Bihar: गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर ललन सिंह बोले, इसमें कौन-सी बड़ी बात है, सबको घूमने का अधिकार
Patna News गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने रविवार को कहा कि वे आ रहे हैं तो इसमें कौन-सी बड़ी बात है? सबको घूमने का अधिकार है।

पटना, राज्य ब्यूरो: गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने रविवार को कहा कि वे आ रहे हैं तो इसमें कौन-सी बड़ी बात है? सबको घूमने का अधिकार है। जदयू प्रदेश कार्यालय से लौटने के क्रम मे संवाददाताओं से बातचीत के क्रम में उन्होंने यह बात कही।
ललन सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति का अधिकार है कि वह हर राज्य में घूम सकता है। अमित शाह यहां आ रहे हैं। वह घूमें, इसमें कोई बुराई नहीं है। पूर्णिया मे महागठबंधन की रैली के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमारी रैली तो होगी ही।
उपेंद्र के सवाल को टाला
वहीं, उपेंद्र कुशवाहा द्वारा बुलाई गई बैठक के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कुछ भी प्रतिक्रिया नहीं दी। मालूम हो कि पूर्व में ललन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा द्वारा बैठक बुलाए जाने से संबंधित पत्र पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे दिग्भ्रमित करने वाला बताया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।