Bihar Politics: दिल्ली में राहुल-खरगे से क्यों मिले बिहार के नेता? पता चल गई अंदर की बात
राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के बाद बिहार कांग्रेस ने चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं। दिल्ली में मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के साथ हुई बैठक में नेताओं ने चुनावी रणनीति सीट बंटवारे और पार्टी के कैंपेन पर चर्चा की। राहुल गांधी ने अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने का सुझाव दिया जबकि अल्लावारू ने सम्मानजनक सीटों पर चुनाव लड़ने की उम्मीद जताई।

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के बाद कांग्रेस ने अब अपनी चुनावी तैयारियों में तेजी ला दी है। इसी कड़ी में मंगलवार को बिहार कांग्रेस के नेता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बुलावे पर दिल्ली पहुंचे।
जहां बिहार के नेताओं ने राष्ट्रीय नेतृत्व को बिहार में अपनी चुनावी तैयारियों, जिलों में चलाए जा रहे विभिन्न कैंपेन, महागठबंधन के साथ सीट बंटवारे को लेकर हुई बैठक के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बिहार से जो नेता बैठक में शामिल हुए उनमें प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावारू, किशनगंज सांसद मोहम्मद जावेद, पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव, विधायक दल के नेता शकील अहमद के अलावा कन्हैया व अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए। खरगे के आवास पर आयोजित बैठक करीब दो घ्ंाटे चली। जिसमें वोटर अधिकार यात्रा के असर की भी समीक्षा की गई।
पार्टी के अंदरखाने के सूत्रों ने बताया कि बैठक में सीट बंटवारे में पार्टी की रणनीति क्या होगी इस पर राहुल गांधी ने सुझाव दिए कि पार्टी को अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लडऩे को तैयार रहना चाहिए। हालांकि उन्होंने महागठबंधन के सहयोगी दलों से समन्वय बनाए रखने की भी बात कही।
बैठक समाप्त होने के बाद प्रभारी अल्लावारू ने मीडिया से संक्षिप्त बात की और कहा कि आज की बैठक में सीट विभाजन, पार्टी के कैंपेन, चुनाव के मुद्दों, चुनावी घोषणा पत्र को लेकर नेताओं ने आपसी विचार-विमर्श किया और सुझाव दिए।
एक सवाल पर उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे पर सहयोगी दलों के साथ लगातार बात हो रही है और उम्मीद है कि कांग्रेस सम्मान जनक सीटों पर मैदान में जाएगी। सीटों की घोषणा से जुड़े सवाल पर कहा कि कुछ चीजों का समय सीमा में नहीं बांधा जा सकता। सीटों पर सहमति बनने के बाद मीडिया को इसकी जानकारी विस्तार से दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।