Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार चुनाव में केंद्र सरकार पर लागू होगी आदर्श आचार संहिता, आयोग का सख्त निर्देश

    Updated: Wed, 08 Oct 2025 04:20 PM (IST)

    चुनाव आयोग ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के प्रावधान केंद्र सरकार पर भी लागू होंगे। आयोग ने नागरिकों की निजता का सम्मान करने और निजी आवासों के बाहर प्रदर्शन न करने के निर्देश दिए हैं। सरकारी संपत्ति से विरूपण हटाने और सरकारी वाहनों के दुरुपयोग पर रोक लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

    Hero Image
    बिहार चुनाव में केंद्र सरकार पर लागू होगी आदर्श आचार संहिता

    डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने बुधवार को कहा कि बिहार से संबंधित घोषणाओं और नीतिगत निर्णयों के संबंध में आदर्श आचार संहिता के प्रावधान केंद्र सरकार पर भी लागू होते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव आयोग (ईसी) द्वारा सोमवार को बिहार विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा के तुरंत बाद राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई। चुनाव 6 और 11 नवंबर को होंगे और मतगणना 14 नवंबर को होगी।

    चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा, "बिहार के लिए घोषणाओं/नीतिगत निर्णयों के संबंध में आदर्श आचार संहिता केंद्र सरकार पर भी लागू होगी।"

    नागरिकों की निजता का सम्मान

    चुनाव आयोग ने यह भी कहा कि नागरिकों की निजता का सम्मान किया जाना चाहिए और निजी आवासों के बाहर कोई प्रदर्शन या धरना नहीं दिया जाना चाहिए। भूमि, भवन या दीवारों का उपयोग मालिक की सहमति के बिना झंडे, बैनर या पोस्टर लगाने के लिए नहीं किया जाएगा।

    चुनाव आयोग ने बिहार के मुख्य सचिव को सरकारी, सार्वजनिक और निजी संपत्ति से विरूपण हटाने, किसी भी राजनीतिक दल, उम्मीदवार या चुनाव से जुड़े किसी अन्य व्यक्ति द्वारा सरकारी वाहन या सरकारी आवास का दुरुपयोग करने, तथा सरकारी खजाने की लागत से विज्ञापन जारी करने पर प्रतिबंध लगाने के संबंध में भी निर्देश जारी किए हैं।

    इनपुट पीटीआई के साथ