Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में आज 16 लाख श्रमिकों के खाते में आएंगे ₹802 करोड़, PM मोदी के बर्थडे पर CM नीतीश का गिफ्ट

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 09:38 AM (IST)

    आज पूरे देश में विश्वकर्मा पूजा मनाई जा रही है। इस अवसर पर बिहार सरकार ने राज्य के 16 लाख से अधिक श्रमिकों को वार्षिक वस्त्र सहायता योजना के तहत 802 करोड़ रुपये से अधिक की राशि उनके खातों में ट्रांसफर की है। सीएम नीतीश कुमार ने एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी।

    Hero Image
    PM मोदी के बर्थडे पर CM नीतीश का गिफ्ट

    डिजिटल डेस्क, पटना। पूरे देश में आज बड़े ही धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा का त्योहार मनाया जा रहा है। वहीं इस मौके बिहार के श्रमिकों को नीतीश सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। बिहार के 16 लाख से ज्यादा श्रमिकों के खाते में आज वार्षिक वस्त्र सहायता योजनान्तर्गत के तहत 802 करोड़ से ज्यादा रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। इस बारे में सीएम नीतीश कुमार ने एक्स पर पोस्ट करके जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्स पर पोस्ट करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने लिखा आज सृजन के प्रणेता भगवान विश्वकर्मा की आराधना का दिवस है और आज ही आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिवस भी है।

    आदरणीय प्रधानमंत्री जी देश एवं नागरिकों के उत्थान के लिए पूरी निष्ठा के साथ बिना रूके, बिना थके लगातार परिश्रम कर रहे हैं। यह सुखद संयोग है कि ‘बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड’ (Bihar Building and other Construction Workers Welfare Board) के तहत श्रमिकों के खाते में आज राशि हस्तांतरित की जा रही है।

    आज 16 लाख 4 हजार 929 निर्माण श्रमिकों के खाते में वार्षिक वस्त्र सहायता योजनान्तर्गत (Annual Clothing Assistance Scheme) 5 हजार रुपए प्रति निर्माण श्रमिक की दर से कुल 802 करोड़ 46 लाख 45 हजार रुपए की राशि का अन्तरण सीधे उनके खाते में किया जा रहा है। इससे निर्माण कार्यों में लगे श्रमिक वर्ग के लोगों का जीवन और बेहतर हो सकेगा एवं उनका सामाजिक एवं आर्थिक विकास होगा।

    इस सुअवसर पर मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के वेब पोर्टल का भी शुभारंभ किया जा रहा है। समाज के अंतिम पायदान के लोगों को मुख्यधारा में लाने के लिए हमलोग शुरू से कार्य कर रहे हैं। आज राज्य जिस प्रकार विभिन्न क्षेत्रों में तरक्की के नए आयामों को छू रहा है, उसमें हमारे श्रमिक भाई-बहनों का अतुलनीय योगदान है। उनके विकास के लिए सरकार लगातार काम करती रहेगी।

    इस सुअवसर पर आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर एक बार फिर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।