Bihar Election Live Update: 'अमित शाह ने क्या धमकी दी कि सबकी बोलती बंद है', कांग्रेस नेता ने NDA नेताओं पर कसा तंज
पटना से, बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पूरा हो गया है। राजद, कांग्रेस, भाजपा-जदयू, लोजपा(आर), हम और आरएलएम के उम्मीदवारों के अलावा कई निर्दलीय मैदान में हैं। चुनाव प्रचार तेज हो गया है और राजनीतिक बयानबाजी बढ़ गई है। पार्टियां मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रयास कर रही हैं। इसके लिए तरह-तरह के दांव-पेच आजमाए जा रहे हैं।
-1761126638508.webp)
बिहार विधानसभा चुनाव लाइव
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पूरा हो चुका है। प्रमुख पार्टियों में से राजद के 143, कांग्रेस के 61, BJP-JDU के 101-101, चिराग की LJP(R) के 28, जीतन राम मांझी की HAM और उपेंद्र कुशवाहा की RLM के 6-6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसके अलावा छोटी पार्टियों के साथ कई निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं। नामांकन के बाद अब चुनाव प्रचार अभियान जोर पकड़ चुका है। ऐसे में राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है और वोटरों को लुभाने के लिए पार्टियां अपना-अपना दांव-पेच लगाने में जुटी हुई हैं। इस लाइव ब्लॉग में हम बिहार चुनाव से जुड़ी पल-पल की अपडेट दे रहे हैं
'अमित शाह ने क्या धमकी दी कि सबकी बोलती बंद है', कांग्रेस नेता ने NDA नेताओं पर कसा तंज
तेजस्वी यादव की घोषणाओं पर हमलावर हुई बीजेपी, सुधांशु त्रिवेदी ने कहा- जनता के साथ मजाक करना बंद करें
भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि तेजस्वी जी बिहार की जनता के साथ मजाक करना बंद करें। बिहार में नीतीश कुमार की सरकार आने के बाद से राज्य में महिला सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं चल रही हैं। हर घर शौचालय से लेकर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, मुद्रा योजना, लखपति दीदी और ड्रोन दीदी जैसी सरकारी योजनाएं हमारी 10 साल की सोच का प्रमाण हैं। महिला सशक्तिकरण के लिए, NDA और नीतीश कुमार का एक व्यवस्थित, सुसंगत और व्यावहारिक दृष्टिकोण है। तेजस्वी यादव ने कहा कि वह 10 लाख नौकरियाँ देंगे, लेकिन इसका वास्तविक अर्थ यह है कि वे 10 लाख रुपये में नौकरी देंगे। इसका मतलब है कि अब वे नौकरी के बदले घर और संपत्ति लेंगे, जैसे पहले वे नौकरी के बदले जमीन लेते थे.।
बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने तेजस्वी यादव से की मुलाकात, बताया क्या हुई बात
राजद प्रमुख लालू यादवऔर राजद नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद, बिहार के लिए AICC प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहाकि हमनेआगे की रणनीतियों और सरकारबननेके बाद राज्य के लोगों केलिए कैसे काम कर सकते हैं, इस पर चर्चा की। कल हर विवरण दिया जाएगा। NDA को जवाबदेना चाहिए कि उन्होंनेपिछले 5 वर्षों में क्याकिया है।
तेजस्वी यादव की घोषणाओं पर बोले नित्यानंद राय, कहा- वह सफेद झूठ बोल रहे हैं
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव की घोषणाओं पर कहा, "वे जो भी घोषणा करते हैं उनमें कोई दम नहीं है। वे भ्रम फैलाने के लिए है। जीविका दीदियों के जीवन में जो खुशियां आई हैं वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वजह से आई हैं। (तेजस्वी यादव) सफेद झूठ बोल रहे हैं।"
तेजस्वी यादव की चुनावी घोषणाओं पर बोले सम्राट चौधरी, कहा- ये गप्प मारने वाले लोग
बिहार के उपमुख्यमंत्री और तारापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सम्राट चौधरी ने राजद की घोषणाओं पर कहा, "पहले कहा कि 2.70 करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी देंगे। 15 साल तक उनके माता-पिता ने बिहार के लोगों को लूटा। पूरे परिवार ने 1 लाख लोगों को भी सरकारी नौकरी नहीं दी। ये लोग सिर्फ सपना दिखा सकते हैं। ये लोग सिर्फ लूटने और बिहार को बर्बाद करने के लिए जाने जाते हैं।"
महागठबंधन में खींचतान के बीच पटना पहुंचे अशोक गहलोत, कहा- एक दो दिन में भ्रम दूर हो जाएगा
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के पर्यवेक्षक अशोक गहलोत ने महागठबंधन के बीच सीटों के बंटवारे पर कहा, "तमाम काम बहुत अच्छे से चल रहे हैं। एक दो दिन में जो भी भ्रम है वो स्पष्ट हो जाएगा। 243 सीटें हैं, उनमें 5-6 सीटों पर कार्यकर्ता भी उत्साह में होते हैं, लोकल परिस्थितियां होती हैं, फ्रेंडली फाइट मानी जाती है। इसे बहुत बड़े रूप में नहीं देखना चाहिए।"
पप्पू यादव ने अपने ही गठबंधन पर उठाए सवाल, कहा- फ्रेंडली फाइट का कोई औचित्य नहीं है
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि मैं पहले से कह रहा हूं कि मैत्रीपूर्ण लड़ाई का कोई औचित्य नहीं है। इसका संदेश गलत जा रहा है। जो सीट कांग्रेस की है उस पर आप(राजद) कैसे चुनाव लड़ सकते हैं? यह गलत है।
उन्होंने आगे कहा कि मेरी राय है कि ये लड़ाई प्रधानमंत्री मोदी बनाम राहुल गांधी की ही है। यदि ऐसा होता है तो INDIA गठबंधन को इससे लाभ मिलेगा। हर परिस्थिति में राहुल गांधी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ने से INDIA गठबंधन को फायदा पहुंचेगा।
सरकारी कर्मचारी का दर्जा...30 हजार रुपये सैलरी...लोन का ब्याज माफ, राजद नेता तेजस्वी यादव का बड़ा एलान
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "हमने पहले एक ऐतिहासिक घोषणा की थी कि जिन परिवारों के पास सरकारी नौकरियां नहीं हैं, उन परिवारों में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी। आज हम फिर एक ऐतिहासिक घोषणा करने जा रहे हैं। जितनी सीएम जीवीका दीदीयां हैं, उन सभी को स्थायी सरकारी कर्मचारी का दर्जा देकर उनके वेतन को हम 30,000 रुपये प्रतिमाह करेंगे। जितनी भी जीविका दीदीयों द्वारा लिए गए लोन के सूद को भी माफ किया जाएगा। जीविका दीदीयों को 2 वर्ष तक ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा। जीविका समूह की दीदीयों को अन्य सरकारी कार्यों के निष्पादन के लिए प्रतिमाह 2 हजार भत्ता भी दिया जाएगा..."
JMM से मनमुटाव पर कांग्रेस का बयान, कहा- आज सब सुलझ जाएगा
कांग्रेस नेता राकेश सिन्हा ने कहा, "मेरा मानना है कि चूंकि यह गठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस है, इसलिए कोई भी उथल-पुथल सुलझ जाएगी। JMM प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं होगा, लेकिन हमें उम्मीद है कि JMM के मुख्यमंत्री महागठबंधन के पक्ष में प्रचार करने बिहार जरूर जाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गठबंधन के लिए त्याग किया है, इसलिए अगर कोई हम पर गठबंधन का समर्थन न करने का आरोप लगाता है, तो यह गलत है।"
भाजपा नेता ने राजद-कांग्रेस पर किया हमला, कहा- महागठबंधन ने बिहार को शर्मसार किया
भाजपा नेता गुरु प्रकाश पासवान ने महागठबंधन दलों के बीच सीट बटवारे पर कहा, "यह लोग दलितों की बात करते हैं लेकिन आपके(कांग्रेस) प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के साथ एयरपोर्ट के बाहर क्या किया गया? मंडल कमीशन की सिफारिशों को लागू करवाने में निर्णायक भूमिका निभाने वाले और लालू यादव के संरक्षक स्वर्गीय शरद यादव के बेटे के लिए आपके पास कोई स्थान नहीं है? कांग्रेस पार्टी कह रही थी कि अति पिछड़ों के लिए फॉर्मुला लाएंगे, लेकिन अपने अति पिछड़े नेता मुकेश सहनी का आप ख्याल नहीं रख पाए, इनमें कहां कोई एकता है? सब झूठे हैं और 14 तारीख को इनकी एकता फुस्स हो जाएगी।"
महागठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले JMM का छलका दर्द, मनोज पांडे ने कही ये बात
JMM नेता मनोज पांडे ने आज पटना में आयोजित होने वाली महागठबंधन की साझा प्रेस वार्ता पर कहा, "हम जब चुनाव से बाहर आ गए तो बिहार में हम गठबंधन में भी नहीं हैं। हमें तो उस लायक ही नहीं समझा गया। जो लोग चुनाव लड़ रहे हैं उनकी प्रेस वार्ता होगी, लेकिन जो JMM की पीड़ा थी वह कायम है। जो भावनाएं हैं, वह कहीं न कहीं आहत हुई हैं और कई मौकों पर जितना बड़ा दिल हेमंत सोरेन ने दिखाया वह हृदय बिहार के नेताओं में दिखाई नहीं दिया। इसे मैं नाइंसाफी कहूंगा।"
'महागठबंधन को 'महा-लठबंधन' के नाम से जान रहे मतदाता', दिलीप जायसवाल का विपक्षी दलों पर तंज
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने महागठबंधन दलों के बीच सीट बटवारे पर कहा, "जिस तरह से महागठबंधन ने सीटों का बटवारा और उम्मीदवारों का चयन किया, बिहार के मतदाता अब महागठबंधन को 'महा-लठबंधन' के नाम से जान रहे हैं। इन लोगों ने टिकट बटवारे के दौरान अपना जो चाल, चरित्र व चेहरा दिखाया, मतदाता इस बात को समझ रहे हैं कि जो महागठबंधन सीटों का बटवारा नहीं कर सकता वह सरकार भी नहीं चला सकता है।"
दशरथ मांझी के बेटे राहुल गांधी से हुए मायूस, कहा- दिल्ली में 4 दिन रहा लेकिन...
बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा टिकट नहीं दिए जाने पर 'माउंटेन मैन' दशरथ मांझी के पुत्र भागीरथ मांझी ने कहा, "मैं दिल्ली में 4 दिन रहा लेकिन टिकट नहीं मिला। मैंने सारे कागज जमा किए थे। मैंने राहुल गांधी से टिकट की मांग की थी तो उन्होंने कहा था कि वे टिकट देंगे। मुझे टिकट की उम्मीद थी। सबको टिकट बांट दिया गया, लेकिन हमें टिकट नहीं मिला। मैं 4 दिन दिल्ली में रहा। राहुल गांधी से मुलाकात नहीं हुई।"