महागठबंधन की वोट अधिकार यात्रा स्थगित, राहुल-तेजस्वी को होना था शामिल
बिहार में महागठबंधन की प्रस्तावित वोट अधिकार यात्रा जो मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ थी अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। पहले चरण में 10 से 20 अगस्त तक 11 जिलों को कवर करने का कार्यक्रम था जिसकी शुरुआत सासाराम से होनी थी। इस यात्रा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के कई नेता शामिल होने वाले थे।

राज्य ब्यूरो, पटना : बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के विरुद्ध महागठबंधन की प्रस्तावित वोट अधिकार यात्रा स्थगित हो गई है। पहले चरण में 10 से 20 अगस्त तक की यात्रा का कार्यक्रम जारी किया गया था। इसमें 11 जिलों को सम्मिलित किया गया था।
सासाराम से 10 अगस्त को यात्रा शुरू होने वाली थी। इस यात्रा में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित घटक दलों के अन्य नेता को सम्मिलित होना था।
राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने सोमवार को पत्र जारी कर अपरिहार्य कारण से यात्रा स्थगित किए जाने की जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें- लालू और नीतीश पहली बार गुरुजी के आशीर्वाद से ही बने थे मुख्यमंत्री
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।