।

    उन्होंने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक ने सात दिनों से लेकर 10 वर्षों तक की जमा योजनाओं पर साढ़े तीन प्रतिशत से 7.10 प्रतिशत तक ब्याज दे रही थी, सीनियर सीटीजन को चार प्रतिशत से 7.60 प्रतिशत तक ब्याज दे रही थी। पीएनबी ने भी 10 अप्रैल से ब्याज दर में बदलाव किया है।

    एचडीएफसी बैंक ने भी की ब्याज दर में कमी

    एचडीएफसी बैंक भी बचत खाता पर 0.25 प्रतिशत ब्याज की कमी की है। यह दर 12 अप्रैल से लागू की गई है। इसके अतिरिक्त फिक्स्ड डिपाजिट पर भी ब्याज दर घटाया है। एक्सिस बैंक की ओर से 11 अप्रैल से लागू किए गए नए ब्याज दर के अनुसार, कुछ बदलाव किए गए हैं। जिसे ग्राहक उसके वेबसाइट से भी देख सकते हे।

    SBI ने भी ब्याज दर में कटौती

    भारतीय स्टेट बैंक ने भी 15 अप्रैल से अपने बचत खाता एवं फिक्स्ड डिपाजिट पर ब्याज दर में बदलाव करने की घोषणा की है। इसके तहत एसबीआई अब सात दिन से लेकर 10 वर्षों तक की जमा योजना पर साढ़े तीन प्रतिशत से 6.90 प्रतिशत ब्याज देगा।

    सीनियर सीटीजन्स के लिए चार प्रतिशत से साढ़े सात प्रतिशत ब्याज मिलेगा। एक से दो वर्ष के एफडी पर 7.30 प्रतिशत ब्याज से घटा कर 7.20 प्रतिशत एवं दो से तीन वर्ष के एफडी पर साढ़े सात प्रतिशत से घटाकर 7.40 प्रतिशत ब्याज दर किया गया है।

    ये भी पढ़ें- Cibil Score improvement: खराब हो गया है सिबिल स्कोर? इन तरीकों से करें सुधार

    ये भी पढ़ें- होम लोन की EMI करना चाहते हैं कम? अपनाएं ये 5 तरीके; देखें पूरी डिटेल्स