Bihar Election 2025 Live Updates: 'राहुल गांधी की नींद टूटी है', बीजेपी का महागठबंधन पर हमला
Bihar Chunav Live Updates: बिहार चुनाव 2025 में आज चुनावी सरगर्मी बढ़ने वाली है। देश के कई बड़े नेता रैलियां करेंगे और जनता को लुभाने का प्रयास करेंगे। इन रैलियों से चुनावी माहौल में नया जोश आएगा और जनता को अपने पसंदीदा नेता और पार्टी को चुनने का अवसर मिलेगा।

बिहार विधानसभा चुनाव लाइव
डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar vidhan sabha chunav 2025 Live update: बिहार चुनाव का राजनीतिक पारा अब हाई हो गया है। यहां देश के बड़े-बड़े नेता आज चुनाव प्रचार को धार देंगे। इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, गृहमंत्री अमित शाह, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम शामिल है। सभी पार्टियों के नेता अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए लगातार जनसभा कर रहे हैं। वहीं प्रत्याशी भी लोगों के घर जाकर वोट देने की अपील कर रहे हैं। दूसरी तरफ राजनीतिक बयानबाजी का सिलसिला भी जारी है। इस लाइव ब्लॉग में हम बिहार चुनाव से जुड़ी पल-पल की अपडेट आपको दे रहे हैं, तो बने रहें दैनिक जागरण के साथ...
"राहुल गांधी की नींद टूटी है", बीजेपी का महागठबंधन पर हमला
महागठबंधन के संकल्प पत्र पर बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन ने कहा, "उस व्यक्ति का प्रण क्या, जो अपने परिवार में भी अलोकप्रिय हो। जिसकी अपनी पार्टी में भी अलोकप्रियता रहे। उसके संकल्प की क्या अहमियत? किस बात का प्रण? आपने बिहार को सिर्फ ठगा है।"
उन्होंने आगे कहा, "राहुल गांधी की नींद टूटी है। दो महीने बाद उन्हें याद आया है कि बिहार में चुनाव हो रहा है।"
Bihar Vidhansabha Chunav: 'लालू और राबड़ी देवी ने भी किया काम', अमित शाह ने गिनाई उपलब्धियां
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक पब्लिक मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा, "लालू और राबड़ी देवी ने चारा घोटाला, नौकरी के बदले ज़मीन घोटाला, होटल घोटाला, एक्सपोर्ट घोटाला और बेहिसाब संपत्ति घोटाला किया। क्या यह 'महाठगबंधन' बिहार का कुछ भला कर सकता है? सिर्फ नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की जोड़ी ही राज्य में विकास ला सकती है।"
Bihar Chunav Live: 'बिहार को जंगलराज से मुक्ति दिलाने का चुनाव', अमित शाह ने महागठबंधन पर किया करारा प्रहार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "आने वाला चुनाव बिहार को जंगलराज से मुक्ति दिलाने का चुनाव है। हमारे यहां NDA में पांचों दल, 5 पांडव की तरह मिल-जुलकर चुनाव लड़ रहे हैं। NDA बिहार को मोदी जी का साथ मिला है, मुख्यमंत्री नीतीश जी का नेतृत्व मिला है, चिराग पासवान का युवा जोश भी हमारे साथ है, जीतन राम मांझी की पूरे जीवन की तपस्या हमारे साथ है और उपेंद्र कुशवाहा जी का अनुभव भी हमारे साथ है।
#WATCH समस्तीपुर, बिहार: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "आने वाला चुनाव बिहार को जंगलराज से मुक्ति दिलाने का चुनाव है। हमारे यहां NDA में पांचों दल, 5 पांडव की तरह मिल-जुलकर चुनाव लड़ रहे हैं। NDA बिहार को मोदी जी का साथ मिला है, मुख्यमंत्री नीतीश जी का नेतृत्व मिला है,… pic.twitter.com/Yq8g0oqnSn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2025
Bihar Election Live Update: 'नीतीश कुमार का रिमोट कंट्रोल बीजेपी के पास', राहुल गांधी ने बोला जोरदार हमला
बिहार विधानसभा चुनाव: राहुल गांधी ने कहा, "CM नीतीश जी का चेहरा इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन उन्हें BJP 'रिमोट कंट्रोल' कर रही है। उनका सामाजिक न्याय से कोई लेना-देना नहीं है।"
VIDEO | Bihar Assembly Elections: “CM Nitish ji’s face is being used but he is being 'remote controlled' by BJP. They have nothing to do with social justice,” says Lok Sabha LoP Rahul Gandhi at Muzaffarpur poll rally.#BiharElectionsWithPTI
— Press Trust of India (@PTI_News) October 29, 2025
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/0DLwu5mjZN
Bihar Election Live Update: राहुल गांधी ने उठाया पेपर लीक का मुद्दा, कहा- कुछ ही लोगों को फायदा मिलता है
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मुजफ्फरपुर में एक चुनावी रैली में कहा, "छात्र पढ़ाई में बहुत ज्यादा एनर्जी लगाते हैं, लेकिन पेपर लीक होने की वजह से यह बर्बाद हो जाती है, जिसका फायदा कुछ ही लोगों को मिलता है।"
VIDEO | Bihar Assembly Elections: “Students invest a lot of energy into education, but it gets wasted due to paper leaks that benefit a few,” says Lok Sabha LoP Rahul Gandhi at Muzaffarpur poll rally.#BiharElectionsWithPTI
— Press Trust of India (@PTI_News) October 29, 2025
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/uwu3JtKhI0
Bihar Election Live Update: 'मुझे नया जीवन मिला है', अमित शाह की सभा के बाद बोलीं मैथिली ठाकुर
लोक गायिका और अलीनगर से भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने कहा, "बहुत अच्छा लग रहा है। मैं अपना 100% दे रही हूं और मुझे उम्मीद है कि लोग मुझे अपना आशीर्वाद देकर जीताएंगे।"
#WATCH दरभंगा, बिहार: लोक गायिका और अलीनगर से भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने कहा, "बहुत अच्छा लग रहा है...मैं अपना 100% दे रही हूं और मुझे उम्मीद है कि लोग मुझे अपना आशीर्वाद देकर जीताएंगे..." pic.twitter.com/i5Irb8r597
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2025
Bihar Chunav Live: कर्पूरी की लड़ाई को लालू यादव ने आगे बढ़ाया, सकरा में बोले तेजस्वी
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "20 साल से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं। 11 साल से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं। सकरा को कुछ कारखाना मिला है क्या? कोई अच्छा अस्पताल मिला होगा? कोई विश्वविद्यालय मिला होगा? लोगों को नौकरी रोजगार मिला होगा? केवल घूसखोरी बढ़ी है कि नहीं? जो 20 साल में नहीं दिए वे अगले 5 साल में कहां से देंगे?"
#WATCH मुजफ्फरपुर: #BiharElections2025 राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, "20 साल से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं... 11 साल से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं। सकरा को कुछ कारखाना मिला है क्या? कोई अच्छा अस्पताल मिला होगा? कोई विश्वविद्यालय मिला… pic.twitter.com/xh7deQ9rQN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2025
Bihar Chunav Live: मोदी जी ने छोटे व्यवसायों को नष्ट कर दिया: राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "मुझे बताइए आपके फोन के पीछे क्या लिखा है, मेड इन चाइना। नरेंद्र मोदी जी ने नोटबंदी और GST लागू करके सभी छोटे व्यवसायों को नष्ट कर दिया है। जहां भी देखो, मेड इन चाइना है। हम कहते हैं कि यह मेड इन चाइना नहीं, मेड इन बिहार होना चाहिए। मोबाइल, शर्ट, पैंट, ये सब बिहार में बनने चाहिए और बिहार के युवाओं को उन कारखानों में रोजगार मिलना चाहिए। हमें ऐसा बिहार चाहिए।"
#WATCH मुजफ्फरपुर, बिहार: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "मुझे बताइए आपके फोन के पीछे क्या लिखा है। मेड इन चाइना। नरेंद्र मोदी जी ने नोटबंदी और GST लागू करके सभी छोटे व्यवसायों को नष्ट कर दिया है। जहां भी देखो, मेड इन चाइना है। हम कहते हैं कि यह मेड इन चाइना नहीं,… pic.twitter.com/Pe2PhzgBFM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2025
'सस्ता डाटा तो दिया, लेकिन फायदा किसका हुआ?', राहुल गांधी ने बिहार में मोदी सरकार पर बोला हमला
राहुल गांधी ने बिहार के सकरा में कहा कि यमुना मे मोदी जी के लिए अलग से घाट बनाया गया, जिसमें साफ पानी था। वहीं दूसरी तरफ यमुना का गंदा पानी था, आपके लिए। उन्होंने कहा कि एक हिंदुस्तान गरीबों का है और एक हिंदुस्तान अंबानी और अडानी के लिए बनाया जा रहा है। राहुल गांधी ने कहा, "मोदी जी ने कहा कि हमने कम दाम में डाटा दिया, लेकिन डेटा की कंपनी किसको दी? पैसा कौन बना रहा है? इसका फायदा किसे हो रहा है? इससे अंबानी पैसा कमा रहा हैऔर बिहार के युवाओं को मूर्ख बनाया जा रहा है।"
Bihar Chunav Live: 'लालू एंड कंपनी धारा 370 को बचा कर बैठी थी', अमित शाह ने महागठबंधन पर बोला हमला
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी, लालू एंड कंपनी धारा 370 को 70 साल से बचा कर बैठी थी। पीएम मोदी ने धारा 370 को 5 अगस्त 2019 को हमेशा के लिए समाप्त कर दिया। एक जमाना था जब आतंकवादी भारत की भूमि को लहूलुहान करके चले जाते थे। एक बार सर्जिकल स्ट्राइक की, दूसरी बार एयर स्ट्राइक की और तीसरी बार ऑपरेशन सिंदूर करके पाकिस्तान के घर में घुस कर सफाई की।
#WATCH दरभंगा: #BiharElection2025 | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "कांग्रेस पार्टी, लालू एंड कंपनी धारा 370 को 70 साल से बचा कर बैठी थी। पीएम मोदी ने धारा 370 को 5 अगस्त 2019 को हमेशा के लिए समाप्त कर दिया। एक जमाना था जब आतंकवादी भारत की भूमि को लहूलुहान करके चले जाते… pic.twitter.com/yIQJhg0Vef
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2025
Bihar Election Live: राजद के लोगों ने बिहार को बदनाम किया, हायाघाट में बोले राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "राजद के लोगों ने किस तरीके से बिहार को केवल सारी दुनिया में बदनाम किया। क्या-क्या आरोप लगते हैं? जो यहां का मुख्यमंत्री रह चुका हो, उसको सालों तक जेल की हवा खानी पड़ती है। क्या हर बिहारवासियों का इससे मस्तक नीचा नहीं होता? राजद के नेताओं ने जो कुछ भी किया कि आज पूरे परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। ये वेदना का विषय है, मनुष्य जीवन में सभी चीजों से समझौता कर सकता है, लेकिन मान-सम्मान स्वाभिमान से समझौता नहीं कर सकता है।"
#WATCH दरभंगा, बिहार: #BiharElections2025 | रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "राजद के लोगों ने किस तरीके से बिहार को केवल सारी दुनिया में बदनाम किया। क्या-क्या आरोप लगते हैं? जो यहां का मुख्यमंत्री रह चुका हो उसको सालों तक जेल की हवा खानी पड़ती है। क्या हर बिहारवासियों का इससे… pic.twitter.com/jP4SgJDE2h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2025
Bihar Chunav Live: 'हम जाति-धर्म की राजनीति नहीं करते', सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र कर बोले राजनाथ सिंह
Bihar Election Live: बिहार के हायाघाट विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि पहलगाम में निर्दोष लोगों को धर्म देखकर मारा। उस समय आग लग गई थी। इसके बाद भी हमने संयम से काम लिया। हम लोग जाति-धर्म की राजनीति करने वाले लोग नहीं हैं। जब स्ट्राइक की तो पहले हमने चर्चा की और यह तय किया कि पाकिस्तान का कोई निर्दोष नागरिक न मारा जाए। नंबर तो नहीं बताऊंगा, लेकिन अच्छी खासी संख्या में सबक सिखाया, लेकिन हमने धर्म देखकर नहीं मारा बल्कि कर्म देखकर मारा।
Bihar Chunav 2025 Live Updates: 'RJD बिहार में सीता मंदिर का विरोध कर रही', रघुनाथपुर में गरजे योगी आदित्यनाथ
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रघुनाथपुर रैली में दावा किया कि RJD बिहार में देवी सीता का मंदिर बनने का विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि बिहार में 'डबल इंजन' वाली सरकार अराजकता फैलाने वालों के लिए ज़ीरो टॉलरेंस रखती है। NDA के सभी सहयोगियों ने बिहार में 'जंगल राज' की वापसी को रोकने का फैसला किया है। उन्होंने लोगों से कहा कि बिहार में 'माफिया राज' को फिर से ज़िंदा करने के लिए ताकतें सक्रिय हैं, लेकिन उन्हें शुरू में ही खत्म कर देना है। योगी ने कहा कि अमित शाह ने घोषणा की है कि मार्च 2026 तक देश से माओवादी विद्रोह खत्म कर दिया जाएगा। योगी आदित्यनाथ ने कहा, "रघुनाथपुर में RJD ने यहां से जो प्रत्याशी दिया है, वो अपनी खानदानी आपराधिक पृष्ठभूमि के लिए पूरे देश में कुख्यात रहा है। हमने उत्तर प्रदेश में एक बात कही कि अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस है। RJD और उनके लोग आज भी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भगवान राम के मंदिर का विरोध कर रहे हैं..."
'लालू यादव को उनका बेटा ही विलेन मानता है', सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर बोला हमला
Bihar Chunav Live: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पहले बिहार की जनता विलेन मानती थी अब राष्ट्रीय जनता दल ही विलेन मानने लगा है। उनका बेटा ही विलेन मान रहा है। अपने घोषणापत्र में ही लालू यादव को जगह नहीं दे रहे हैं। बिहार की जनता पहले से जानती थी कि लालू यादव विलेन हैं, अब RJD और महागठबंधन के लोग भी कहने लगे की लालू यादव विलेन हैं।
'बिहार को बनाएंगे बेरोजगार मुक्त', तेजप्रताप यादव का वादा
Bihar Election Live update: जनशक्ति जनता दल के चीफ तेज प्रताप यादव ने कहा कि जैसे ही हमारी जनशक्ति जनता दल की सरकार बनेगी, हम माइग्रेशन रोकने के लिए काम करेंगे। हम बिहार को बेरोजगारी-मुक्त बनाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं जहां भी जाऊँगा, वहां जनशक्ति जनता दल की लहर होगी।
#WATCH | #BiharElection2025 | Patna: Janshakti Janata Dal Chief Tej Pratap Yadav says, "As soon as our Janshakti Janata Dal government is formed, we will work to stop migration. We will make Bihar unemployment-free. Wherever I go, there will be a wave of Janshakti Janata Dal." pic.twitter.com/hgKpQ0Srkd
— ANI (@ANI) October 29, 2025
'महागठबंधन की चिता जला दी', बीजेपी ने तेजस्वी यादव पर बोला हमला
Bihar Election 2025 Update: महागठबंधन के मैनिफेस्टो जारी करने पर, बीजेपी के नेशनल स्पोक्सपर्सन अजय आलोक ने कहा, "तेजस्वी यादव ने 'तेजस्वी प्रण' मैनिफेस्टो लॉन्च करके महागठबंधन का पुतला जला दिया है। मैनिफेस्टो पर राहुल गांधी, मुकेश सहनी, लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी की कोई तस्वीर नहीं थी। वे वक्फ अमेंडमेंट एक्ट को कैसे रोक सकते हैं?"
#WATCH | Patna, Bihar | On Mahagathbandhan releasing its manifesto for the #BiharElection2025, BJP national spokesperson Ajay Alok says, "Tejashwi Yadav burnt the effigy of Mahagathbandhan by launching the 'Tejashwi Pran' manifesto. There were no pics of Rahul Gandhi, Mukesh… pic.twitter.com/b0pKPQqz5D
— ANI (@ANI) October 29, 2025
'मुझे लीडर बनना है लोडर नहीं', मुकेश सहनी ने शेयर की दिल की बात
VIP चीफ और महागठबंधन के डिप्टी CM उम्मीदवार मुकेश सहनी ने कहा, "मुझे डिप्टी CM का चेहरा घोषित किया गया है, तो मैं BJP के साथ क्यों जाऊंगा? मैं तेजस्वी यादव के नेतृत्व में काम करूंगा, जो मेरा छोटा भाई है। अगर मैं उनके साथ हाथ मिलाता हूं, तो क्या वे मुझे नेता मानेंगे? मुझे दिल्ली से लिए गए फैसले को मानना पड़ेगा। BJP हमेशा उस पार्टी को तोड़ देती है, जिसके साथ वह गठबंधन करती है; उन्होंने शिवसेना (UBT) को खत्म कर दिया, आप बिहार के CM नीतीश कुमार की हालत भी देख सकते हैं।"
#WATCH | Patna, Bihar | #BiharElection2025 | VIP chief and Mahagathbandhan's Deputy CM face, Mukesh Sahani says, "...I have been declared the Deputy CM face, why would I go with the BJP? I will work under the leadership of Tejashwi Yadav, who is my younger brother...If I join… pic.twitter.com/tUlvqJaJ8c
— ANI (@ANI) October 29, 2025
