Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Election 2025: राजद के संभावित प्रत्याशियों की लिस्ट आई सामने, इन नामों पर चल रही है चर्चा

    By vikash chandra pandayEdited By: Krishna Bahadur Singh Parihar
    Updated: Sat, 11 Oct 2025 04:01 PM (IST)

    बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के नामांकन शुरू हो गए हैं, परन्तु महागठबंधन में सीट शेयरिंग का एलान अभी बाकी है। राजद के संभावित उम्मीदवारों की एक सूची सामने आई है, जिसमें 44 नाम हैं। इस लिस्ट में कई प्रमुख नेताओं के नाम शामिल हैं, जिन पर पार्टी विचार कर रही है, हालांकि अंतिम घोषणा का इंतजार है।

    Hero Image

    विकाश चंद्र पांडेय, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का नामांकन शुरू हो गया है। वहीं दूसरी ओर दोनों ही गठबंधनों में सीट शेयरिंग का एलान अभी बाकी है। इस बीच राजद के संभावित प्रत्याशियों की लिस्ट सामने आई है, जिसमें 44 प्रत्याशियों का नाम है। हालांकि इस पर अभी फाइनल एलान अभी बाकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    विधानसभा सीट संभावित प्रत्याशी
    मुंगेर अविनाश कुमार विद्यार्थी
    महिषी गौतम कृष्णा
    झाझा राजेंद्र प्रसाद
    उजियारपुर आलोक कुमार मेहता
    मोरवा रणविजय साहू
    समस्तीपुर अख्तरुल इस्लाम शाहीन
    महुआ मुकेश रौशन
    धोरैया भूदेव चौधरी
    शेखपुरा विजय कुमार
    संदेश किरण देवी
    शाहपुर राहुल तिवारी
    ब्रह्मपुर शंभूनाथ यादव
    दिनारा विजय कुमार मंडल
    नोखा अनीता देवी
    डेहरी फतेह बहादुर कुशवाहा
    मखदूमपुर सतीश कुमार
    ओबरा ऋषि कुमार
    रफीगंज मोहम्मद निहालुद्दीन
    सिमरी बख्तियारपुर यूसुफ सलाउद्दीन
    मधेपुरा चंद्रशेखर यादव
    जोकीहाट शाहनवाज आलम
    लौकहा भरत भूषण मंडल
    बहादुरगंज मुजाहिद आलम
    बाजपट्टी मुकेश कुमार यादव
    राघोपुर तेजस्वी यादव
    नरकटिया शमीम अहमद
    मनेर भाई वीरेंद्र
    हिलसा शक्ति यादव
    फतुहा रामानंद यादव
    एकमा श्रीकांत यादव
    सिवान अवध बिहारी चौधरी
    रघुनाथपुर ओसामा सहाब
    कांटी इसराइल मंसूरी
    दरभंगा ग्रामीण ललित यादव
    बोधगया कुमार सर्वजीत
    इमामगंज उदय नारायण चौधरी
    जमुई विजय प्रकाश
    गोह भीम सिंह
    हायाघाट भोला यादव
    मोहिउद्दीन नगर एज्या यादव
    चकाई सावित्री देवी
    सुरसंड सैयद अबू दोजाना
    पातेपुर शिवचंद्र राम
    मढ़ौरा जितेंद्र कुमार राय