Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar MLC Election: बिहार में एमएलसी की पांच सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, कल मतदान; 5 अप्रैल को होगी मतगणना

    By Raman ShuklaEdited By: Yogesh Sahu
    Updated: Thu, 30 Mar 2023 12:12 AM (IST)

    पांचों निर्वाचन क्षेत्रों में 48 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से सात गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से 12 सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से 12 गया स्नातक क्षेत्र से आठ और सारण स्नातक क्षेत्र से नौ प्रत्याशी हैं।

    Hero Image
    Bihar MLC Election: बिहार में एमएलसी की पांच सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, कल मतदान; 5 अप्रैल को होगी मतगणना

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार विधान परिषद की पांच सीटों पर शुक्रवार को होने वाले मतदान के लिए बुधवार की शाम चुनाव प्रचार थम गया।

    अब शुक्रवार को होने वाले चुनाव में सभी पांच सीटों पर मतदान के लिए करीब तीन लाख मतपत्र का प्रयोग किया जाएगा।

    राज्य में कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या कम है।

    उधर, गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या अधिक है। इसके लिए यह माना जा रहा है कि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में प्रति निर्वाचन क्षेत्र के लिए करीब 20-20 हजार मतपत्र की प्रिंटिंग कराई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी प्रकार से स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए प्रति निर्वाचन क्षेत्र करीब एक लाख 20 हजार के हिसाब से कुल दो लाख 40 हजार मतपत्र की प्रिंटिंग कराई है।

    विधान परिषद की सीटों पर निर्वाचन का काम वरीयता के आधार पर किया जाता है। ऐसे में हर मत का मूल्य होता है।

    31 मार्च को मतदान के बाद पांच अप्रैल को सभी निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना होगी। पांचों निर्वाचन क्षेत्रों में 48 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं।

    इनमें गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से सात, गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से 12, सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से 12, गया स्नातक क्षेत्र से आठ और सारण स्नातक क्षेत्र से नौ प्रत्याशी हैं।

    26 जिलों में प्रत्याशी घर-घर करेंगे संपर्क

    पांच सीटों का चुनाव क्षेत्र राज्य के 26 जिलों में फैला हुआ है। इसे देखते हुए प्रत्याशी अब अपने हर जिले और प्रखंडों में घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क साधने में जुट गए हैं।

    निर्वाचन क्षेत्र के अनुसार कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार पूर्णिया, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, बांका, भागलपुर, कटिहार, अररिया और किशनगंज जिलों में फैला हुआ है।

    इसी प्रकार सारण स्नातक और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में सारण, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज और सिवान जिले शामिल हैं।

    गया शिक्षक व गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में गया, जहानाबाद, औरंगाबाद, अरवल, रोहतास, कैमूर, भोजपुर और बक्सर जिले शामिल हैं।