Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बिहार चुनाव के बीच इन गानों पर होगा एक्शन, EOU ने की 135 सोशल मीडिया हैंडल्स की पहचान

    Updated: Sat, 25 Oct 2025 07:51 PM (IST)

    बिहार चुनाव के दौरान अशांति फैलाने वाले भड़काऊ गाने प्रसारित करने वाले 135 सोशल मीडिया हैंडल्स की पहचान आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने की है। इन हैंडल्स पर चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप है। EOU अब इन हैंडल्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

    Hero Image

    भड़काऊ गानों पर होगा एक्शन

    राज्य ब्यूरो, पटना। विधानसभा चुनाव के दौरान भड़काऊ, जातिवादी एवं द्विअर्थी गीत पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे दोषियों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी। अभी तक बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने ऐसे दस मामलों में प्राथमिकी भी दर्ज की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार पुलिस के डीजीपी विनय कुमार ने भी भड़काऊ एवं जातिवादी गीत पोस्ट के विरुद्ध आगाह करते हुए कहा है कि इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी, जो इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर भड़काऊ जातिवादी गीत पोस्ट करते हैं।

    इस तरह के कृत्य को चुनावी राज्य में शांति भंग करने और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का प्रयास मानकर कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) के दिशा-निर्देश बहुत स्पष्ट हैं। चुनाव आयोग ने भी राजनीतिक दलों को एआइ-जनित सामग्री के जिम्मेदारीपूर्ण उपयोग की सलाह जारी की है।

    ईओयू की साइबर सेल रख रखी इंटरनेट मीडिया पर नजर

    आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) का साइबर सेल फेसबुक, यूट्यूब, एक्स, इंस्टाग्राम जैसे इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म की निगरानी कर रहा है। इसके लिए विशेष सेल का गठन किया गया है। इसके नोडल पदाधिकारी डीआइजी मानवजीत सिंह ढिल्लों को बनाया गया है। ईओयू के अनुसार, साइबर सेल ने इस संबंध में अब तक दस प्राथमिकी दर्ज की है।

    भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट पर कार्रवाई के लिए आइटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत 53 स्टेशन डायरी प्रविष्टियां भी दर्ज की गई हैं। अब तक 16 से ज्यादा आपत्तिजनक सामग्री हटाई जा चुकी है। इसके अलावा दर्जनों आपत्तिजनक पोस्ट को चिह्नित कर हटाने के लिए संबंधित इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म को प्रस्ताव भेजा गया है।

    ईओयू के अनुसार, आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर 135 प्रोफाइल और इंटरनेट मीडिया हैंडल्स की पहचान की गई है, जिन्हें लगातार निगरानी में रखा गया है। इनमें 28 यूट्यूब चैनल, 77 इंटरनेट मीडिया प्रोफाइल और 40 हैंडल्स शामिल हैं।

    किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक, भ्रामक या आचार संहिता उल्लंघन से जुड़ी पोस्ट, वीडियो आदि मिलने पर सोशल मीडिया ग्रुप, प्रोफाइल, चैनल आदि के एडमिन या सक्रिय सदस्यों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

    जिन हैंडल्स या प्लेटफार्म पर बार-बार भ्रामक या आपत्तिजनक पोस्ट की जा रही है, उन्हें वाचलिस्ट में रखा गया है, ताकि अगली बार किसी भी तरह की गलत पोस्ट करने पर तुरंत ब्लाक करने की कार्रवाई की जा सके।

    ईओयू को 9031829067 पर करें शिकायत

    ईओयू ने आमलोगों से इंटरनेट मीडिया का जिम्मेदारीपूर्वक एवं संयमित उपयोग करने की अपील की है। किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक, भड़काऊ या अफवाह फैलाने वाले पोस्ट या साम्रगी के संबंध में मोबाइल नंबर 9031829067 या ई-मेल आइडी (cybercell-bih@nic.in) पर सूचना देने को कहा गया है।