Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बिहार में कांग्रेस युवाओं को देगी नौकरी, 19 जुलाई को पहुंचे पटना; फ्री में होगा रजिस्ट्रेशन

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 09:12 PM (IST)

    कांग्रेस पार्टी 19 जुलाई को पटना में महारोजगार मेले का आयोजन करेगी। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि बिहार प्रवासन का गढ़ बन चुका है। इस मेले में 120 से अधिक कंपनियां भाग लेंगी और पांच हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलने का अनुमान है। निबंधन मुफ्त है और इच्छुक युवा रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। कांग्रेस पार्टी पटना के ज्ञान भवन में 19 जुलाई को महारोजगार मेले का आयोजन करेगी।

    भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने शनिवार को सदाकत आश्रम में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि बिहार आज प्रवासन का गढ़ बन चुका है। जयपुर और दिल्ली के बाद अब बिहार में भारतीय युवा कांग्रेस का विशाल रोजगार मेला आयोजित होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें 120 से अधिक फार्मा, आईटी, सिक्योरिटी, ई-कामर्स, मैन्युफैक्चरिंग आदि कंपनियां शामिल होंगी, जिसमें पांच हजार से ज्यादा युवाओं को हाथों हाथ रोजगार मिलने का अनुमान है।

    बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीबदास ने बताया कि इस रोजगार मेले के लिए निबंधन फ्री है। कोई भी युवा जो नौकरी के लिए इच्छुक है वो 19 जुलाई को इस रोजगार मेले में शामिल होकर रोजगार प्राप्त कर सकता है।

    बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम ने युवा कांग्रेस की इस पहल की सहराना करते हुए कहा कि जो काम केंद्र और प्रदेश सरकार का है वो काम युवा कांग्रेस कर रही है।

    इस अवसर पर पूर्व विधानपार्षद प्रेम चंद्र मिश्रा, बिहार युवा कांग्रेस प्रभारी मो. शाहिद, दिल्ली युवा कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा आदि उपस्थित रहे।