Manish Kashyap: चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप ने भाजपा का दामन छोड़ा, पीके की जन सुराज में शामिल हुए
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले यूट्यूबर मनीष कश्यप ने भाजपा छोड़कर प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ज्वाइन कर ली है। जन सुराज पार्टी ने एक्स पर मनीष कश्यप और प्रशांत किशोर की तस्वीरें साझा की हैं। मनीष कश्यप के इस बड़े कदम से बिहार में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) से पहले सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। इस बीच चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप ने भाजपा को अलविदा कह प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी का दामन थाम (Manish Kashyap Joins Jan Suraaj) लिया है। जन सुराज ने अपने एक्स हैंडल पर मनीष कश्यप और प्रशांत किशोर की तस्वीरें भी साझा की हैं।
जन सुराज पार्टी (Jan Suraaj Party) में शामिल होने के बाद मनीष कश्यप ने दावा किया कि बिहार की हकीकत आज सबको मालूम है। बिहार में कोई भी सुरक्षित नहीं है। अगर बिहार को सुरक्षित बनाना चाहते हैं को जन सुराज की सरकार बनाएं।
इससे पहले, मनीष कश्यप ने एक्स पर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की। उन्होंने लिखा, बुझी हुई आश जलायेंगे हम, घर-घर रोशनी पहूंचाएंगे हम, पलायन का दर्द मिटाएंगे हम, फिर से नया बिहार बनाएंगे हम।
कौन हैं मनीष कश्यप?
गौरतलब है कि मनीष कश्यप के यूट्यूब चैनल पर करीब एक करोड़ सब्सक्राइबर हैं। पहली बार कुछ साल पहले वो तब चर्चा में आए थे, जब उन्हें तमिलनाडु पुलिस ने दक्षिणी राज्य में बिहारी प्रवासियों के साथ दुर्व्यवहार के कथित फर्जी वीडियो पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
पिछले साल लोकसभा चुनाव से पहले मनीष कश्यप भाजपा में शामिल हुए थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया। वहीं, पिछले महीने मनीष कश्यप ने एक वीडियो जारी कर बीजेपी से अपने इस्तीफे की घोषणा की थी।
कश्यप ने आरोप लगाया कि भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव तक उनका इस्तेमाल किया और उसके बाद उन्हें बेसहारा छोड़ दिया।
यह भी पढ़ें- Manish Kashyap: चुनाव से ठीक पहले BJP से अलग हुए मनीष कश्यप, वजह भी बताई; बोले- चाहता तो 2024 में...
यह भी पढ़ें- भाजपा नेता व यूट्यूबर मनीष कश्यप के साथ पटना में मारपीट, पीएमसीएच में डॉक्टरों ने पीटा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।