पहली बार बिहार में 64.69% मतदान, मुजफ्फरपुर टॉप पर; चर्चा में रहा डिप्टी CM के काफिले पर हमला
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 64.69% मतदान हुआ, जो एक रिकॉर्ड है। छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। पटना में शहरी क्षेत्रों में उदासीनता रही। विजय सिन्हा ने राजद पर आरोप लगाए, वहीं सारण में एक उम्मीदवार पर हमला हुआ। चुनाव आयोग ने वेबकास्टिंग से निगरानी की और अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों ने चुनाव की सराहना की।
-1762484250481.webp)
वोटिंग के लिए बूथ पर खड़े लोग। (जागरण)
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया। 1952 के बाद पहली बार 64.69 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके साथ ही सर्वाधिक मतदान का रिकॉर्ड भी बन गया।
भारत निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार 27 वर्ष बाद इतनी अधिक संख्या में मतदाताओं की सहभागिता देखने को मिली। 1998 के लोकसभा चुनाव में 64.66 प्रतिशत मतदान हुआ था।
वहीं, अगर विधानसभा चुनाव की बात करें तो आयोग के आंकड़ों के अनुसार 2000 के चुनाव में 62.57 प्रतिशत वोट पड़े थे। बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) विनोद सिंह गुंजियाल ने बताया कि यह अंतरिम आंकड़ा है।
इन आंकड़ों में बदलाव संभव हैं। पटना जिले में 58.40 प्रतिशत मतदान हुआ। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां उत्साह दिखा वहीं शहरी क्षेत्र उदासीन बना रहा। प्रदेश में सबसे कम मतदान कुम्हरार (39.57 प्रतिशत), बांकीपुर (40.97) और दीघा (41.4 प्रतिशत) में हुआ।
उधर, 2020 विधानसभा चुनाव की तुलना में सात प्रतिशत अधिक एवं लोकसभा चुनाव 2024 की तुलना में लगभग आठ प्रतिशत अधिक मतदाताओं ने अबकी बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव में 57.29 एवं 2024 के लोकसभा चुनाव में 56.28 प्रतिशत मतदान हुआ था।
प्रथम चरण में 18 जिलों के 121 विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने 1314 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद कर दिया। पहले चरण वाले 121 विधानसभा क्षेत्रों में 102 सामान्य सीटें हैं, जबकि 19 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटें हैं।
लखीसराय समेत कई जिलों में पक्ष-विपक्ष के बीच मामूली नोकझोंक की सूचना है। उपमुख्यमंत्री एवं लखीसराय से भाजपा प्रत्याशी विजय सिन्हा ने आरोप लगाया कि हलसी प्रखंड के खुरिहारी बूथ पर उनके पोलिंग एजेंट को बैठने नहीं दिया गया। वहीं, सिन्हा की एक जगह राजद के एमएलसी अजय सिंह से मामूली नोकझोंक भी हुई।
जमकर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप
बिहार में हुए पहले चरण के मतदान में पार्टियों ने एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप किए। मतदान के दौरान कुछ जगहों से छिटपुट घटनाएं भी सामने आईं, जिनमें उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के काफिले में शामिल एक वाहन पर कथित हमला भी शामिल है।
लखीसराय से लगातार चौथी बार चुनाव लड़ रहे विजय सिन्हा ने आरोप लगाया कि राजद समर्थकों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया था और पथराव व गोबर फेंके थे। सिन्हा ने लखीसराय के पुलिस अधीक्षक (एसपी) पर हमला बोला और एक विशेष बल की तैनाती की मांग की, क्योंकि उनके काफिले पर उन्होंने राजद समर्थकों के द्वारा हमला करने की बात कही थी।
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा कि राजद विधान पार्षद अजय कुमार के साथ भी तीखी बहस हुई। राजद विधान पार्षद ने सिन्हा पर अपराधी होने का आरोप लगाते हुए मतदाताओं को डराने की कोशिश करने का आरोप लगाया, तो सिन्हा ने पलटवार करते हुए कुमार को असफल नेता और नशे में धुत बताया।
दूसरी ओर, राजद के एक्स हैंडल से भी कई पोस्ट किए गए, जिसमें चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए गए। उनका आरोप था कि जिन क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी को मजबूत समर्थन प्राप्त है, वहां मतदान जानबूझकर धीमा किया जा रहा है। हालांकि, चुनाव आयोग ने इस आरोप को खारिज कर दिया।
सारण जिले के मांझी विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण के मतदान के दौरान महागठबंधन के सीपीएम उम्मीदवार डॉ. सत्येंद्र यादव की गाड़ी पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया। इस हमले में उनकी एसयूवी के शीशे टूट गए, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। यह घटना दाउदपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव में उस समय हुई जब यादव अपने निर्वाचन क्षेत्र के दौरे पर थे।
मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग
पहली बार, 100% मतदान केंद्रों पर मतदान की लाइव वेबकास्टिंग की गई, और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और चुनाव आयुक्त एसएस संधू तथा विवेक जोशी ने यहां चुनाव आयोग के नियंत्रण कक्ष से फीड की निगरानी की।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने मतदान की सुचारू प्रगति सुनिश्चित करने के लिए नियंत्रण कक्ष से पीठासीन अधिकारियों और जिला चुनाव अधिकारियों के साथ बातचीत की।
इस चुनाव में एक और पहली घटना यह रही कि अंतरराष्ट्रीय चुनाव आगंतुक कार्यक्रम (IEVP) के तहत छह देशों के 16 विदेशी प्रतिनिधियों ने चुनाव प्रक्रिया देखने के लिए बिहार का दौरा किया। चुनाव आयोग ने कहा कि प्रतिनिधियों ने बिहार चुनावों की जमकर सराहना की।
11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान
जैसे-जैसे चुनाव निर्णायक दौर में पहुंच रहा है अब पार्टियां अपने प्रचार को और तेज कर दी हैं। पीएम मोदी, अमित शाह, नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी की लगातार जनसभाएं हो रही हैं।
सभी पार्टियां मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित कर रही हैं। आपको बता दें कि बिहार विधानसभा 2025 के दूसरे चरण का चुनाव 11 नवंबर और मतगणना 14 नवंबर को होना है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।