Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में SIR पर बिहार के CEO साझा करेंगे अपने अनुभव, विधानसभा चुनाव को लेकर होगा मंथन

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 11:12 PM (IST)

    निर्वाचन आयोग 10 सितंबर को दिल्ली में सीईओ की बैठक करेगा जिसमें बिहार के सीईओ मतदाता सूची पुनरीक्षण पर अनुभव साझा करेंगे। बिहार में मतदाता सूची और बूथों का पुनरीक्षण हो चुका है। विधानसभा चुनाव के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती और दो एयर एंबुलेंसों की तैनाती की जाएगी। चुनाव आयोग मतदाता जागरूकता के लिए राज्यस्तरीय शुभंकर प्रतियोगिता भी आयोजित कराएगा जिसमें पुरस्कार दिए जाएंगे।

    Hero Image
    दिल्ली में SIR पर बिहार के CEO साझा करेंगे अपने अनुभव। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। निर्वाचन आयोग की ओर से 10 सितंबर को दिल्ली में देश के सभी राज्यों के सीईओ (मुख्य निर्वाचन अधिकारियों) की बैठक बुलाई गई है।

    संभावना है कि इसमें बिहार के सीईओ विनोद सिंह गुंजियाल विधानसभा चुनाव को लेकर आयोग की ओर कराए गए मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर अपने अनुभव सभी राज्यों के साथ साझा करेंगे।

    उल्लेखनीय है कि बिहार में एसआईआर के उपरांत अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन की प्रक्रिया जारी है। विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर बिहार चर्चा का विषय रहा। संभवना है कि आयोग बिहार विधानसभा चुनाव की एक-एक तैयारी की गहन समीक्षा करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में मतदाता सूची एवं बूथों का पुनरीक्षण किया जा चुका है। अब आयोग मतदान को लेकर राज्य में सुरक्षा बलों की तैनाती, मतदान के चरणों सहित विभिन्न एजेंडों पर विचार-विमर्श कर सकता है।

    विधानसभा चुनाव में दो एयर एंबुलेंसों की होगी तैनाती

    विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा के पूरे चाक-चौबंद व्यवस्था की जाएगी। इसके तहत सभी बूथों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात किया जाएगा। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने की भी तैयारी सुनिश्चित की जा रही है।

    चुनावी हिंसा, नक्सली हिंसा या किसी तरह की अप्रिय घटना होने पर चुनाव में एयर एंबुलेंस की सबसे अधिक आवश्यकता होती है। इसे ध्यान में रखते हुए आयोग द्वारा स्वास्थ्य विभाग से एयर एंबुलेंसों की तैनाती करायी जाती है।

    यह माना जा रहा है कि पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तरह इस बार भी दो एयर एंबुलेंसों की तैनाती की जाएगी। पहल पीछे लक्ष्य किसी भी चुनौतियों से आसानी निपटने की है।

    एयर एंबुलेस के माध्यम से घायलों या बीमार मतदान व सुरक्षा कर्मियों को ग्रामीण इलाकों से बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पतालों तक पहुंचाया जाएगा।

    चुनाव आयोग कराएगा शुभंकर प्रतियोगिता

    अबकी विधानसभा चुनाव को विशेष बनाने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय राज्यस्तरीय शुभंकर प्रतियोगिता कराएगा।

    इसके लिए तीन श्रेणी के पुरस्कार की घोषणा की गई है। प्रथम पुरस्कार 25 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रुपये, तृतीय पुरस्कार 10 हजार रुपये घोषित किया है। प्रविष्टियां भरने के लिए क्यूआर कोड को स्कैन किया जा सकता है।

    इसमें कार्टून कैरेक्टर, रंगीन चित्र, डिजिटल ग्राफिक या कोई नया प्रतीक प्रतियोगी भेज सकते हैं। आयोग ने मतदाता जागरूकता को लेकर यह पहल की है। इसमें हर आयु वर्ग के मतदाता जुड़ सकते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner