Patna Crime News: पटना में बैंक मैनेजर का शव कुएं में मिला, परिजन का आरोप- हत्या हुई
कंकड़बाग निवासी निजी बीमा कंपनी के शाखा प्रबंधक अभिषेक वरुण संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गए थे। मंगलवार को उनका शव मिला है।मैनेजर का शव बेउर इलाके में एक कुंए में मिला है। शव मिलने के बाद परिजन उनके हत्या की आशंका जता रही है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

जागरण संवाददाता, पटना। कंकड़बाग थाना क्षेत्र से दो दिनों से संदिग्ध परिस्थिति में स्कूटी के साथ लापता आइसीआइसीआइ लोम्बार्ड के ब्रांच मैनेजर अभिषेक वरुण का शव बेउर के बेतौरा रोड स्थित कुएं से बरामद किया गया। कुएं में शव के साथ स्कूटी, उनका मोबाइल, जेब में पर्स और पहले हुए आभूषण भी मिले। कुएं से कुछ दूर अभिषेक का चप्पल भी मिला है।
कंकड़बाग थाना पुलिस मोबाइल लोकेशन पता कर बेउर में उनकी तलाश कर रही थी। साथ ही अभिषेक के मौसेरे ससुर भी खोजबीन में जुटे थे। वह खोजते खोजते कुएं तक पहुंच गए। कुंए में अभिषेक का शव देख दंग रह गए। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। कंकड़बाग, बेउर व फुलवारीशरीफ थाना पुलिस के साथ ही एसएसपी, सिटी एसपी, डीएसपी सदर और फुलवारी शरीफ भी मौके पर पहुंच गए। श्वान दस्ता और एफएसएल की टीम को बुलाया गया। इसके बाद स्कूटी और शव को बाहर निकाला।
मौके पर मैनेजर की पत्नी, पिता, सास एवं अन्य स्वजन भी पहुंचे। एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा शिकायत मिलने के बाद पुलिस उनकी तलाश में जुट गई। सीसीटीवी फुटेज में वह स्कूटी से अकेले जाते दिखे थे। स्कूटी लेकर लड़खड़ा रहे थे। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वह नशे में थे। उन्होंने परिवार को आखिरी काल किया था। उन्होंने तब बताया था कि उनका एक्सीडेंट हो गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। प्रथमदृष्टया यह दुर्घटना प्रतीत हो रहा है। पुलिस अन्य बिन्दुओं पर भी छानबीन रही है।
पत्नी और बेटी के साथ पार्टी में गए थे अभिषेक कंकड़बाग निवासी अभिषेक 13 जुलाई की रात मलाहीपकड़ी स्थित गणपति उत्सव हाल में एक पार्टी में पत्नी और बेटी के साथ शामिल हुए थे। रात करीब दस बजे पत्नी और बच्चे को घर भेज दिया। एक दोस्त के यहां जाने की बात वह खुद रूक गए। आधी रात के बाद उन्होंने स्वजन को फोन कर बताया कि उनका एक्सीडेंट हो गया। इसके बाद उनका मोबाइल स्विच आफ हो गया। स्वजनों ने अपने स्तर से आसपास के अस्पतालों में खोजबीन किए। फिर कंकड़बाग थाना पुलिस को उनके लापता होने की सूचना दी गई। पुलिस तकनीकी जांच में जुट गई।
अभिषेक के मोबाइल नंबर का आखिरी लोकेशन बेउर रोड के हसनपुर बधार में मिला। पुलिस की दूसरी टीम उत्सव हाल के बाहर से बेउर के बीच सीसीटीवी फुटेज देखने लगी। एक जगह फुटेज में दिखा कि अभिषेक स्कूटी लेकर लड़खड़ा रहे हैं और उसी मार्ग से आगे बढ़ रहे हैं। लोकेशन पर पुलिस के साथ अभिषक के स्वजन भी खोजबीन में जुट गए। अभिषेक के मौसेरे ससुर ने इस मार्ग पर कुछ दूरी चप्पल देख बधार की ओर गये। वहीं पर कुएं में झांक कर देखे तो उसमें अभिषेक का शव और स्कूटी था।
सास और पिता बोले, बेटे की हुई हत्या, मारकर यहां फेंक दिया जिस कुएं से अभिषेक का शव बरामद हुआ वह हसनपुरा गांव में है। कुआं बधार में है। काफी पुराना और गहरा है। कुआं सूखा है। शव को कुएं से बाहर निकालने के लिए गांव से दो मजदूरों को बुलाया गया था। कमर में रस्सी बांधकर उन्हें नीचे भेजा गया और फिर ट्रैक्टर की मदद से पहले स्कूटी, फिर शव को बाहर निकला। कुएं के पास ही स्वजन बेसुध पड़े थे। वह चिल्ला चिल्ला कर कह रहे थे कि उनके बेटा की हत्या कर शव को यहां फेंक दिया गया है।
अभिषक के पिता वरूण मोहन कुंआ के पास बैठे रो रहे थे। उन्होंने बताया कि उनके दो पुत्र में अभिषेक छोटा था। मेरा होनेहार बेटा था। वह पार्टी में था। किसी दोस्त ने फोन कर बुलाया और उसकी हत्या कर शव को यहां लाकर फेंक दिया है। पिता ने सवाल किया कि मेरा बेटा यहां कैसे पहुंचा? वह यहां पहुंच ही नहीं सकता। किसी ने उसकी हत्या कर शव और स्कूटी को यहां लाकर फेंक दिया है। अभिषेक की सास भी पहुंची थी। वह कुंआ के पास जाने की जिद करने लगी। वह पुलिस को दोषी बता रही थी।
बेटी रात से नहीं खाया खाना पत्नी सुप्रिया भी रिश्तेदार के साथ मौके पर पहुंच गई। कुएं के पास ही बैठी थी। उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि क्या से क्या हो गया? बहन सुप्रिया को संभालने में लगी थी। पांच वर्षीय बेटी आवया संत जोसफ में पढ़ाई करती है। वह घर पर थी। उसने रात से खाना नहीं खाया है। वह पापा को खोज रही है। पापा के हाथ से ही वह खाना खाती थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।