Bihar Election 2025 Live Updates: '14 नवंबर को महागठबंधन का हो जाएगा सफाया', अमित शाह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
Bihar Election 2025 Live: बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज रहेगी। प्रधानमंत्री मोदी बिहार के मुजफ्फरपुर में रैली को संबोधित कर रहे हैं। दरभंगा में तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी की संयुक्त जनसभा होगी, जिसमें वे मतदाताओं को संबोधित करेंगे। सभी पार्टियां मतदाताओं को लुभाने में जुटी हैं।
-1761809134652.webp)
मुजफ्फरपुर में लोगों को संबोधित करते अमित शाह। (जागरण)
डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Chunav Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के लिए ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। बिहार इस समय पूरी तरह से चुनावी रंग में रंग गया है। सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक अपने पक्ष में वोटरों को लुभाने के लिए रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं।
छठ के बाद बिहार विधानसभा की चुनावी धार को सभी दलों ने तेज कर दिया है। पीएम मोदी मोतीपुर चीनी मिल के मैदान से मुजफ्फरपुर की 11 और पूर्वी चंपारण की दो सीट केसरिया और पिपरा के अलावा वैशाली की वैशाली विधानसभा सीट को भी साध रहे हैं। उनका संबोधन शुरू हो गया है।
वहीं, लखीसराय में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जनता को संबोधित कर रहे हैं।
वहीं, राहुल गांधी भी आज नालंदा और शेखपुरा में जनसभा को संबोधित करेंगे। आज नित्यानंद राय की भी सीतमढ़ी में जनसभा होनी है। मधुबनी में तेज प्रताप यादव भी लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे। दरभंगा में तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी की जनसभा है। वहीं, प्रशांत किशोर दरभंगा में आज रोड शो करेंगे।
नीतीश बाबू ने जंगलराज समाप्त कर दिया - अमित शाह
Bihar Election Live Update:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के शासन में देश नक्सलवाद मुक्त हो रहा है, आतंकवाद से मुक्त हो चुका है और भ्रष्टाचार से भी मुक्त हो चुका है। 2005 के पहले, पूरा बिहार जंगलराज की चपेट में था। सारे उद्योग, व्यापार, ट्रेडिंग बंद हो गए थे, बस एक ही धंधा चल रहा था अपहरण और फिरौती का...आपने नीतीश बाबू के हाथ में बिहार का शासन दिया, नीतीश बाबू ने जंगलराज को समाप्त कर दिया और बिहार में नए विकास की शुरुआत की।
राहुल गांधी ने किया छठी मइया का अपमान- अमित शाह
Bihar Election Live Update: अमित शाह ने कहा कि विजय कुमार सिन्हा को.. और बड़ा बना देंगे। लखीसराय मेडिकल कॉलेज का नाम श्रीकृष्ण सिंह मेडिकल कॉलेज होगा। राहुल गांधी ने छठ मइया का अपमान किया।
आपका एक-एक वोट जंगलराज को रोकने के लिए है- अमित शाह
Bihar Election Live Update:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 6 नवंबर को मतदान है, आप सभी को कमल और तीर के निशान पर बटन दबाना है लेकिन आप ऐसा सोच कर बटन मत दबाना कि आपके वोट से कोई विधायक या मंत्री बनेगा बल्कि आप ये सोच कर वोट दीजिएगा कि आपका एक-एक वोट नीतीश जी और मोदी जी के नेतृत्व में बिहार को विकसित बनाने के लिए है। आपका एक एक वोट जंगलराज को रोकने के लिए है।
14 नवंबर को महागठबंधन का सफाया हो जाएगा- अमित शाह
Bihar Election Live Update:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कल राहुल बाबा आए और उन्होंने पीएम मोदी को अपमानित करने के लिए कुछ शब्दों का इस्तेमाल किया। लेकिन पीएम मोदी का अपमान करके उन्होंने छठी मैया का भी अपमान किया। उन्होंने कहा कि जो लोग छठ पूजा मनाते हैं वे नाटक करते हैं। राहुल बाबा, आप छठी मैया के महत्व और आस्था को नहीं समझेंगे। न ही आपकी मां समझेगी। आप पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं। आपके कार्यकर्ताओं ने मोदी जी की मां का अपमान किया। जब 14 नवंबर को बक्से खुलेंगे, तो (महागठबंधन) का सफाया हो जाएगा।"
लखीसराय पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
Bihar Election Live Update 2025: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लखीसराय के केआरके हाई स्कूल मैदान स्थित मंच पर अभी पहुंचे हैं। थोड़ी देर में वह सभा को संबोधित करेंगे।
NDA की सबसे बड़ी जीत होने जा रही है-पीएम मोदी
Bihar Election Live Update: पीएम मोदी ने कहा कि साथियों आप बताएं, आप मेरे मालिक हैं। जमानत पर निकले इन युवराज को बिहार लूटने की इजाजत देंगे क्या। साथियों आज हर सर्वे में एक बात खुलकर सामने आ रही कि राजद व कांग्रेस की सबसे बड़ी हार होने जा रही। एनडीए की सबसे बड़ी जीत होने जा रही। एक नया इतिहास बिहार के युवा, महिला, किसान, मछुआरा बनाने जा रहा, इससे वे घबरा गए हैं। ये अपने घोषणा पत्र में झूठ ही झूठ बोल रहे।
ये नामदार लोग कामदार को गाली दे रहे- पीएम मोदी
Bihar Election Live Update: इस चुनाव में दो युवराजों ने झूठे वादों की दुकान खोल दी है। एक भारत के सबसे भ्रष्ट परिवार का युवराज और दूसरा बिहार के भ्रष्ट परिवार का युवराज हजारों करोड़ों का। दोनों ने कल भर-भर के मोदी को गाली दी है। ये नामदार लोग कामदार को गाली दे रहे थे। ये पिछड़े को गाली देना सम्मान समझते हैंं। ये गंदी-गंदी गालियां देते हैं। इन्हें बर्दाश्त नहीं होता कि चाय बेचने वाला यहां तक पहुंच गया है। जो गालियां देते हैं, सुनाे आपकी कृपा से यहां नहीं पहुंचा, करोड़ों की कृपा से पहुंचा। आंबेडकर के संविधान से पहुंचा।
नरेंद्र हों या नीतीश, महिला सशक्तिकरण होगा- पीएम मोदी
Bihar Election Live Update: हमने डिजिटल लेनदेन एप का नाम भीम रखा है। हर वर्ग के लोग भीम एप का उपयोग करते हैं। हमारी सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया। हमने भगवान लाल सहनी को अध्यक्ष बनाया। सबको सम्मान मिले, यही हमारा उद्देश्य है। आप पर सरस्वती की कृपा है। सुजनी, लहठी मुजफ्फरपुर की पहचान है। ये कौशल है, दुनिया में जानी चाहिए। भाजपा एनडीए को दिया गया एक-एक वोट काम करने वाला है। नरेंद्र हो या नीतीश, महिला सशक्तीकरण होगा। बहनों की परेशानी खत्म करने के लिए काम किया।
किसान चाची बिहार का गौरव- पीएम मोदी
Bihar Election Live Update: पीएम ने कहा कि यहां करोड़ों की लागत से कैंसर का अस्पताल बना है। मोतिहारी में गैस पाइपलाइन पर काम हुआ है। कनेक्टिविटी बढ़ी है। स्टेशन और पताही एयरपाेर्ट पहचान बनेंगे। साथियों यह धरती राजेंद्र बाबू, कृपलानी, फर्नांडीस और जय नारायण निषाद की कर्मभूमि रही है। यहां बेनीपुरी, दिनकर ने साहित्य को धार दी है। किसान चाची बिहार का गौरव हैं। उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया। उनके राज में तो सम्मान भी उनको मिलता था जो दरबारी थे। ऐसे लोग गरीबों को आगे नहीं बढ़ा सकते।
ये बहन-बेटियों को उठाने का खेल खेल रहे- पीएम मोदी
Bihar Election Live Update: पीएम मोदी ने आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि वे ऐसे गाने चुनाव के मैदान में बजवा रहे हैं, यह इनकी मंशा का यह प्रतिबिंब है। ये बहन-बेटियों को उठाने का खेल खेल रहे। नौजवान भाइयों बताएं, ये मंजूर है क्या। साथियों, बिहार आत्मनिर्भर भारत की धुरी बनने जा रहा। यहां कुछ न कुछ है, जो कहीं दुनिया भर में छा सकता है। हर खाने की थाली में बिहार का व्यंजन हो। लीची, जर्दालु आम, मखाना और मगही पान हो। यहां के किसान कतरनी और मर्चा धान उगाते हैं, इन्हे जीआई टैग दिया है। साथियों कृषि आधारित फूड प्रोसेसिंग पर काम हो रहा। योजना ला रहे।
इनके प्रचार से पता चलती है इनकी नीयत- पीएम मोदी
Bihar Election Live Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आरजेडी-कांग्रेस को पांच चीजों से पहचाना जा सकता है। आरजेडी-कांग्रेस ने क्या किया है? मैं आपको इन पांच शब्दों के बारे में बताऊंगा- कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और भ्रष्टाचार... जहां 'कट्टा' होता है, जहां क्रूरता का शासन होता है, वहां कानून टूट जाता है। पीएम ने कहा कि गाेलू अपहरण कांड कभी नहीं भूल सकते। इसी शहर में 2001 में स्कूल जाते एक बच्चे को अपराधियों ने अपहरण कर लिया था, बदले में ढेर सारे रुपये मांगे गए थे। नहीं देने पर राजद के चट्टे-बट्टों ने उस नन्हे गोलू के टुकडे़-टुकड़े कर दिए गए थे। इनकी नीयत क्या है, इनके ताजा प्रचार से पता चल रहा है। खतरनाक नारे से पता चलता है। चुनाव के मैदान में कैसे गाने बज रहे। हम तो हाथ जोड़ गाने ला रहे हैं, जबकि इनके नारों में छर्रा, कट्टा, दोनाली।
शोरूम लुटवा लेते थे राजद नेता- पीएम मोदी
Bihar Election Live Update: साथियों जंगलराज में यह संभव नहीं था। तब तो गाड़ियों के शोरूम बंद हो गए थे। क्योंकि राजद के नेता अपनी टोलियां लेकर अपने साथियों को लेकर शोरूम लुटवा लेते थे। अगर किसी ने नई गाड़ी खरीदी हो तब उसके पीछे राजद के गुंडे लग जाते थे। जब कोई अपनी पूंजी लगाता क्या, ऐसे हाल में लोग पलायन कर गए। जब वो दिन याद करते हैं तो लगता था, कितना भयानक दिन था।
जब सुशासन होता है तो सब खिलते हैं- पीएम मोदी
Bihar Election Live Update: जब सुशासन होता है, तो सब खिलते हैं, जंगलराज में दम घुटता है। आज पूरा बिहार जीएसटी बचत उत्सव मना रहा है। कोई नई बाइक खरीद रहा, स्कूटी खरीद रहा। एक आंकड़ा याद रखना, पिछले साल अक्टूबर-सितंबर में बिहार में 50 हजार मोटर बाइक बिकी थी, इस साल इन्हीं महीनों में डेढ़ लाख बिकी है। बिहार में तीन गुना अधिक खरीदारी हुई है। नई बाइक आई और हजारों रुपये बच गए।
बिहार का बेटा पलायन नहीं करेगा- पीएम मोदी
Bihar Election Live Update: आज इंजन बन रहे, मखाना दुनिया भर में जा रहा, फूड प्रोसेसिंग, आईटी पार्क, लेदर क्लस्टर ये सब हमारे बिहार की पहचान बन रहे। साथियों, कभी बिहार अपनी जरूरत के लिए मछली बाहर से मंगाता था, आज दूसरे राज्यों को भी भेज रहे, कमाई कर रहे। ये आत्मनिर्भरता का उदाहरण है। एनडीए का संकल्प है, बिहार में कमाई, दवाई, पढ़ाई और सिंचाई। बिहार का बेटा पलायन नहीं करेगा, यहीं काम करेगा।
सैकड़ों साल तक इस अपमान को नहीं भूलेगा बिहार- पीएम मोदी
Bihar Election Live Update: पीएम मोदी ने कहा कि छठ पूजा नौटंकी है, ड्रामा है, ऐसे लोगों को सजा दोगे कि नहीं। जो माताएं निर्जला व्रत रखती हैं, गंगाजी में खड़ी होती हैं, वो तो उनकी नजर में ड्रामा करती हैं, क्या बिहार की माताएं-बहनें छठ मैया का अपमान बर्दाश्त करेंगी, साथियों ये हर उस व्यक्ति का अपमान है जो छठी मैया में श्रद्धा रखता है। मैं जानता हूं इस अपमान को सैकड़ों साल तक बिहार नहीं भूलेगा।
जिनका इतिहास जमीन कब्जाने का, वो जमीन देंगे क्या- पीएम मोदी
Bihar Election Live Update: पीएम मोदी ने कहा कि ये जंगलराज की पहचान हैं। साथियों ये उनकी पहचान बन गई है। आप बताएं, ऐसे लोग क्या कभी भी बिहार का भला कर सकते हैं, सिर्फ अपने परिवार का विकास कर सकते हैंं। साथियों बिहार के विकास के लिए उद्यम और उद्योग चाहिए। इसके लिए जमीन, कानून का राज , कनेक्टिविटी चाहिए। जिनका इतिहास जमीन कब्जाने का है, वे जमीन देंगे क्या, जिन्होंने रेलवे को लूटा, वो कनेक्टिवटी देंगे क्या, जिन्होंने लालटेन युग में रखा, वे रोशनी देंगे क्या?
छठ को यूनेस्को सूची में शामिल करवाएंगे- पीएम मोदी
Bihar Election Live Update: पीएम मोदी ने कहा कि छठ देश-दुनिया में मनाया जाता है। इसके गीत सुन हम भावविभोर हो जाते हैं। छठ को यूनेस्काे की सूची में शामिल करने का प्रयास सरकार की ओर से चल रहा है। छठ के गीतों के माध्यम से संस्कार की प्रक्रिया चलती है। उसको देशव्यापी रूप देने के लिए छठ के गीतों को विभिन्न भाषा में प्रतिस्पर्धा करने वाले हैं। इससे हर भाषा के लोगों को मौका मिलेगा। इन्हें जनता चुनेगी कि उन्हें कौन-कौन गीत पसंद आते हैं। सबसे चर्चित गीतों के गायक और लेखक को अगले साल छठ से पहले सम्मानित किया जाएगा।
कांग्रेस-आरजेडी ने छठी मैया का अपमान किया- पीएम मोदी
Bihar Election Live Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस और राजद छठी मैया का अपमान कर रहे हैं। क्या चुनाव में वोट के लिए कोई छठी मैया का अपमान कर सकता है? क्या बिहार और देश की जनता इसे बर्दाश्त करेगी?
बिहार में फिर से सुशासन सरकार- मोदी
Bihar Election Live Update: मुजफ्फरपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह विशाल जनसागर बता रहा है- फिर एक बार NDA सरकार...बिहार में फिर से सुशासन सरकार...
यहां की मिठास ध्यान खींच लेती है- पीएम मोदी
Bihar Election Live Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं मुजफ्फरपुर आता हूं, तो सबसे पहले यहां की मिठास ध्यान खींच लेती है। यहां की लीची जितनी मीठी होती है, उतनी ही मीठी आपकी बोली भी है।
बिहार को बिहार का लाल ही चलाएगा- तेजस्वी यादव
Bihar Election Live Update: महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार बिहार की जनता इनको सबक सिखाने का काम करेगी। बिहार को बिहार का लाल ही चलाएगा, कोई बाहरी आकर नहीं चलाएगा। हमें बिहार को आगे लेकर जाना है। आज भी सरकार द्वारा 10 लाख महिलाओं के खाते में पैसे डाले जा रहे हैं। चुनाव आयोग की नैतिकता कहां गई?
मुजफ्फरपुर में सज गया मंच, पीएम करेंगे संबोधित
Bihar Election Live Update: मुजफ्फरपुर में मोतीपुर चीनी मिल के मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा होनी वाली है। मंच पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समेत अन्य नेता पहुंच चुके हैं।
बिहार की जनता NDA की मजबूत सरकार बनाएगी- केंद्रीय राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी
Bihar Election Live Update: केंद्रीय राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। हमारी सरकार ने जिस तरह का विकास किया है, विपक्ष हमसे बैठकर बात कर ले, किसी भी मंच पर बात कर ले, हर क्षेत्र में हमारी सरकार ने जो विकास का काम किया है, उससे विपक्ष घबराया हुआ है। इनमें से कोई मुख्यमंत्री बनने के लिए, कोई उपमुख्यमंत्री बनने के लिए मुंह फुलाए बैठा है। किसी को बिहार के विकास की चिंता नहीं है इसलिए बिहार की जनता समझती है कि बिहार का अगर किसी ने विकास किया है, तो NDA की सरकार ने किया है। बिहार की जनता NDA की मजबूत सरकार बनाएगी।
अवसाद में चले गए हैं राहुल गांधी- दिलीप जायसवाल
Bihar Election Live Update: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की टिप्पणी पर बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि अगर आप राहुल गांधी का भाषण सुनेंगे तो उनकी हताशा साफ दिखाई देगी। वह अवसाद में चले गए हैं और जब कोई अवसाद में चला जाता है तो उसकी भाषा हद पार कर जाती है। उन्होंने (राहुल गांधी ने) आज छठ मैया का भी अपमान किया है। बिहार की जनता इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।
राहुल गांधी छठ का अपमान करते हैं, तो सनातनी हिंदू उन्हें नहीं छोड़ेंगे- गिरिराज सिंह
Bihar Election Live Update: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के पीएम मोदी पर 'डांस' वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि छठ महापर्व पर राहुल गांधी की टिप्पणी हिंदू और सनातन धर्म पर हमला है। आज तक उन्होंने अपनी जाति या धर्म का खुलासा नहीं किया... अगर वह ईसाई हैं या हिंदू या पारसी हैं, मैं सभी का सम्मान करता हूं। लेकिन अगर राहुल गांधी छठ का अपमान करते हैं, तो सनातनी हिंदू उन्हें नहीं छोड़ेंगे। इसका बदला लिया जाएगा और करारा जवाब दिया जाएगा। चूंकि वह अपने धर्म के बारे में कुछ नहीं जानते, इसलिए वह दूसरों के धर्म का अपमान करते हैं।
