Bihar Election 2025 Live Update: ‘गठबंधन में आंतरिक संघर्ष’, बिहार चुनाव सीट बंटवारे पर जेएमएम नेता का बड़ा बयान
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए AIMIM ने 25 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में सीमांचल क्षेत्र के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी गई है। AIMIM का लक्ष्य सीमांचल में अपनी पकड़ मजबूत करना है। पार्टी बिहार में अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रही है और 2020 के चुनाव में उसे कुछ सफलता भी मिली थी।

गिरिराज का इस्लाम पर फिर तंज
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच पहले चरण के नामांकन पत्र की स्क्रूटनी पूरी प्रक्रिया पूरी हो गई है। भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर अपलोड की गई सूची के अनुसार पहले चरण में कुल 467 नामांकन करने वाले प्रत्याशियों का नामांकन पत्र रद कर दिया गया है। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी ने पांच नेताओं को टिकट दिया है, जिसके साथ ही अब तक कांग्रेस द्वारा घोषित उम्मीदवारों की कुल संख्या 53 हो गई है।
हमारे पास कोई और विकल्प नहीं: जेएमएम नेता मनोज पांडे
बिहार में जेएमएम के 6 सीटों पर चुनाव लड़ने पर जेएमएम नेता मनोज पांडे ने कहा, "... गठबंधन से सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिलने के बाद हमारे पास कोई और विकल्प नहीं बचा था... हमारी पार्टी इंडिया गठबंधन को मजबूत कर सकती थी, लेकिन हमें किनारे कर दिया गया... गठबंधन में आंतरिक संघर्ष हैं..."
इस्लाम में मुफ्त खाना हराम: गिरिराज सिंह
अरवल में कल दिए अपने बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "...कुछ लोग कहते हैं कि उनके धर्म में 'हराम' खाना गलत है। इस्लाम कहता है कि मुफ्त खाना 'हराम' है। क्या वे 5 किलो राशन नहीं ले रहे हैं? क्या हिंदुओं और मुसलमानों दोनों को प्रधानमंत्री आवास नहीं मिला? क्या हिंदुओं और मुसलमानों दोनों को शौचालय नहीं मिले? क्या नल-जल योजना, गैस सिलेंडर या 5 किलो राशन में हिंदुओं और मुसलमानों के बीच कोई भेदभाव था?..."
बिहार में पीएम मोदी का चुनावी शंखनाद
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि , "बिहार चुनाव के लिए पीएम मोदी का चुनाव प्रचार 24 अक्टूबर को समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम से शुरू होगा। वह जननायक कर्पूरी ठाकुर के आवास पर भी जाएंगे और भारत रत्न को श्रद्धांजलि देने के बाद अपनी रैली शुरू करेंगे। पीएम मोदी 24, 30 अक्टूबर और फिर 2, 3, 6, 7 नवंबर को चुनाव प्रचार करेंगे।"
कुर्ता फाड़कर रोने लगा राजद नेता
राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के आवास के बाहर पूर्व राजद उम्मीदवार मदन शाह रो पड़े। उन्होंने कहा, "लालू प्रसाद यादव ने मुझे 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के लिए टिकट देने का वादा किया था... राजद नेता संजय यादव ने 2.7 करोड़ मांगे थे, और जब मैंने देने से इनकार कर दिया, तो पार्टी का टिकट किसी और को दे दिया गया।"
AIMIM ने जारी की 25 उम्मीदवारों की सूची
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने 25 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। 243 सीटों वाली विधानसभा के लिए मतदान 6 नवंबर और 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी। एक्स पर एक पोस्ट में, एआईएमआईएम ने लिखा, "बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एआईएमआईएम उम्मीदवारों के नाम कुछ इस प्रकार हैं। इंशाअल्लाह, हम बिहार के सबसे उत्पीड़ित लोगों की आवाज़ बनने की उम्मीद करते हैं। यह सूची एआईएमआईएम बिहार इकाई द्वारा तैयार की गई है, और इस संबंध में पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व से भी परामर्श किया गया है।"