Bihar chunav 2025 Live Update: 'तेजस्वी अभी बच्चा है, चुनाव के बाद झुनझुना पकड़ाएंगे', वोटिंग से पहले तेज प्रताप ने छोड़े सियासी तीर
Bihar Election 2025 Live Update: बिहार चुनाव के पहले चरण का प्रचार आज थम जाएगा, इससे पहले बिहार में दोनों ही गठबंधन के तमाम बड़े नेताओं की सभा होनी है, जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है। आज सभी प्रत्याशी मतदाताओं को अपनी ओर खींचने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं। ताजा अपडेट के लिए बने रहें दैनिक जागरण के साथ।
-1762243075562.webp)
बिहार चुनाव लाइव अपडेट
डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar vidhan Sabha chunav Live Update: बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को है। ऐसे में आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। जिसके चलते सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंकने में जुटी हुई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार की महिलाओं से संवाद करेंगे। इसके अलावा बिहार में गृहमंत्री अमित शाह, LOP राहुल गांधी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत तमाम बड़े नेताओं की सभा होनी है। सभी नेता अपनी-अपनी पार्टी की जीत का दावा कर रहे हैं और एक-दूसरे के खिलाफ हमलावर हैं। इस लाइव ब्लॉग में हम बिहार चुनाव से जुड़ी पल-पल की जानकारी आपको दे रहे हैं, तो अपडेट के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ...
Bihar Election Live 2025: 'तेजस्वी अभी बच्चा है, चुनाव के बाद झुनझुना पकड़ाएंगे', वोटिंग से पहले तेज प्रताप ने छोड़े सियासी तीर
महुआ से चुनाव लड़ रहे और जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजप्रताप यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनका छोटा भाई तेजस्वी “अभी बच्चा है” और चुनाव के बाद ही उसे झुनझुना पकड़ाने का समय आएगा। तेजस्वी यादव ने महुआ में अपनी पार्टी RJD के उम्मीदवार के लिए प्रचार किया था। इस पर पत्रकारों ने तेज प्रताप से सवाल किया कि क्या वे इसे लेकर नाराज हैं?
तेज प्रताप यादव ने जवाब में कहा, “करने दीजिए, अभी वह बच्चा है। चुनाव के बाद उसे झुनझुना हम पकड़ाएंगे।” इसके अलावा, उन्होंने अमित शाह के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी जिसमें लालू परिवार को एक कंपनी बताया गया था। तेज प्रताप यादव ने कहा कि कोई भी अपनी बात कह सकता है, लेकिन बोलते समय संयम बनाए रखना चाहिए।
Bihar Election 2025 Live: जो काम 20 साल में नहीं हुआ 20 महीने में होगा: तेजस्वी
चेरिया बरियारपुर में एक पब्लिक रैली को संबोधित करते हुए RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि तेजस्वी वही करता है, जो कहता है। मुझे 20 महीने चाहिए, जो काम वे 20 साल में नहीं कर पाए, वह मैं 20 महीने में कर दूंगा। मैं उन परिवारों को सरकारी नौकरी देने का वादा करता हूं, जिनके परिवार में किसी के पास सरकारी नौकरी नहीं है। हम किसानों को मुफ्त बिजली देंगे।"
VIDEO | Bihar Elections 2025: Addressing a public rally in Cheriya Bariyarpur, RJD leader Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) says, "Tejashwi does, what he says... I want 20 months, whatever they have not been able to do in 20 years, I will do it in 20 months. I am promising to give… pic.twitter.com/YZBQ5NTmn7
— Press Trust of India (@PTI_News) November 4, 2025
Bihar Chunav 2025 Live: दरभंगा में योगी आदित्यनाथ का रोड शो, सड़कों में उमड़े लोग
दरभंगा के नगर विधानसभा क्षेत्र के लोहिया चौक से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रोड शो शुरू। भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय श्रीराम, श्यामा माई की जय आदि नारे लगाते हुए समर्थक सड़क के दोनों ओर खड़े हैं। रोड शो में आगे-आगे महिलाएं चल रही हैं, जो लोगों को अपने घरों से निकलकर योगी आदित्यनाथ का स्वागत करने की अपील कर रही हैं।
Bihar Election 2025 Live: बिहार में डिफेंस कॉरिडोर बनाएंगे, अमित शाह ने दरभंगा में किया एलान
दरभंगा में अमित शाह ने कहा कि एक माई कह रही थी कि एम्स बन जाएगा, इलाज के लिए रुपया कहां से आएगा। मोदी सरकार ने तीन करोड़ से अधिक लोगों का इलाज मुफ्त कर दिया है। दरभंगा का आइटी पार्क बिहार के युवाओं को नौकरी व रोजगार देने का काम करेगा। पूरे मिथिल क्षेत्र में संभावनाओं का अंबार लगने वाला है। पुनौराधाम में साढे आठ सौ करोड़ से मां सीता का भव्य मंदिर बन रहा है। इसे रामायण सर्किट से भी जोड़ने वाले हैं। अयोध्या से सीतामढ़ी के बीच 45 सौ करोड़ से एक नया रेल मार्ग बनाएंगे, वंदे भारत ट्रेन शुरू होगा। 250 करोड़ से जाले का बाइपास बन रहा है। दरभंगा में मेट्रो भी चलने वाला है। जाले में सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र भी नरेन्द्र मोदी बना रहे हैं। एक करोड़ 41 लाख जीविका दीदी के अकाउंट में 10 हजार रुपये डालने का काम हुआ है। लालू की पार्टी ने चुनाव आयोग को रुपया वापस लेने के लिए पत्र लिखा है। हम पांच साल में जीविका दीदी के अकाउंट में दो लाख रुपये डालने का काम करेंगे। बिहार में 10 नए औद्योगिक पार्क बनाएंगे। बिहार में डिफेंस कॉरिडोर बनाएंगे।
Bihar Chunav 2025 Live: दरभंगा में बोले अमित शाह, कहा- पटना और दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी
दरभंगा के जाले में रैली को सबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि बिहार ने 15 साल लालू व राबडी के जगंल राज को देखा। इसको फिर से वापस लाना चाहते हैं। हमारा काम जंगल राज को रोकना और दरभंगा को विकसित जिला बनाना है। लालू राबडी 15 साल तक मुख्यमंत्री थे, उन्होंने दरभंगा के लिए क्या किया। दरभंगा में एम्स बनाने का काम मोदीजी ने किया। किसी को पटना- दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Bihar Election 2025 Live: तेजस्वी के वादे पर JDU का हमला, कहा- लोगों का मन नहीं बदलेगा
RJD नेता तेजस्वी यादव के मकर संक्रांति पर 'माई बहन मान योजना' के तहत 30,000 रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा पर, JD(U) प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा, "NDA बहुमत से सरकार बनाएगी। ऐसी घोषणाओं से लोगों का मन नहीं बदलेगा।"
VIDEO | Bihar Elections 2025: On RJD leader Tejashwi Yadav announcing financial assistance of Rs 30,000 under 'Mai Bahin Maan Yojana' on Makar Sankranti, JD(U) spokesperson Rajeev Ranjan (@ says, "NDA will form government with majority; announcements will not change people's… pic.twitter.com/YHPbxXPqoN
— Press Trust of India (@PTI_News) November 4, 2025
Bihar Chunav Live: तेजस्वी यादव के वादों पर बीजेपी का पलटवार, कहा- बेचैन होकर कोशिशें शुरू
बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि जैसा कि यह साफ हो रहा है कि 'महागठबंधन' बड़ी हार की तरफ बढ़ रहा है, वे अपनी इमेज सुधारने के लिए हर दिन नई योजनाएं घोषित कर रहे हैं। जब उन्हें एहसास हुआ कि बड़ी हार पक्की है, तो उन्होंने बेचैन होकर कोशिशें शुरू कर दीं। इस बार RJD की कई सीटें भी NDA जीतने वाली है। NDA के पक्ष में जबरदस्त लहर है। यह मोदी जी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास और सच्चाई की जीत है, जिसने बिहार को 'जंगल राज' के दिनों से बहुत दूर कर दिया है। 14 नवंबर को पूरा बिहार इसे एक बड़े त्योहार के रूप में मनाएगा।"
VIDEO | Bihar Elections 2025: BJP MP Ravi Kishan (@ravikishann) says, "As it's becoming clear that the 'Mahagathbandhan' is heading towards a major defeat, they’re announcing new schemes every day to improve their image. Once they realised that a big loss is inevitable, they… pic.twitter.com/CtD4TvwJWZ
— Press Trust of India (@PTI_News) November 4, 2025
Bihar Chunav Live: पवन सिंह पर खेसारी लाल का पलटवार, कहा-'कम से कम एक बीवी के साथ तो रहता हूं'
बीजेपी नेता पवन सिंह पर टिप्पणी को लेकर RJD नेता खेसारी लाल यादव ने कहा, "वह मेरे बड़े भाई हैं। मेरे बारे में उन्होंने हाल ही में कहा, 'मैं एक पानी पर नहीं रहता'। उन्होंने कहा कि एक दिन मैं कहता हूं कि मैं पवन भैया और दिनेश भैया की वजह से यहां हूं। अगर मैंने उन्हें अपना आइडल बनाया है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि वे मेरे 'कर्मदाता' या मेरे भगवान हैं। आप बड़े भाई हैं, लेकिन इंसान के कर्म ही उसे बड़ा बनाते हैं। मैं पर्सनल कमेंट्स नहीं करता। वह कहते हैं, 'मैं एक पानी पर नहीं रहता', मैं इसका क्या जवाब दूं? मैंने उनसे कहा 'कम से कम एक बीवी के साथ तो रहता हूं'। मैं अपने रिश्तों को बहुत अहमियत देता हूं।"
#WATCH | #BiharElection2025 | Chapra, Bihar: On singer-actor and BJP member Pawan Singh's remarks on him, singer-actor and RJD leader Khesari Lal Yadav says, "...He is my elder brother...About me, he recently said, 'main ek paani pe nahi rehta'; that one day I say that I am here… pic.twitter.com/vwIGqZjTW9
— ANI (@ANI) November 4, 2025
Bihar Chunav Live: 'देश को एक्सट्रीम की राजनीति से दूर रहने की जरूरत', राजद ने ओवैसी के बयान पर किया पलटवार
Bihar Election 2025: RJD सांसद मनोज झा ने तेजस्वी यादव के 'कट्टरपंथी' वाले बयान पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के रिएक्शन पर कहा, "इस देश को एक्सट्रीम की राजनीति से दूर रहने की जरूरत है। तेजस्वी यादव ने यह इसी संदर्भ में कहा था - एक्सट्रीम पोजीशन की राजनीति, चाहे वह BJP की हो या किसी और की। 
 
उन्होंने कहा कि हम बैरिस्टर साहब (असदुद्दीन ओवैसी) का सम्मान करते हैं। हालांकि, उन्हें यह समझना चाहिए कि देश एक मुश्किल दौर से गुजर रहा है। अगर हम हिंदुओं में गांधी, नेहरू, पटेल जैसी भाषा ढूंढ रहे हैं, तो मुसलमानों में भाषा मौलाना आजाद, हकीम अजमल अंसारी जैसी होनी चाहिए। यह देखकर दुख होता है कि वह भी मोदीजी की तरह कहीं से भी संदर्भ लेकर बोल रहे हैं।
VIDEO | Bihar Elections 2025: RJD MP Manoj Jha (@manojkjhadu) on AIMIM chief Asaduddin Owaisi's reaction over Tejashwi Yadav's 'extremist' remark, says, "This country needs to get away from politics of extremes. Tejashwi Yadav had said it in this context - politics of extreme… pic.twitter.com/N9feIRjqS7
— Press Trust of India (@PTI_News) November 4, 2025
Bihar Chunav Live: बिहार में 'जंगल राज' दोबारा नहीं आएगा: केशव मौर्य
तेजस्वी यादव के बिहार चुनाव में जीत के दावे पर उत्तरप्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "मेरा मानना है कि RJD और कांग्रेस के दावे बेबुनियाद हैं। सच्चाई कुछ और है। जमीनी हकीकत यह है कि PM मोदी पर लोगों के भरोसे और नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में गांवों और शहरों में हुए विकास की वजह से NDA एक बार फिर सरकार बनाएगी। बिहार में 'जंगल राज' दोबारा नहीं आएगा।"
VIDEO | Bihar Elections 2025: Uttar Pradesh Deputy CM Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) says, "I believe that claims of RJD and Congress are baseless. Reality is different. The ground reality is that due to people's faith in PM Modi and development in rural as well as urban areas… pic.twitter.com/pRTalMwSY6
— Press Trust of India (@PTI_News) November 4, 2025
