अल्पसंख्यक स्कूलों को बिहार बोर्ड से मिलेगा OFSS का लाभ, नोटिफिकेशन जारी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अल्पसंख्यक संस्थानों को ओएफएसएस का लाभ देने का निर्णय लिया है। बोर्ड ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। आयोग से अल्पसंख्य ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान आयोग, नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त अल्पसंख्यक संस्थानों को ओएफएसएस (ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फार स्टूडेंट्स) का लाभ देने का निर्णय लिया है। परीक्षा समिति ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार आयोग से अल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा प्राप्त वैसे माध्यमिक या उच्च माध्यमिक विद्यालय, जिन्हें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंट रस्तरीय कोड आवंटित किया गया है, वे ओएफएसएस पोर्टल पर नामांकित छात्र-छात्राओं की सूची अपलोड कर सकेंगे। इसके तहत ऐसे विद्यालय स्वतंत्र रूप से उच्च माध्यमिक स्तर पर नामांकन लेने के लिए अधिकृत होंगे।
अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया गया है कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान आयोग से मान्यता प्राप्त वैसे विद्यालय, जिन्हें अभी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से इंटर स्तरीय संबद्धता या मान्यता नहीं मिली है, उन्हें समिति की संबद्धता विनियमावली 2011 (संशोधित) के परिशिष्ट-II, कंडिका-3 के तहत निर्धारित शैक्षणिक मानकों, शिक्षकों की योग्यता व नामांकन से जुड़ी कानूनी शर्तों को पूरा करना होगा।
इसके अलावा, इंटर स्तरीय संबद्धता व मान्यता प्राप्त करने के इच्छुक अल्पसंख्यक माध्यमिक या उच्च माध्यमिक विद्यालयों से आवेदन आमंत्रित किया गया है।
एक माह के अंदर जमा करना है आवेदन
आवेदकों को 25 बिंदुओं पर आधारित निर्धारित प्रपत्र में शुल्क सहित आवेदन जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से निदेशक (शैक्षणिक), बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से एक माह के भीतर जमा करना होगा।
परीक्षा समिति ने कहा है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से प्राप्त आवेदनों की समीक्षा के बाद योग्य पाए गए विद्यालयों को इंटर स्तरीय संबद्धता या मान्यता प्रदान करते हुए कोड आवंटित किया जाएगा। इसके बाद संबंधित विद्यालयों को अन्य मान्यता प्राप्त अल्पसंख्यक विद्यालयों की तरह ओएफएसएस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
बोर्ड ने कहा है कि इस निर्णय से राज्य के अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थानों में नामांकन प्रक्रिया पारदर्शी होगी तथा विद्यार्थियों को आनलाइन माध्यम से नामांकन में सुविधा मिलेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।