Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार चुनाव के पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान से नीतीश कुमार गदगद, बोले- मतदाताओं ने जिम्मेदारी निभाई

    Updated: Fri, 07 Nov 2025 12:35 PM (IST)

    Bihar election 2025 बिहार में पहले चरण के मतदान के बाद, नीतीश कुमार ने बिहार को विकसित राज्य बनाने का संकल्प लिया है। वे शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे और रोजगार सृजन पर ध्यान केंद्रित करेंगे। कृषि विकास और किसानों की आय बढ़ाने पर भी सरकार का जोर रहेगा।

    Hero Image

    बिहार को देश के सबसे ज्यादा विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल करना मुख्य काम

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Election 2025: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा कि अब समय है बिहार को देश के सबसे ज्यादा विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल करने का। उन्होंने पहले चरण के चुनाव में रिकॉर्ड मतदान के लिए जनता का धन्यवाद भी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि पिछले वर्षों में बिहार ने अभूतपूर्व प्रगति की है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान केवल हमारा अधिकार नहीं, बल्कि दायित्व भी है।

    बिहार के लोगों से उनका आग्रह है कि दूसरे चरण के मतदान में भी पहले चरण की तरह वही उत्साह और सक्रियता दिखाई जाए, ताकि राज्य का विकास और गति पकड़े।

    सबका सम्मान, सबका विकास

    नीतीश कुमार ने कहा, “सबका सम्मान हो, सबका विकास हो। यही हमारा उद्देश्य है। सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।”

    उन्होंने लोगों से यह भी आग्रह किया कि आगामी 11 नवंबर को दूसरे चरण के मतदान में भाग लेकर बिहार के विकास में योगदान दें।

    बता दें कि राज्य में वोटिंग के दौरान चुनावी माहौल सकारात्मक दिशा दिखाई दिया। लोगों ने घरों से बाहर निकलकर लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई, साथ ही औरों को प्रेरणा भी दी।

    मतदाताओं का जोश बना रहे: नीतीश

    नीतीश कुमार ने पहले चरण के मतदान में भारी उत्साह और रिकॉर्ड भागीदारी की सराहना की और उम्मीद जताई कि अगले चरण में भी मतदाता इसी जोश के साथ मतदान करेंगे।

    राज्य सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य, अवसंरचना और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।