BPSC Jobs 2025: नीतीश सरकार का चुनाव से पहले एक और अहम फैसला, बीपीएससी जल्द निकालेगा 6500 पदों पर भर्ती
बिहार के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में जल्द ही 6500 पुस्तकालयाध्यक्षों की नियुक्ति होगी। शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और बीपीएससी को अधियाचना भेजने की तैयारी है। पुस्तकालयाध्यक्ष जिला कैडर के होंगे और सेवाकाल में मृत्यु होने पर आश्रितों को नौकरी मिलेगी। अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 45% अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है।

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 6500 पदों पर पुस्तकालयाध्यक्षों की नियुक्ति जल्द होगी। इससे संबंधित प्रस्ताव को शिक्षा विभाग ने सहमति दे दी है। इसके बाद शिक्षा विभाग द्वारा अगले सप्ताह पुस्तकालयाध्यक्षों की नियुक्ति संबंधी अधियाचना बिहार लोक सेवा आयोग को भेजी जाएगी।
हालांकि, पुस्तकालयाध्यक्ष के पदों संबंधी रिक्तियां बीते सप्ताह ही जिलों से आ गई थी, लेकिन सरकार के स्तर से तत्कालीन अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ के विकास आयुक्त पद पर पदस्थापन और उनकी जगह डा.बी. राजेन्दर को अपर मुख्य सचिव के रूप में तैनाती के चलते अधियाचना संबंधी प्रस्ताव तैयार करने में देरी हुई।
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य मंत्रिमंडल से पहले ही माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पुस्तकालयाध्यक्षों के खाली पदों पर नियुक्ति हेतु प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है। इसके बाद शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से संबंधित पदों के बारे में आवश्यक जानकारी मांगी गई थी, जो आ चुकी है।
6500 पुस्तकालयाध्यक्षों के पदों की रिक्ति पर नई नियुक्ति होगी। जिलों से रिक्ति मिलने तथा रोस्टर क्लियर कराने के बाद बीपीएससी को रिक्ति भेजी जाएगी। रोस्टर क्लियर के बाद बिहार लोक सेवा आयोग को अधियाचना भेजने का निर्णय हो चुका है। विद्यालय सहायक की तर्ज पर ही पुस्तकालयाध्यक्षों की नियुक्ति होगी।
महत्वपूर्ण बात यह कि पुस्तकालयाध्यक्ष का पद जिला कैडर का होगा। इनका स्थानांतरण जिला में होगा। विशेष परिस्थिति में माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा अन्य जिलों में स्थानांतरण किया जा सकता है।
सेवाकाल में मृत्यु होने पर आश्रित को लिपिक या परिचारी के पद पर नियुक्ति होगी। पुस्तकालयाध्यक्ष पद के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें- बिहार के विभिन्न विभागों में 9 हजार पदों पर हो रही भर्ती, 10th से लेकर ग्रेजुएट युवाओं के पास जॉब पाने का सुनहरा मौका
यह भी पढ़ें- BPSC Assistant Exam 2025: ओपन बुक से होगी बीपीएससी की सहायक प्रशाखा पदाधिकारी परीक्षा, गाइडलाइन जारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।