Bihar Election Live Updates: 'जंगल राज को नहीं आने देंगे, ओसामा को नहीं जीतने देंगे', सिवान में RJD पर जमकर बरसे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में एक चुनावी रैली में RJD पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वे 'जंगल राज' को वापस नहीं आने देंगे और ओसामा को जीतने नहीं देंगे। उन्होंने RJD पर अपराध और विकास में बाधा डालने का आरोप लगाया और भाजपा की जीत का दावा किया।
-1761304458553.webp)
सिवान में जनता को संबोधित करने के लिए मंच पर पहुंचे अमित शाह। फोटो जागरण
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में नामांकन का दौर खत्म होने के बाद अब प्रचार अभियान का दौर शुरू हो गया है। राजद, जदयू, बीजेपी, जनसुराज सहित कई पार्टियों के दिग्गज अब मैदान में उतरकर अपनी पार्टी के लिए वोटरों को लुभाने के कार्य में जुट गए हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज 24 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की दो-दो जगहों पर चुनावी रैलियां हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज बिहार दौरे पर हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जननायक कर्पूरी ठाकुर की धरती पर पहुंचकर उन्हें माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने कर्पूरी के परिवारजनों से मुलाकात कर कर्पूरी के जीवन के खास पलों को तस्वीरों के माध्यम से देखा। वहीं, शाह की दो जगहों पर जनसभाएं होंगी। वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यक्रम हाजीपुर में है।
बिहार चुनाव को लेकर पल-पल के अपडेट के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ...
Bihar Election 2025 Live Updates: लालू ने 20 साल के कार्यकाल में कोई विकास नहीं किया- अमित शाह
Bihar Election 2025 Live Updates: अमित शाह ने सिवान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले के जंगल राज को हम लोग नहीं आने देंगे तो ओसामा को नहीं जीतने देंगे। हमलोगों की पहली दीपावाली 14 नवंबर को मनेगी, नीतीश कुमार व नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे , मैं कहना चाहता हूं बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी , 11 साल में 11 करोड़ को राशन मिला, 15 करोड़ नल जल पहुंचाया, 12 करोड़ शौचालय बनाया है , गैस दिया 370 को कश्मीर से हटाया, पाकिस्तान को घर मे घुस कर मारा गया,अयोध्या राममंदिर का निर्माण कराया, सिवान में मेडिकल कॉलेज इंजीनियरिंग कॉलेज दिया सब प्रधानमंत्री की दें है लालू जी ने अपने 20 साल के कार्यकाल में कोई विकास नहीं किया आपने चारा घोटाला किया,बिहार को आगे बढ़ने नहीं दिया वे लोग अपने परिवार के लिये काम किया नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ने बिहार को आगे बढ़ाया, जीविका दीदी को 10-10 हजार दिया गया। उन्होंने सिवान जिले के सदर विधानसभा के कैलगढ़ में राजग प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
Bihar Election 2025 Live Updates: महुआ में कोई चुनौती नहीं, मैं किसी को अपना दुश्मन नहीं मानता- तेज प्रताप यादव
Bihar Election 2025 Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयानों पर जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रतापयादवने कहा कि सब कुछ मतदाताओं के मूड पर निर्भर करता है। केवल समय ही बताएगा कि क्या होता है? मुझे क्या करना चाहिए (अगर तेजस्वी यादव को सीएम चेहरा घोषित किया गया है)। मुझे महुआ में कोई चुनौती नहीं है। मैं किसी को अपना दुश्मन नहीं मानता। हमारा एजेंडा केवल बिहार के लिए काम करना है।
Bihar Election 2025 Live Updates: बिहार अब पलायन के लिए मजबूर नहीं होगा- डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा
Bihar Election 2025 Live Updates: बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय सीट से भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बिहार के सुशासन को समृद्धि की ओर ले जाने और विकसित बिहार बनाने के संकल्प को पूरा करेंगे और दोनों जगहों (समस्तीपुर और बेगूसराय) पर उमड़ रहा विशाल जनसैलाब अब बिहार के गौरव और सम्मान को और आगे ले जाएगा। बिहार अब पलायन के लिए मजबूर नहीं होगा। इस बार बिहार को बर्बाद करने वालों से मुक्ति मिलेगी।
Bihar Election 2025 Live Updates: बिहार के लोगों के लिए गर्व की बात पीएम मोदी का बिहार का दौरा- गिरिराज सिंह
Bihar Election 2025 Live Updates: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पीएम मोदी के समस्तीपुर और बेगूसराय के दौरे को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का बिहार दौरा बिहार के लोगों के लिए गर्व की बात है। 2010 में एनडीए ने 206 सीटें जीती थीं और इस बार हम उससे भी ज्यादा जीतेंगे।
Bihar Election 2025 Live Updates: तेजस्वी यादव नहीं बचा पा रहे हैं अपना गठबंधन- सांसद अरुण भारती
Bihar Election 2025 Live Updates: लोजपा (रामविलास) सांसद अरुण भारती ने पालीगंज में कहा कि तेजस्वी यादव अपना गठबंधन भी नहीं बचा पा रहे हैं, तो सरकार कैसे बनाएंगे? वो सीएम उम्मीदवार तो बन गए हैं, लेकिन रहेंगे तो रहेंगे। ये देखना बहुत जरूरी है कि एनडीए ने पहले ही सर्वसम्मति से सीटों का बंटवारा कैसे कर लिया है और हमारा तालमेल हमारे कार्यक्रमों में दिखता है और वोटरों पर भी असर डालता है।
Bihar Election 2025 Live Updates: लोगों को तय करना है कि क्या वे बदलाव लाना चाहते हैं- प्रशांत किशोर
Bihar Election 2025 Live Updates: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने पश्चिमी चंपारण में कहा कि यह जन सुराज की जन्मभूमि है, जहां पार्टी 3.5 साल पहले अस्तित्व में आई। हमने संकल्प लिया है कि हम बिहार के लोगों की राजनीतिक बंधुआ मजदूरी को समाप्त करेंगे, जहां वे लालू के डर से भाजपा को वोट देते हैं, और इसके विपरीत आने वाले 10-15 दिनों में, लोगों को यह तय करने की जरूरत है कि क्या वे मौजूदा व्यवस्था को जारी रखना चाहते हैं या वे बदलाव लाना चाहते हैं। गुजरात में 1 लाख करोड़ रुपये की बुलेट ट्रेन बन रही है, जबकि बिहार के युवा छठ के लिए घर आने के लिए ट्रेन में सीट पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
Bihar Election 2025 Live Updates: महागठबंधन के लोगों का सपना रहेगा अधूरा- चिराग पासवान
Bihar Election 2025 Live Updates: केंद्रीय मंत्री और लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर कहा कि अभी तक महागठबंधन के लोग आंतरिक मतभेदों से जूझ रहे हैं। चुनाव प्रचार शुरू करने में पहले ही बहुत देर हो चुकी है। उनका सपना अधूरा ही रहेगा। समस्तीपुर की भीड़ दर्शाती है कि बिहार के लोगों ने एनडीए सरकार बनाने का मन बना लिया है।
Bihar Election 2025 Live Updates: बिहार में NDA बहुमत से बनाएगी सरकार- केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी
Bihar Election 2025 Live Updates: आगामी बिहार चुनाव को लेकर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के नेता और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि आज समस्तीपुर में प्रधानमंत्री की बैठक बहुत अच्छी रही। एनडीए बिहार में बहुमत से सरकार बनाएगा। साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव के बयान पर कहा कि वह जो कह रहे हैं उसका कोई मतबल नहीं है।
Bihar Election 2025 Live Updates: अब 100 शहाबुद्दीन आ जाएं, कोई आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता- पीएम मोदी
Bihar Election 2025 Live Updates: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सिवान में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 20 साल तक ए-श्रेणी का हिस्ट्रीशीटरशहाबुद्दीन, जिसके खिलाफ लगभग 75 मामले, दो जेल की सजा, तिहरे हत्याकांड, एक एसपी पर हमला। उसने एक व्यवसायी के बेटों को तब तक तेजाब में नहलाया जब तक उनकी खाल नहीं उतर गई। सिवान के बहादुर लोगों ने शहाबुद्दीन के सामने कभी आत्मसमर्पण नहीं किया। शहाबुद्दीन के बेटे को लालू प्रसाद यादव ने खुद रघुनाथपुर से टिकट दिया है। अब, नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के शासन में, चाहे 100 शहाबुद्दीन आ जाएं, कोई आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
Bihar Election 2025 Live Updates: कांग्रेस ने हमेशा पिछड़ों और दलितों का अपमान किया- पीएम मोदी
Bihar Election 2025 Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सीताराम केसरी की पुण्यतिथि है। देश कभी नहीं भूलेगा कि इस कांग्रेस परिवार ने उनका कितना अपमान किया था। आज का दिन हमें याद दिलाता है कि दलितों और पिछड़ों के अधिकारों को छीनने के लिए कांग्रेस किस हद तक जा सकती है। इन लोगों के लिए केवल अपना परिवार ही सर्वोपरि है। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष सीताराम केसरी हमारे बिहार के गौरव थे। इस परिवार ने सीताराम केसरी को उनके घर के बाथरूम में बंद कर दिया। इतना ही नहीं, उन्हें उठाकर फुटपाथ पर फेंक दिया। उन्होंने उनसे कांग्रेस अध्यक्ष का पद छीन लिया।
Bihar Election 2025 Live Updates: सिवान ने कितने अपराध सहे हैं- अमित शाह
Bihar Election 2025 Live Updates: अमित शाह ने सिवान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सिवान कितने अपराध सहा है। चंद्रशेखर की हत्या, सुरेंद्र पटेल की हत्या, इतनी हत्या होने के बाद फिर लालू प्रसाद ने शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को रघुनाथपुर से टिकट दिया है।
Bihar Election 2025 Live Updates: महागठबंधन लाठियां भांज रहा महालठबंधन है- पीएम मोदी
Bihar Election 2025 Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा में कहा कि एक तरफ NDA है जिसमें सूझबूझ से भरा नेतृत्व है। दूसरी तरफ लाठियां भांज रहा महालठबंधन है। ये लोग कैमरे पर आकर कुछ भी बोलें लेकिन पीठ पीछे एक दूसरे की खाल खींच रहे हैं। इस महालठबंधन में अटक दल है, लटक दल है, भटक दल है, झटक दल हैऔर पटक दल है।
Bihar Election 2025 Live Updates: हमने जंगलराज को सुशासन में बदला- पीएम मोदी
Bihar Election 2025 Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेगूसराय में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आपने हमेशा मोदी पर भरोसा किया है। नीतीश कुमार पर आशीर्वाद बरसाया है। आपका यही विश्वास विकास को विकास के नए दौर की तरफ ले जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमने जंगलराज को सुशासन में बदला। अब सुशासन को समृद्धि में बदलने का समय है। मैं बिहार की समृद्धि के लिए आप सभी का आशीर्वाद लेने आया हूं।
Bihar Election 2025 Live Updates: चुनाव प्रचार के लिए सिवान पहुंचे अमित शाह
Bihar Election 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार का बिगुल बज चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्पूरी ठाकुर की धरती से चुनावी प्रचार का आगाज कर चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समस्तीपुर के बाद बेगूसराय में जनता को संबोधित करने के लिए पहुंच चुके हैं। इसी बीच देश के गृहमंत्री अमित शाह भी चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए बिहार के सिवान पहुंच गए हैं।

Bihar Election 2025 Live Updates: बेगूसराय में जनसभा को संबोधित करने के लिए मंच पर पहुंचे पीएम मोदी
Bihar Election 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का आगाज हो गया है। प्रधानमंत्री समस्तीपुर में जनसभा करने के बाद बेगूसराय पहुंच गए हैं। इस दौरान वे जनता को संबोधित करने के लिए मंच पर पहुंच गए हैं। यहां उनका मखाना से बनी हुई माला से स्वागत किया गया।जीविका दीदी छठ व्रतियों को सूप-डाल में फल व अन्य सामग्री पीएम ने दी।
Bihar Election 2025 Live Updates: कुछ ही देर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे बेगूसराय
Bihar Election 2025 Live Updates: बेगूसराय में विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के साथ चुनावी रफ्तार तेज हो गई है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेगूसराय में भी रैली है। पीएम मोदी बेगूसराय के उलाव हवाई अड्डा मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा में बेगूसराय एनडीए के सातों विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवार समेत 12 विधान सभा के उम्मीदवार मौजूद हैं। मंच पर बेगूसराय विधानसभा से कुंदन कुमार, मटिहानी से राजकुमार सिंह, साहेबपुर कमाल से सुरेंद्र विवेक, चेरिया बरियारपुर से अभिषेक आनंद, बखरी से संजय पासवान, तेघरा से रजनीश कुमार और बछवारा से सुरेंद्र मेहता मौजूद हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर जनसभा स्थल पर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। कुछ ही देर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेगूसराय पहुंचेंगे और विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके स्वागत में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी है।
Bihar Election 2025 Live Updates: जिसका कैंडिडेट मैदान में है, सबको जिताना है- पीएम मोदी
Bihar Election 2025 Live Updates: पीएम मोदी ने कहा कि जिसका कैंडिडेट मैदान में है, सबको जिताना है। हमें पक्का करना है 6 और 11 को पूोलिंग बूथ पर जाएंं। समस्तीपुर में छह को मतदान है। पहले मतदान फिर जलपान। हमें रिकार्ड बनाना है। छठ की बहुत शुभकामना।
Bihar Election 2025 Live Updates: हम मैथिली और मैथिली कला को आगे बढ़ा रहे- पीएम मोदी
Bihar Election 2025 Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्तीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र ने आपको मुफ्त गैस कनेक्शन दिया। इलाज की सुविधा दी। लखपति दीदी योजना ने ताकत दी। आज जब बिहार सुशासन की यात्रा पर है तो बहन-बेटियों की भूमिका बढ़ गई है। मुख्यमंत्री रोजगार योजना से 10 हजार की सहायता हो रही है। त्योहार के दौरान महिलाओं ने कई काम किए। रोजगार शुरू किया। बिहार की बहनें कह रहीं, उन्हें यही नहीं रुकना है। अपने छोटे उद्यम को सफल बनना है। 14 नवंबर के बाद एनडीए सरकार बनेगी तो रोजगार के लिए और प्रोत्साहन मिलेगा। यह सौभाग्य आपके पाहुन आपके दामाद खुद भगवान राम हैं। राममंदिर बना तो पूरी मिथिला मगन हो उठी। निषाद राज और वाल्मीकि का भी मंदिर बना है। अब पुनौराधाम में माता सीता मंदिर का निर्माण हो रहा है। हम मैथिली और मैथिली कला को आगे बढ़ा रहे हैंं। देश के संविधान का माता सीता की भाषा में अनुवाद कराया है। हम बिहार की धरोहर को विकास से जोड़ रहे हैंं। रामायण सर्किट, बुद्ध सर्किट बन रहा, विकास हो रहा है। हमारे कार्यकर्ता ऐसे ही परिश्रम करते रहें। भाजपा जेडीयू, एलजेपी, हम, रालोमो सब मंच पर हैंं।
Bihar Election 2025 Live Updates: लठबंधन वाले पुराना दिन लाना चाहते हैं- पीएम मोदी
Bihar Election 2025 Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हत्या, फिरौती, अपहरण नहीं होगा। उनके (लालू) काल में पीढ़ियां बर्बाद हो गईंं। महिलाएंं, युवा, दलित, पिछड़े ये भुक्तभोगी रहे। उनके लिए थाने के दरवाजे बंद थे। माओवादी आतंक भी खूब फलाफूला। डेढ़ दर्जन से अधिक जिले माओवाद से प्रभावित थे, निकलना मुश्किल था। सैकड़ों की जान ले ली। 2014 में आपने अवसर दिया। मैंने संकल्प लिया, इससे मुक्ति दिलाउंगा। हर किसी को मौत के चंगुल से निकालना था। आज संतोष के साथ कह सकता हूं हमने माओंवाद की कमर तोड़ दी है। बहुत जल्द पूरा देश इससे मुक्त होगा। यह मोदी की गारंटी है। साथियों,आज आपको आरजेडी और कांग्रेस की बदनीयत से सावधान करूंगा। ये लठबंधन वाले जिससे चुनाव लड़वा रहे उससे साफ है पुराना दिन लाना चाहते है। ये कट्टा, छर्रा, दोनाली की बात कर रहे हैंं। घर से उठा लेने की धमकी दे रहे। इनका प्रचार इसकी धुन पर चल रहा। हमें इनका डिब्बा गुल करना है।
Bihar Election 2025 Live Updates: कांग्रेस झूठ के रिकॉर्ड बना रही- पीएम मोदी
Bihar Election 2025 Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप जैसा समृद्ध बिहार चाहते हैं, एनडीए भी वैसा ही बनाना चाहता है। सुनहरा भविष्य हमारा सपना है, आरजेडी, कांग्रेस से आप उम्मीद नहीं कर सकते। उन्हें परिवार की चिंता है। झूठ के रिकार्ड बना रहे। क्या युवा उनकी बात पर विश्वास कर लेगा। यह आर्यभट्ट की धरती है। युवा हर गुणा गणित समझता है। जहां आरजेडी जैसा दल हो वहां न्याय व्यवस्था हो ही नहीं सकती।
NDA सरकार से किसानों को मिल रहा सस्ता लोन- पीएम मोदी
समस्तीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार छोटे किसानों को लाभ दे रही है। हमारी सरकार से किसानों को सस्ता लोन मिल रहा। पहले कोई सहायता नहीं मिलती थी। बैंकों के दरवाजे बंद थे। पीएम किसान सम्मान नीति से हमने किसानों को पैसा भेजना शुरू किया। जंगलराज में ये पैसा आपके खाते में आते थे क्या, बीच में ही चोरी हो जाते थे। उनके पीएम कहते थे एक रुपये निकलते थे, 15 पैसे मिलते हैंं। हर बिहारी का सपना मोदी का संकल्प है।
NDA सरकार ने मछली उत्पादन में सफलता पाई- PM मोदी
युवा रील से कमाई कर रहे। मिथिला कृषि मखाना का क्षेत्र है। साथियों जहां पग-पग पोखर है, वहां पहले दूसरे राज्यों से मछली मंगानी पड़ती थी। हमने 2014 के बाद तस्वीर बदली। सरकार ने मछुआरों को किसान क्रेडिट कार्ड दिया। नीतीश सरकार का अभिनंदन है मछली उत्पादन दोगुना हो गया है। कभी बाहर से आता था, आज दूसरों को भेज रहे। हमने सफलता मछली उत्पादन में पाई है। उसे मखाना में चाहते हैंं। मैं चाहता हूं दुनिया भर में मखाने की पहचान बने। नाश्ते में मखाने का उत्पाद हो। हमने मारीशस के राष्ट्रति को मखाना दिया और बताया तो खुश हुए। मखाना बोर्ड का बड़ा लाभ होगा।
Bihar Election 2025 Live Updates: हर एक के हाथ में लाइट है तो लालटेन चाहिए क्या- पीएम मोदी
Bihar Election 2025 Live Updates: पीएम मोदी ने चुनावी जनसभा में कहा कि 10 साल से इस पर काम हो रहा। मैं एक आंकड़ा देता हूं, याद रखोगे। कांग्रेस के समय में जितना पैसा मिला था, उससे तीन गुना ज्यादा एनडीए सरकार ने बिहार के विकास को दिया है। जब तीन गुना पैसा आएगा तो विकास भी तीन गुना अधिक होगा। समसतीपुर से पूर्णिया के लिए सड़क बन रही है। दरभंगा, पूर्णिया में एयरपोर्ट है। माहौल बना है, निवेशक यहां आना चाह रहे। कंपनियां आ रहीं। वह समय दूर नहीं जब जिले में हमारे युवाओं की स्टार्टअप कंपनियां होंगी। साथियों, एनडीए सरकार ने बड़ा काम किया है। आप मेरा एक काम करिए, मोबाइल निकालिए और लाइट जलाएं। आपकी लाइट जल रही। जब इतनी लाइट है, हर एक के हाथ में लाइट है तो लालटेन चाहिए क्या। पूरा देश आपको सुन रहा, बिहार को लालटेन और उसका साथी नहीं चाहिए। यही एनडीए सरकार है जिसने गांव-गांव इंटरनेट पहुंचाया। डाटा सस्ता कर दिया। एक जीबी डाटा एक कप चाय से महंगा नहीं है। सस्ते डाटा का फायदा नौजवानों ने उठाया। रील बन रही है। उसमें एनडीए और नीतियों का योगदान है।
Bihar Election 2025 Live Updates: नीतीश कुमार के नेतृत्व में शुरू हुआ सुशासन- पीएम मोदी
Bihar Election 2025 Live Updates: यह साल 2005 का अक्टूबर महीना ही था, जब बिहार ने जंगलराज से मुक्ति पाई थी। नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन शुरू हुआ था। 10 साल कांग्रेस, राजद केंद्र सरकार में थी। जब कई रोड़े अटकाए। यहां कोई काम नहीं होने दिया। आप लोगों से बदला लेती रही कि क्यों नीतीश की सरकार बनाई। कांग्रेस वाले राजद को धमकाते थे कि आप बिहार में कोई प्रोजेक्ट देंगे तो समर्थन वापस ले लेंगे। सुशील मोदी, पासवान, जीतन राम मांझी, चिराग सबके साथ मिलकर नीतीश जी काम कर रहे। बिहार को मुश्किल से निकाला। अब बिहार नये दौर में है। कोई कोना नहीं जहां विकास का काम नहीं हो रहा, कहीं जाएं, हर जगह विकास का काम हो रहा है। बिजली, पानी गैस सब पर काम हो रहा, ये समृद्धि का काम है। इससे सब को रोजगार का मौका मिलता है।
नीतीश बाबू के नेतृत्व एनडीए जीत के सारे रिकार्ड तोड़ देगी- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने जनसभा में कहा कि 11 साल में हमने देखा है। एक-एक राज्य में जनता ने एनडीए को मौका दिया है। अभी महाराष्ट में देखिए पहले से कहीं अधिक से जनादेश देकर एनडीए की सरकार बनाई। हरियााण में देखा, पहले से अधिक सीट मिली। यही गुजरात में दिखा, उत्तराखंड में दिखा, फिर से बहुमत मिला। गुजरात के सारे रिकार्ड टूट गए। यूपी और उत्तराखंड में फिर से मौका मिला। ये उदाहरण बताते हैं कि यह एनडीए मतलब विकास की गारंटी। आपका उत्साह देखकर लग रहा कि बिहार में नीतीश बाबू के नेतृत्व एनडीए जीत के सारे रिकार्ड तोड़ देगी।
Bihar Election 2025 Live Updates: मुफ्त इलाज, नल का जल, हर तरह की सुविधा दे रही NDA सरकार- PM मोदी
Bihar Election 2025 Live Updates: पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुफ्त इलाज, नल का जल, हर प्रकार की सुविधा एनडीए सरकार दे रही है। सामाजिक न्याय के दिखाए रास्ते को एनडीए ने सुशासन का आधार बनाया है। हमने सबके हितों को प्राथमिकता दी है। एनडीए ने ही अनुसूचित जाति-जनजाति के आरक्षण को आगे बढ़ाया है। डाक्टर की पढ़ाई के लिए गरीबों को पिछड़ों को आरक्षण नहीं था, एनडीए सरकार ने ये प्रविधान किया। हमारी सरकार ने ओबीसी को प्राथमिकता दी। कर्पूरी बाबू मातृभाषा में पढ़ाई के बहुत बड़े हिमायती थे। स्थानीय भाषा में पढ़ाई पर बल दिया। अब वंचित का बेटा भी अपनी भाषा में पढ़ सकता है। उनकी पेरणा से समृद्धि ला रहे हैंं।दूसरी तरफ विपक्षी क्या कह रहे हैं, आपको ज्यादा पता है। हजारों करोड़ों के घोटाले में जमानत पर है। जो जमानत पर हैं वे जननायक की उपाधि भी चोरी कर रहे। इसे हम नहीं सहेंगे। जब नीयत साफ हो, नीतियां देशहित में हों तो जनता आशीर्वाद देती है।
नए रफ्तार से चलेगा बिहार जब फिर आएगी एनडीए सरकार- PM मोदी
Bihar Election 2025 Live Updates: समस्तीपुर में आयोजित चुनावी सभा में प्रधानमंत्री ने कहा कि लोग कह रहे एक बार फिर सुशासन सरकार, जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार। छठ पर्व में इतने लोगों का आना बड़ी बात है। इस समय आप जीएसटी बचत उत्सव का आनंद ले रहे हैं। कल से छठी मइया का महापर्व शुरू हो रहा है। ऐसे व्यस्त समय में आप आए हैं। यहां का माहौल और मिथिला के मूड ने पक्का कर दिया है नए रफ्तार से चलेगा बिहार जब फिर आएगी एनडीए सरकार। उन्होंने कहा कि कर्पूरी ग्राम गया था, जननायक का स्मरण किया। उनका आशीर्वाद है कि आज हम मेरे जैसा पिछड़ा और गरीब परिवार का इस मंच पर है। गरीबों को जोड़ने में उनकी भूमिका रही है। वे अनमोल रत्न थे। हमें भारत रत्न से सम्मानित करने का सौभाग्य मिला। हमारी सरकार जननायक को प्रेरणा पुंज मानती है।
सीएम नीतीश कुमार ने कहा बिहार की पिछली सरकार ने विकास के लिए कुछ नहीं किया
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार की पिछली सरकार ने बिहार के लोगों के विकास के लिए कभी कुछ नहीं किया। जब उन्हें (लालू प्रसाद यादव) सत्ता से हटाना पड़ा, तो उन्होंने अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया। उन्होंने अपने परिवार के लिए काम किया। हम हमेशा एनडीए के साथ रहेंगे।
अन्य समाज और धर्म का प्रतिनिधित्व करने वाले को बनाएं डिप्टी सीएम- तेजस्वी यादव
सहरसा में सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, राजद नेता और महागठबंधन के सीएम चेहरे तेजस्वी यादव ने कहा कि मुकेश सहनी उपमुख्यमंत्री बनेंगे और अत्यंत पिछड़े वर्गों के लोगों की आवाज उठाएंगे। हम अन्य धर्मों और समाज के वर्गों का प्रतिनिधित्व करने वाले और अधिक उपमुख्यमंत्री भी बनाएंगे।
हम बिहारी हैं, बाहरियों से नहीं डरते- तेजस्वी यादव
Bihar chunav 2025 Live Update: सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, राजद नेता और महागठबंधन के सीएम चेहरे तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी गुजरात में कारखाने स्थापित करते हैं और बिहार में जीत चाहते हैं, लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है। हम बिहारी हैं, हम 'बाहरियों' से नहीं डरते हैं।
Bihar chunav 2025 Live: सरकार जो 20 साल में नहीं कर पाई हम उसे 20 महीने में कर देंगे- तेजस्वी यादव
Bihar Vidhan sabha Chunav 2025 Live: सहरसा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजद नेता और महागठबंधन के सीएम चेहरे तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार जो 20 साल में नहीं कर पाई, हम उसे 20 महीने में कर देंगे। हमें नहीं पता कि एनडीए का सीएम चेहरा कौन है? केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा नीतीश कुमार को फिर से बिहार का सीएम नहीं बनाना चाहते हैं। यह बहुत दुखद है कि भाजपा उनके साथ अन्याय कर रही है।
बिहार में बड़ा भाई बन गई कांग्रेस- मंत्री संतोष कुमार
तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम चेहरा और मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम उम्मीदवार घोषित किए जाने पर बिहार के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि बिहार में दिख रहा है कि कांग्रेस बड़ा भाई बन गई है। आरजेडी के ज़्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने के बावजूद, वह बड़ी भूमिका नहीं निभा रही है। महागठबंधन में अंदरूनी कलह है। एनडीए बिहार में सरकार बनाएगा।
Bihar Election 2025 Live Updates: PM मोदी ने कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित कर स्वजनों से की मुलाकात
Bihar chunav 2025 Live Update: PM मोदी समस्तीपुर पहुंचकर भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने कर्पूरी ठाकुर के स्वजनों से मुलाकात की। साथ ही तस्वीरों के माध्यम से कर्पूरी के जीवन के खास पलों को भी देखा।
PM मोदी ने भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को अर्पित श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के समस्तीपुर में भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कर्पूरी ठाकुर के परिजनों से भी मुलाकात की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के समस्तीपुर में भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कर्पूरी ठाकुर के परिजनों से भी मुलाकात की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 24, 2025
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे।
(सोर्स: डीडी न्यूज़) pic.twitter.com/4Zr2RymnEr
समस्तीपुर जिले के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समस्तीपुर जिले के पुलिस लाइन दूधपुरा के लिए दरभंगा एयरपोर्ट से शुक्रवार 10:30 बजे हेलीकाप्टर से रवाना हुए हैं। दरभंगा एयरपोर्ट के आसपास में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है। दरभंगा पुलिस चौकसी बरत रही है।
गोपालगंज से निर्दलीय उम्मीदवार अनुप कुमार श्रीवास्तव ने थामा जन सुराज का दामन
गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज प्रत्याशी शशि शेखर सिन्हा के नामांकन वापस लेने के बाद अब जन सुराज निर्दलीय प्रत्याशी अनुप कुमार श्रीवास्तव का समर्थन कर रहे हैं। निर्दलीय उम्मीदवार अनुप कुमार श्रीवास्तव पार्टी संस्थापक प्रशांत किशोर की उपस्थिति में जन सुराज पार्टी में शामिल हुए।
महागठबंधन के लिए मुसलमान सिर्फ वोट बैंक- बीजेपी सांसद मनोज तिवारी
तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम चेहरा और मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम चेहरा बनाने पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि वे मुसलमानों को केवल अपना वोट बैंक मानते हैं, लेकिन उन्हें लाभ पहुंचाने के लिए कभी कुछ नहीं करते हैं। पीएम मोदी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मुसलमानों को लाभ पहुंचाया है। महागठबंधन में इतनी अंदरूनी कलह है कि राजद नेता तेजस्वी यादव को खुद को महागठबंधन का सीएम चेहरा घोषित करने के लिए संघर्ष करना पड़ा। महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं है।
नीतीश कुमार बिहार के एकनाथ शिंदे- कांग्रेस नेता उदित राज
तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम चेहरा और मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम चेहरा बनाए जाने पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि जब एनडीए बार-बार सवालकर रहा था कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे या नहीं, तो हमने यह करके दिखाया। अब उन्हें दिखाना चाहिए कि वे नीतीश कुमार को सीएम बनाएंगे या नहीं। उन्हें सीधा जवाब देना चाहिए, या वे उन्हें एकनाथ शिंदे बनाएंगे? नीतीश कुमार बिहार के एकनाथ शिंदे बन गए हैं। नीतीश कुमार के साथ विश्वासघात हुआ है।
बीजेपी को नहीं करनी चाहिए अल्पसंख्यक समुदाय की चिंता- VIP प्रमुख मुकेश सहनी
वीआईपी प्रमुख और महागठबंधन के डिप्टी सीएम चेहरे मुकेश सहनी ने कहा कि यह वही भाजपा है जो अल्पसंख्यक समुदाय से कहती है कि देश छोड़कर कहीं और बस जाओ। भाजपा के पेट में दर्द क्यों हो रहा है कि अत्यंत पिछड़ा वर्ग के व्यक्ति को डिप्टी सीएम चेहरा घोषित किया जाता है। उन्हें अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की चिंता नहीं करनी चाहिए।
महागठबंधन वोट बैंक लिए मुस्लिम समुदाय का करता है इस्तेमाल- बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज
तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम चेहरा और मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम चेहरा बनाए जाने पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि महागठबंधन अल्पसंख्यकों को महत्व नहीं देता। महागठबंधन केवल वोट बैंक के लिए मुस्लिम समुदाय का इस्तेमाल करता है। महागठबंधन ने टिकट वितरण में भी मुसलमानों की अनदेखी की और अल्पसंख्यक ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। उन्होंने पूछा कि MY समीकरण कहां है?
PM मोदी के पास बिहार के लिए कोई विजन नहीं- सांसद मीसा भारती
RJD सांसद मीसा भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकारी खर्च पर चुनावी रैलियां करने बिहार आते हैं। क्या आपने उन्हें कभी बिहार के बारे में बोलते सुना है? वह केवल हमारे परिवार और मेरे पिता पर आरोप लगाते हैं। उनके पास बिहार के लिए कोई विजन नहीं है। बिहार में डबल इंजन की सरकार है। क्या पिछले 20 सालों में यहां एक भी कारखाना लगा है? क्या उन्होंने कभी युवाओं को लाभ पहुंचाने के बारे में सोचा है? बेरोजगारी और पलायन कैसे खत्म होगा? प्रधानमंत्री मोदी और उनके अन्य मंत्री हमेशा कहते हैं कि बिहार के लोगों के गुजरात जाने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। अगर प्रधानमंत्री मोदी को वास्तव में बिहार के बारे में लगता, तो वह गुजरात में कहते कि बिहार में काम करने के लिए आपके लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेंगे तो बिहार की जनता बनेगी CM- तेजस्वी
महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरा तेजस्वी यादव ने कहा कि हम टूटे-फूटे, खंडित या झूठे वादे नहीं करते। हम जो कहते हैं, वो करते हैं। अगर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनते हैं, तो बिहार की जनता भी मुख्यमंत्री बनेगी। हम बिहार को अपराध और भ्रष्टाचार से मुक्त बनाएंगे।
PM मोदी के बिहार दौरे पर बीजेपी सासंद संजय जायसवाल का दावा
प्रधानमंत्री मोदी के आज बिहार दौरे पर भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि जब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आए हैं, उन्होंने बिहार के लोगों के लिए विभिन्न विकास योजनाओं की घोषणा की है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के बाद भाजपा कार्यकर्ता और बिहार के लोग एक नए उत्साह के साथ सभी सीटें जीतने के लिए और अधिक दृढ़ संकल्पित होंगे।
बीजेपी शासित राज्यों में सबसे ज्यादा क्राइम- तेजस्वी यादव
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने खुद नीतीश कुमार के 55 घोटाले गिनाए. क्या कार्रवाई हुई? जब घोटाले हो रहे हैं और कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, वो जंगलराज है। बिहार में एक भी दिन ऐसा नहीं है जब गोलीबारी, हत्या, लूटपाट, बलात्कार, अपहरण न हो। पूरे देश में सबसे ज्यादा अपराध दर उत्तर प्रदेश में है। बिहार दूसरे नंबर पर है। पूरे देश में बीजेपी शासित शीर्ष पांच राज्यों में अपराध दर सबसे ज्यादा है। वो वहां क्या कर रहे हैं? वो सिर्फ एजेंसियों का दुरुपयोग करना चाहते हैं. वो गुजरात में फैक्टरी लगाएंगे और बिहार में जीत चाहेंगे, ये होने वाला नहीं है।
PM मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता- प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल
पीएम मोदी के राज्य दौरे को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। वह भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के गांव जाकर अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद उनकी पहली रैली समस्तीपुर और दूसरी बेगूसराय में होगी। मतदाताओं ने पूरे बिहार में एकतरफा माहौल बना दिया है, और वह एनडीए की सरकार बनाना है।
महागठबंधन के लिए मुसलमान सिर्फ वोट बैंक- चिराग पासवान
महागठबंधन पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि यह वही आरजेडी है जिससे मेरे पिता ने 2005 में कहा था कि उन्हें एक मुसलमान को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए। उन्होंने एक मुसलमान को मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनाया? वे कहते कुछ और हैं और करते कुछ और हैं। उनके लिए मुसलमान सिर्फ उनका वोट बैंक हैं। मुसलमानों को यह समझना चाहिए और हमारी सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली योजनाओं का उद्देश्य सभी को लाभ प्रदान करना है।
महागठबंधन की सीएम-डिप्टी सीएम घोषणा पर चिराग का तंज
JMM को चुनाव लड़ने के लायक नहीं समझा गया- नेता मनोज पांडे
झामुमो नेता मनोज पांडे ने कहा कि हम बिहार चुनाव में (INDIA के पक्ष में) प्रचार नहीं करेंगे। हम चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। हमें चुनाव लड़ने के लायक नहीं समझा गया। हम बिहार में INDIA गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं और इस वजह से गठबंधन को नुकसान उठाना पड़ेगा।
तेजस्वी यादव बिहार को सोने की लंका बना देंगे- प्रशांत किशोर
राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किए जाने पर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि वह हमेशा से सीएम चेहरा थे। जब तक लालू प्रसाद यादव हैं, सीएम हमेशा उनके परिवार से ही होगा। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है। वहीं तेजस्वी द्वारा आर्थिक न्याय लाने की बात पर पीके ने कहा कि कुछ दिन में तेजस्वी यादव कहने वाले हैं कि हम बिहार को सोने की लंका बना देंगे।
बिहार से भाजपा को बाहर कर देंगे- मुकेश सहनी
वीआईपी प्रमुख और महागठबंधन के डिप्टी फेस मुकेश सहनी ने कहा कि मैं अपने गठबंधन के शीर्ष नेताओं और सहयोगियों को धन्यवाद देता हूं। 2020 में हमारे समर्थन से बिहार में सरकार बनी। अगर हम नहीं होते तो 2020 में नीतीश कुमार सीएम नहीं होते। मुझे तब भी डिप्टी सीएम पद की पेशकश की गई थी। उस समय मैंने प्रस्ताव ठुकरा दिया क्योंकि मेरा मानना था कि मैं किसी के साथ कुछ गलत करके यह पद नहीं लूंगा... हमें उस सरकार से बेदखल कर दिया गया जिसे हमने बनाया था। हमने बिहार में लड़ाई जारी रखी, और हमने हाथ में गंगाजल लेकर संकल्प लिया कि हम बिहार से भाजपा को बाहर कर देंगे, अब समय आ गया है।
नीतीश कुमार को भाजपा ने दरकिनार कर दिया- कांग्रेस नेता इमरान मसूद
तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम चेहरा घोषित किए जाने पर कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने कहा कि हमने अपना उम्मीदवार तय कर लिया है, लेकिन एनडीए ने अभी तक अपने सीएम चेहरे का नाम घोषित नहीं किया है। ऐसा लगता है कि नीतीश कुमार को भाजपा ने दरकिनार कर दिया है। उन्होंने कहा कि सिर्फ तेजस्वी यादव और लालू यादव ही नहीं, बल्कि कई नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। सिर्फ आरोपों से कोई दोषी साबित नहीं होता।
