Bihar Election Live Update: 'आतंकवादियों को बिरयानी खिलाई जाती थी', अमित शाह ने कांग्रेस पर बोला हमला
Bihar chunav 2025 Live Update: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सभी पार्टियां वोटिंग से पहले अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगी हुई हैं। आज गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और पूर्व सीएम अखिलेश यादव की रैली है। इसके अलावा सभी पार्टियों के तमाम बड़े नेता बिहार में मौजूद हैं।

योगी आदित्यनाथ। फाइल फोटो
डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar vidhan Sabha chunav Live Update: बिहार विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियों का प्रचार अभियान चरम पर है। पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को है, जिसके चलते सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगी हुई हैं। बिहार में आज गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और पूर्व सीएम अखिलेश यादव की रैलियां है। इनके अलावा सभी पार्टियों के तमाम बड़े नेता बिहार में मौजूद हैं। सभी अपनी-अपनी पार्टी की जीत का दावा कर रहे हैं और एक-दूसरे के खिलाफ हमलावर हैं। इस लाइव ब्लॉग में हम बिहार चुनाव से जुड़ी पल-पल की जानकारी आपको दे रहे हैं, तो अपडेट के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ...
Bihar Election: 'आतंकवादियों को बिरयानी खिलाई जाती थी', अमित शाह ने कांग्रेस पर बोला हमला
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "11 साल के अंदर, पीएम मोदी ने आतंकवाद को खत्म करने के लिए कई कदम उठाए। पहले कांग्रेस सत्ता में थी और हर दूसरे दिन आतंकवादी हमले होते थे, लेकिन कभी भी सख्त कार्रवाई नहीं की गई। आतंकवादियों को बिरयानी खिलाई जाती थी। जब पीएम मोदी सत्ता में आए, चाहे वह उरी हो, पुलवामा हो, पहलगाम हो, सर्जिकल स्ट्राइक, एयरस्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को खत्म किया गया। पीएम मोदी ने इस देश को सुरक्षित किया। उन्होंने इस देश को समृद्ध बनाया। राहुल गांधी छठ मैया का अपमान करते हैं। क्या ऐसा करना चाहिए? राहुल गांधी, आप पीएम मोदी का जितना चाहें उतना अपमान कर सकते हैं, हमें कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन आपने छठ मैया का अपमान किया है, बिहार के लोग इसे हमेशा याद रखेंगे।"
#WATCH | #BiharElection2025 | In Sitamarhi, Union HM Amit Shah says, "Within 11 years, PM Modi took several steps towards finishing terrorism. Earlier, Congress was in power and there used to be terrorist attacks every other day. But strict action was never taken. Terrorists were… pic.twitter.com/Aczutyg9I4
— ANI (@ANI) November 3, 2025
Bihar Election Live: कांग्रेस वालों ने राजद की लुटिया डुबाने की सुपारी ले ली है: PM मोदी
PM नरेंद्र मोदी कहते हैं, "ये RJD और कांग्रेस के लोग पूरी दुनिया घूमते हैं। हम सोशल मीडिया पर इसके बारे में पढ़ते हैं और शर्म महसूस करते हैं, लेकिन उन्हें राम मंदिर जाने का समय नहीं मिलता। वहां निषाद राज का मंदिर बना हुआ है। अयोध्या में भगवान वाल्मीकि का भी मंदिर है। अयोध्या में शबरी माता का भी मंदिर है। अगर आपको राम से दिक्कत है, तो कम से कम निषाद राज के चरणों में ही सिर झुका लो। इसमें शर्म किस बात की है? वे नहीं जाएंगे। वे पूरी दुनिया घूमेंगे। कांग्रेस का शाही परिवार, RJD का शाही परिवार, दुनिया भर के त्योहार मनाते हैं और विदेशी त्योहारों का मजा लेते हैं, लेकिन जब छठ पूजा की बात आती है, तो ये लोग क्या कहते हैं? वे कहते हैं कि ये सब लोग बस नाटक कर रहे हैं।"
#WATCH | Saharsa, Bihar: PM Narendra Modi says, "These RJD and Congress people travel all over the world. We read about it on social media and feel ashamed, but they don't find time to visit the Ram Temple. There's a temple built there for the Nishad Raj. There's also a temple… pic.twitter.com/J65xH33GC7
— ANI (@ANI) November 3, 2025
10 साल में यूनिवर्सिटी के लिए 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट दिया: PM मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोग बिहार के लोगों से कह रहे हैं कि जब दिल्ली में उनकी सरकार बनेगी, तो बिहार में नालंदा जैसी यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी। जब कांग्रेस और RJD की सरकारें 10 साल तक केंद्र में थीं, तब भी उन्होंने कहा था कि वे नालंदा में एक यूनिवर्सिटी बनाएंगे। उन्होंने यूनिवर्सिटी के लिए सिर्फ 20 करोड़ रुपये दिए और फिर भूल गए। 20 करोड़ रुपये में तो गांव में एक स्कूल भी नहीं बन सकता। जब आपने मुझे 2014 में आपकी सेवा करने का मौका दिया, जब हमारी सरकार सत्ता में आई, तो हमने नालंदा की शान वापस लाने के लिए एक अभियान शुरू किया। हमने पूरे दिल और मेहनत से 10 साल में यूनिवर्सिटी के लिए 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट दिया। आज, हमने नालंदा यूनिवर्सिटी के लिए एक शानदार कैंपस बनाया है। आज, मैं गर्व से कहता हूं कि नालंदा यूनिवर्सिटी में 21 से ज्यादा देशों के छात्र पढ़ रहे हैं।
#WATCH | Saharsa, Bihar: PM Narendra Modi says, "Congress people are telling the people of Bihar that when their government will be formed in Delhi, a university like Nalanda will be built in Bihar. When the Congress and RJD governments were in power at the centre for 10 years,… pic.twitter.com/r7nqv1yehp
— ANI (@ANI) November 3, 2025
Bihar Chunav Live: कांग्रेस और RJD को सिर्फ घुसपैठियों से लगाव है: PM मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि चाहे कांग्रेस हो या RJD, ये सिर्फ घुसपैठियों से जुड़े हुए हैं। ये लोग घुसपैठियों को बचाने के लिए पॉलिटिकल टूर करते हैं। मुझे बताइए, बिहार का भविष्य आप तय करेंगे या घुसपैठिये तय करेंगे? ये घुसपैठिये आपकी प्रॉपर्टी पर कब्जा कर रहे हैं, आपके रिसोर्स पर अपना दावा कर रहे हैं। बिहार को घुसपैठियों से बचाने की जरूरत है। हम इन घुसपैठियों को हटाने का काम कर रहे हैं।
#WATCH | Saharsa, Bihar: PM Narendra Modi says, "Be it Congress or RJD, they are only attached to infiltrators. These people undertake political tours to protect infiltrators. Tell me, will you decide Bihar's future or will the infiltrators decide?... These infiltrators are… pic.twitter.com/tvjeafO14W
— ANI (@ANI) November 3, 2025
Bihar Election Live: हमारे रक्षक भी सुरक्षित नहीं थे, PM मोदी ने लालू यादव पर बोला हमला
PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि RJD और कांग्रेस की डिक्शनरी में कौन से शब्द, कौन से इमोशन हैं? RJD और कांग्रेस की डिक्शनरी 'कट्टा', क्रूरता, कड़वाहट, बुरे बर्ताव, खराब शासन और भ्रष्टाचार जैसे शब्दों से भरी हुई है। ये सब उन्होंने जंगल राज के स्कूल में सीखा है। आपके माता-पिता ने वह समय देखा है, जब हमारे रक्षक भी सुरक्षित नहीं थे। पुलिस वालों की जान भी खतरे में थी। मैं आपको यहीं सहरसा की एक घटना याद दिलाता हूं। सहरसा के हमारे बहादुर DSP, सत्यपाल सिंह, जंगल राज के लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे। यह बात पटना में RJD के बॉस, जंगल राज के समर्थकों को पसंद नहीं आई। जंगल राज में सबकी जान खतरे में थी। हर ऑफिसर, हर कॉन्ट्रैक्टर, हर बिजनेसमैन डर के साए में जीता था। नतीजतन, यहां विकास रुक गया था। नीतीश कुमार की सरकार ने जंगल राज खत्म कर दिया है और बिहार को सुशासन वाला राज्य बना दिया है।
#WATCH | Saharsa, Bihar: PM Narendra Modi says, "In the dictionary of RJD and Congress. What words, what emotions are there? The dictionary of RJD and Congress is filled with words like 'katta', cruelty, bitterness, bad manners, bad governance, and corruption. This is all they… pic.twitter.com/mGZhpE2Ytx
— ANI (@ANI) November 3, 2025
Bihar Election Live: बिहार में मोबाइल और इलेक्ट्रिक इंजन बनेगा: PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि जंगलराज की पाठशाला में राजद और कांग्रेस ने लोगों की उपेक्षा, क्रूरता सीखी। सहरसा के इमानदार डीएसपी की हत्या कर दी गई। इन्हें ईमानदारी नहीं चाहिए। यहां सड़कें नहीं थी। ठेकेदार और इंजीनियर को उठा लिया जाता था। इस कारण यहां का विकास रुक गया था। विकास ठप पड़ गया था। अपराध और अपराधियों पर नीतीश कुमार की सरकार ने नकेल कसी।
उन्होंने कहा कि मधेपुरा रेल फैक्ट्री मेक इन इंडिया का उदाहरण है। यहां बिहार में मोबाइल और इलेक्ट्रिक इंजन बनेगा। कांग्रेस के नामदार बिहार के लोगों को सपने दिखा रहे। बिहार में नालंदा जैसी यूनिवर्सिटी है। साल 2014 में मेरी सरकार आई, तो इस यूनिसर्विटी को दो हजार करोड़ का बजट दिया, जबकि कांग्रेस ने 20 करोड़ दिया था।
Bihar Election Live: 'सतर्क रहिए! ये आपको मिलने वाली मदद को रोकना चाहते हैं', PM मोदी ने महागठबंधन पर बोला हमला
PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोसी रेल महासेतु पुल का शिलान्यास पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 2003 में किया था, लेकिन फिर, 2004 में मनमोहन सिंह की कांग्रेस सरकार RJD के समर्थन से दिल्ली में सत्ता में आई। और फिर, 2005 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में यहां सरकार बनी। बिहार के लोगों ने RJD को हर गली से साफ कर दिया। इसी वजह से RJD का गुस्सा और उनका घमंड आसमान छूने लगा। वे बिहार के लोगों से इतने नाराज थे कि बिहार को बर्बाद करने पर तुले हुए थे। दिल्ली सरकार उनके समर्थन से चल रही थी। तो, दिल्ली सरकार में मनमोहन सिंह और सोनिया के बगल में बैठकर, उन्होंने बिहार से बदला लेना शुरू कर दिया। और उन्होंने क्या किया? उन्होंने बिहार के लोगों की भलाई के लिए बने सभी प्रोजेक्ट्स को रोक दिया। उन्होंने बिहार की फंडिंग रोक दी।
#WATCH | Saharsa, Bihar: PM Narendra Modi says, "The foundation stone of the Kosi Rail Mahasetu bridge was laid by former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee in 2003. But then, in 2004, Manmohan Singh's Congress government came to power in Delhi with RJD support. And then, in… pic.twitter.com/g5NzuaC2DO
— ANI (@ANI) November 3, 2025
Bihar Chunav Live: PM मोदी ने महिला क्रिकेट टीम को दी बधाई, कहा- पूरे देश को गर्व
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "कल मुंबई में भारत की बेटियों ने इतिहास रच दिया है। भारत ने पहली बार महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता है। 25 साल बाद दुनिया को एक नया वर्ल्ड चैंपियन मिला है और भारत की बेटियों ने यह गर्व पूरे देश को दिया है। यह जीत सिर्फ खेल के मैदान तक ही सीमित नहीं है। यह भारत की बेटियों के नए आत्मविश्वास का भी प्रतीक है। ये बेटियां छोटे गांवों और कस्बों से हैं, ये हमारे किसानों, मजदूरों और लोअर मिडिल क्लास परिवारों की बेटियां हैं। मुझे उन पर गर्व है; पूरे देश को उन पर गर्व है। मैं इन चैंपियन बेटियों के माता-पिता को भी दिल से बधाई देता हूं।"
Bihar Election Live: 'पांच साल में बाढ़ मुक्त बिहार बनाएंगे', सीतामढ़ी में बोले अमित शाह
सीतामढ़ी के बेलसंड में सभा को संबोधित करते केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 505 एकड़ भूमि में औद्योगिक पार्क बन रहा है। जिससे हजारों युवाओं को नौकरी मिलेगी। बेलसंड में 24 स्वतंत्रता सेनानियों का स्मारक बनेगा। 11 हजार करोड़ रुपए से बाढ़ की व्यवस्था की है। मोदी का अपमान करते-करते राहुल बाबा ने छठ मां का अपमान किया।
आए दिन पाकिस्तान के आतंकवादी भारत में घुस जाते थे, लेकिन कांग्रेस के लोग जवाब नहीं देते थे। पहलगाम हमले का बदला ऑपरेशन सिंदूर करके मोदी जी ने लिया। पाकिस्तान से गोली चलेगी तो उसका जवाब यहां से गोला चला कर दिया जाएगा। डिफेंस कॉरिडोर बनने के बाद यह गोला बिहार से बनेगा।
उन्होंने कहा कि पांच साल में कमीशन बनाकर बाढ़ मुक्त बिहार बनाएंगे। बटन इतनी जोर से दबाना की बटन यहां दबे, लेकिन उसका करंट इटली तक पहुंचे।
Bihar Election Live: 'क्या नीतीश कुमार को ललन सिंह से रिप्लेस कर दिया?' कांग्रेस ने पीएम मोदी के रोड शो पर उठाए सवाल
एक चुनावी रैली में PM मोदी की बातों पर कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री की भाषा किसी गली के गुंडे जैसी लगती है। मैं BJP से पूछना चाहता हूं, क्या आपने नीतीश कुमार को पूरी तरह से साइडलाइन कर दिया है? PM ने कल पटना में रोड शो किया, लेकिन नीतीश कुमार उनके साथ क्यों नहीं थे? क्या ललन सिंह ने उनकी जगह ले ली है?
उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह BJP ने महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे को पॉलिटिकली खत्म कर दिया, ऐसा लगता है कि वे नीतीश कुमार के साथ भी ऐसा ही करने की साजिश रच रहे हैं। जहां तक राहुल गांधी की बात है, वह मछली पकड़ने वाले समुदाय की मुश्किलों को समझने के लिए तालाब में उतरे थे, सिर्फ दिखावे के लिए नहीं। अगर कोई इसका मजाक उड़ाता है, तो उसे गरीबों के प्रति ज़्यादा हमदर्दी दिखानी चाहिए।
VIDEO | Patna: On PM Modi's remarks during an election rally, Congress MP Imran Pratapgarhi says, “The Prime Minister’s language sounds like that of a street bully. I want to ask the BJP - have you completely sidelined Nitish Kumar? The PM held a roadshow in Patna yesterday, but… pic.twitter.com/TxYp1Dcuov
— Press Trust of India (@PTI_News) November 3, 2025
Bihar Election Live: PM मोदी के बयान पर मीसा भारती का पलटवार, कहा- ये उनकी सोच को दिखाता है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों पर रिएक्ट करते हुए RJD सांसद मीसा भारती ने कहा कि यह देश के लिए बहुत दुख की बात है कि हमारे पास ऐसा प्रधानमंत्री है। PM की बातें युवाओं के प्रति उनकी सोच दिखाती हैं। एक तरफ तेजस्वी रोजगार, फैक्ट्रियां लगाने और नौकरियां देने की बात कर रहे हैं। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री बिहार आकर 'कट्टा' (देसी पिस्तौल) की बात करते हैं। इसीलिए बिहार में NDA नेता इतने हिम्मत वाले हो गए हैं। वे निहत्थे लोगों पर खुलेआम हथियारों का इस्तेमाल करते हैं। जब देश का PM ऐसी भाषा इस्तेमाल करेगा, तो आप दूसरों से क्या उम्मीद कर सकते हैं?
VIDEO | Patna: Reacting to Prime Minister Narendra Modi’s remarks, RJD MP Misa Bharti says, “It's unfortunate for the country that we have such a Prime Minister. The PM’s comments show his mindset towards the youth. On one hand, Tejashwi is talking about employment, setting up… pic.twitter.com/TMoUbdhxgf
— Press Trust of India (@PTI_News) November 3, 2025
Bihar Chunav Live: 'महागठबंधन के तीन बंदर', योगी आदित्यनाथ ने तेजस्वी-राहुल और अखिलेश पर बोला हमला
बिहार में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये जो कांग्रेस है और इनका पार्टनर एक उत्तर प्रदेश में है। ये राम के घोर विरोधी हैं। जो राम का विरोधी होगा, वह हमारा भी विरोधी होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राम के अस्तित्व पर प्रश्न खड़ा किया। सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट दिया। दूसरी तरफ राम मंदिर की रथ यात्रा को रोकने का काम राजद ने किया और समाजवादी पार्टी ने रामभक्तों पर गोली चलाकर अयोध्या को लहूलुहान किया।
योगी ने जनता से कहा कि आपने गांधी जी के तीन बंदरों के बारे में सुना होगा। गांधीजी ने उनको उपदेश दिया था कि बुरा मत बोलो, बुरा मत सुनो और बुरा मत देखो। अब देश में तीन बंदर आ गए, जो पप्पू, टप्पू और अप्पू के नाम पर है। पप्पू अच्छा बोल नहीं सकता, अप्पू अच्छा देख नहीं सकता और टप्पू सच सुन नहीं सकता। इसलिए दुष्प्रचार कर रहे हैं। राहुल गांधी जब भी कहीं जाते हैं, भारत के खिलाफ बोलते हैं। ये तीन बंदरों की जोड़ी बिहार के खानदानी माफियाओं को गले लगाकर बिहार की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
Bihar Election Live: घुसपैठियों की संपत्ति जब्त कर गरीबों में बांटेंगे: योगी आदित्यनाथ
बिहार के केवटी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिहार में दंगों की आग फैली है, नरसंहार हुए हैं। यहां अब ऐसी व्यवस्था नहीं आने देंगे। घुसपैठ नहीं होने देनी है। जैसे कश्मीर में धारा 370 खत्म करके आतंकियों को मार-मारकर खदेड़कर बाहर निकाला गया, वैसे ही घुसपैठियों को बाहर निकालकर और उसकी संपत्ति जब्त करके गरीबों में बांटने का काम NDA की सरकार करेगी।
Bihar Election Live: PM मोदी के 'कट्टा' वाले बयान का JDU ने किया समर्थन, कहा- बिहारवासियों को जानने का हक
Bihar Chunav Live Update: PM मोदी के महागठबंधन के CM चेहरे वाले बयान पर JD(U) के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा, "राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव को CM चेहरा बताने से बचने की कोशिश की, लेकिन एक काल्पनिक सरकार के लिए CM चेहरा बनने का क्या मतलब है।"
VIDEO | On PM Modi's Mahagathbandhan CM face remark, JD(U) spokesperson Rajeev Ranjan says, "Rahul Gandhi tried to dodge naming Tejashwi Yadav as CM face but what's the point of becoming a CM face for an imaginative government."#BiharElectionsWithPTI #BiharElections2025
— Press Trust of India (@PTI_News) November 3, 2025
(Full… pic.twitter.com/YzlfarrmQ8
Bihar Chunav Live: तेजस्वी यादव पर बीजेपी का हमला, नित्यानंद राय बोले- सपना देख रहे हैं तेजस्वी
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि तेजस्वी यादव दावा कर रहे हैं कि वह 18 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वह सपने देख रहे हैं। 2020 के विधानसभा चुनावों के दौरान भी उन्होंने दो दिनों तक ऐसे ही सपने देखे थे। उनका सपना पूरा नहीं होगा। बिहार के लोग विकास चाहते हैं, जंगलराज नहीं।"
VIDEO | Bihar Elections 2025: Union Minister Nityanand Rai (@nityanandraibjp) says, "Tejashwi Yadav claims he will take oath as Chief Minister on November 18. He is dreaming. He had similar dreams for two days during the 2020 Assembly polls. His dream will not be fulfilled... The… pic.twitter.com/soXpxL70kV
— Press Trust of India (@PTI_News) November 3, 2025
Bihar Chunav Live Update: PM मोदी के रोड शो में CM नीतीश क्यों नहीं हुए शामिल? मनोज तिवारी ने दिया जवाब
Bihar Chunav Live Update: बिहार के CM नीतीश कुमार के PM मोदी के प्रोग्राम में मौजूद न रहने पर BJP सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "नीतीश कुमार के कुछ और प्लान थे, लेकिन ललन सिंह जनता दल यूनाइटेड (JDU) को रिप्रेजेंट करने के लिए वहां मौजूद थे।"
VIDEO | Patna: On Bihar CM Nitish Kumar’s absence from PM Modi’s programme, BJP MP Manoj Tiwari says, “Nitish Kumar had other plans but Lalan Singh was present (to represent JD(U)).”#BiharElections2025 #NitishKumar #ManojTiwari
— Press Trust of India (@PTI_News) November 3, 2025
(Full video available on PTI Videos –… pic.twitter.com/wcXYa0B6Xu
Bihar Chunav Live: PM मोदी के कट्टा वाले बयान पर गरमाई सियासत, तेजस्वी यादव ने किया पलटवार
महागठबंधन के CM चेहरे पर PM मोदी के बयान पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "जिसकी जैसी सोच है, उसकी वैसी भावना है। वह वैसा ही काम करते हैं और वैसा ही बोलते हैं। हो सकता है कि उन्होंने दूसरों को NDA में शामिल कराने के लिए बंदूकें दिखाई हों। मैं इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहता, लेकिन PM की भाषा सुनिए। मैंने किसी भी PM को इस तरह बोलते हुए कभी नहीं सुना।"
#WATCH | #BiharElection2025 | Patna: On PM Modi's statement on Mahagathbandhan's CM face, RJD leader Tejashwi Yadav says, "Jiski jaisi soch hai, uski waisi bhavna hai. He acts like that and speaks just like that. Maybe he pointed guns to make others join the NDA. I do not want to… pic.twitter.com/wXbgvEQ4an
— ANI (@ANI) November 3, 2025
Bihar chunav 2025 Live Update: पीएम मोदी के कट्टा वाले बयान पर मल्लिकार्जुन का पलटवार, कहा- यह उनका लेवल दिखाता है
पीएम नरेंद्र मोदी की स्पीच पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "यह सब झूठ है। उनके पास कहने के लिए और कुछ नहीं है। मैं आज बिहार में इसका जवाब दूंगा। वह जो कह रहे हैं, वह झूठ है। कोई भी किसी दूसरे को बंदूक की नोक पर सीएम बनाने के लिए नहीं कहेगा। कांग्रेस ने ऐसा कभी नहीं किया है। मोदी जी इस देश के पीएम हैं, उनका ऐसी बातें कहना हंसी की बात है। यह उनका लेवल दिखाता है। वह उस लेवल को नजरअंदाज कर रहे हैं, जिस पर एक पीएम को बोलना चाहिए और बिहार में चुनावी भाषण दे रहे हैं।"
बता दें कि पीएम मोदी ने कहा था कि राजद ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर मुख्यमंत्री का नाम घोषित करवाया।
#WATCH | Delhi: On PM Narendra Modi's speech, Congress chief Mallikarjun Kharge says, "All of this is a lie. He has nothing else to say. I will answer this today in Bihar. What he is saying is a lie. Nobody will tell someone else to make someone the CM at gunpoint. Congress has… pic.twitter.com/CrLSAD5RkS
— ANI (@ANI) November 3, 2025
Bihar Election Live: सालों की कड़ी मेहनत का नतीजा महिला क्रिकेट टीम की जीत: JDU
टीम इंडिया के पहली बार महिला वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने पर JDU के नेशनल स्पोक्सपर्सन राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, "महिला क्रिकेटर्स ने मां भारती को गर्व महसूस कराया है। यह सालों की कड़ी मेहनत का नतीजा है। महिला क्रिकेटर्स ने पहली बार भारत के लिए यह शानदार जीत हासिल की है।भारतीय महिला क्रिकेटर्स के हौसले को सलाम।"
#WATCH | On Team India lifting their maiden Women's World Cup Trophy, JD(U) national spokesperson Rajeev Ranjan Prasad says, "Women Cricketers have made Maa Bharati proud. This is a result of years of hard work. The Women Cricketers registered this brilliant victory for India for… pic.twitter.com/JSu7C555g1
— ANI (@ANI) November 3, 2025
