Bihar News: मेस में बनने वाले खाने के बिल भुगतान के लिए मांगी डेढ़ लाख की रिश्वत, निगरानी टीम ने रंगे हाथ दबोचा
बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की कार्रवाई जारी है। गुलजारबाग पॉलिटेक्निक के मेस प्रभारी प्रोफेसर मिथिलेश को विजिलेंस ब्यूरो ने रिश्वत लेते गिरफ् ...और पढ़ें

प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)
राज्य ब्यूरो, पटना। लोक सेवकों के भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है बावजूद भ्रष्ट लोक सेवकों के कारनामे रुकने का नाम नहीं ले रहे। आलम यह है कि अब तो छात्रों के मेस में बनने वाले खाने के भुगतान के लिए भी रिश्वत मांगी जा रही है।
शनिवार को विजिलेंस ब्यूरो ने गुलजारबाग से एक ऐसे ही मामले में कार्रवाई करते हुए एक भ्रष्ट लोक सेवक को अपनी गिरफ्त में लिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुलजारबाग पॉलिटेक्निक में पढ़ने वाले और यहां हॉस्टल में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए मेस में भोजन बनता है।
निगरानी ब्यूरो में संदीप कुमार दुबे ने शिकायत दर्ज कराई थी कि होस्टल में बनने वाले भोजन का भुगतान करने के एवज में पॉलिटेक्निक के प्रोफेसर सह होस्टल वार्डेन प्रोफेसर मिथिलेश मेस में बने भोजन के भुगतान के एवज में आपूर्तिकर्ता से मोटी रिश्वत की मांग कर रहे हैं।
शिकायत की पुष्टि कराई गई। इसके बाद निगरानी ने डीएसपी रीता सिन्हा के नेतृत्व में एक धावा दल बनाया गया और जाल बिछाया गया।
शनिवार को जब आरोपी प्रोफेसर सह वार्डेन मिथिलेश कुमार रिश्वत ले रहे थे तब उनको उनके कार्यालय चैंबर से रिश्वत के डेढ़ लाख रुपये के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद मिथिलेश कुमार को विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।