तेजस्वी की यात्रा में अपशब्दों पर सम्राट चौधरी का तीखा प्रहार, कहा- माफी मांगो, वरना कानूनी कार्रवाई
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी पर राजद-कांग्रेस को संस्कारहीन बताया है। उन्होंने तेजस्वी से माफी मांगने की मांग की और ऐसा न करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। सम्राट ने कहा कि महागठबंधन अपराधियों से गठजोड़ कर जंगलराज की वापसी चाहता है।

राज्य ब्यूरो, पटना। राजद नेता तेजस्वी यादव के बिहार अधिकार यात्रा के दौरान महुआ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां को कहे अपशब्दों के लिए उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राजद-कांग्रेस को संस्कारहीन बताया है।
रविवार को प्रेस-वार्ता के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में सम्राट ने कहा कि तेजस्वी माफी मांगे, अन्यथा भाजपा कानूनी कार्रवाई का रुख करेगी। महागठबंधन के नेताओं की कारगुजारियों से बिहार शर्मसार है। लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री और उनकी मां के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी की गई।
लालू-तेजस्वी और राजद-कांग्रेस करें क्षमायाचना
उन्होंने आगे कहा पहले दरभंगा, फिर कांग्रेस के एक्स हैंडल और अब महुआ में। यह टिप्पणी उन लोगों ने की, जो अपराधियों से गठजोड़ कर जंगलराज की पुनर्वापसी चाह रहे। यह सब कुछ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके स्वजनों के इशारे पर हो रहा है।
सम्राट चौधरी ने चेतावनी देते हुए कहा कि मैं चेतावनी देता हूं कि लालू-तेजस्वी और राजद-कांग्रेस इसके लिए क्षमायाचना करें, अन्यथा भाजपा के वैशाली जिलाध्यक्ष को तेजस्वी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा जाएगा।
सम्राट ने कहा कि महागठबंधन के लोग जब सत्ता में नहीं हैं, तब ऐसी हरकत कर रहे। अगर सत्ता में आएंगे तो बिहार में जंगलराज स्थापित करके मानेंगे। जनता इसे भली-भांति समझ रही।
राजद ने किया पलटवार
राजद ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा है कि वह सिद्ध करे कि प्रधानमंत्री के संबंध में अमर्यादित शब्दों के उपयोग से संबंधित वीडियो क्लिप का आडियो उसी समय का है, जब तेजस्वी यादव का संबोधन हो रहा था, अन्यथा सार्वजनिक रूप से माफी मांगे।
राजद की बिहार इकाई के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव और प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बयान जारी कर कहा है कि यदि वह तेजस्वी की जनसभा के समय का वीडियो क्लिप है, तो फिर तेजस्वी की आवाज कहां गुम हो गई, जबकि वे माइक पर बोल रहे थे।
चित्तरंजन ने कहा कि भारतीय संस्कार और संस्कृति का रक्षक होने का मिथ्या दावा करने वाली भाजपा इतना नीचे गिर जाएगी, इसकी कल्पना नहीं थी। अपने राजनीतिक लाभ के लिए भाजपा को मां-बहन जैसे पवित्र शब्दों का भी उपयोग गाली-गलौज की भाषा में करने से परहेज नहीं।
राजद का संस्कार ऐसा नहीं है कि वह किसी के भी प्रति अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करे। भाजपा का राजनीतिक आधार ही झूठ और प्रपंच पर टिका है। शक्ति ने कहा कि भाजपा चाहे जितना भी प्रयास कर ले, राजद उसे मूल मुद्दों से दाएं-बाएं नहीं होने देगा।
बिहार का मुद्दा नौकरी-रोजगार, पलायन-प्रवासन, शिक्षा-स्वास्थ्य आदि है। चूंकि भाजपा इन मुद्दों पर उत्तर देने की स्थिति में नहीं, इसीलिए वीडियो से छेड़छाड़ कर नया बखेड़ा खड़ा करने का प्रयास कर रही। सरकार उस वीडियो की जांच कराए और दोषी को सजा दे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।