Bihar Election 2025 : पहले चरण के चुनाव से ठीक पहले बीजेपी को झटका, विधायक ललन पासवान राजद में शामिल
पटना: बिहार में पहले चरण के मतदान से पूर्व भाजपा को उस समय झटका लगा जब पीरपैंती के विधायक ललन पासवान ने राजद की सदस्यता ले ली। तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी में शामिल किया और भाजपा पर दलितों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। पासवान ने राबड़ी देवी से आशीर्वाद लिया और राजद में शामिल होने से सामाजिक न्याय की धारा को मजबूती मिलने की बात कही गई।

विधायक ललन पासवान राजद में शामिल
राज्य ब्यूरो, पटना। चुनावी आपाधापी और पहले चरण के मतदान के ठीक पहले भाजपा को जोरदार झटका लगा है। बुधवार को भाजपा के पीरपैंती के वर्तमान विधायक ललन पासवान ने भाजपा छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण कर ली। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से ललन पासवान ने आशीर्वाद भी लिया।
राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने ललन पासवान को राजद की सदस्यता रसीद के साथ प्रतीक चिह्न गमछा देकर इनका पार्टी में स्वागत किया।
ललन पासवान के पार्टी में शामिल होने से राजद और सामाजिक न्याय की धारा को मजबूती मिलेगी। तेजस्वी प्रसाद यादव ने आगे कहा कि भाजपा दलित समाज को उपेक्षा के निगाह से देखती है और दलितों, शोषितों, वंचितों के प्रति भाजपा की क्या सोच है, यह स्पष्ट रूप से दिखता है।
सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए ही इन वर्गों को साथ रखा जाता है। लेकिन जब भी इन वर्गों को हक और न्याय की देने की बात आती है, तो उपेक्षा के भाव से इन्हें अलग कर दिया जाता है।
ललन जी की सोच हमेशा लालू जी के सामाजिक न्याय के प्रति रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।