Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Police: अब आधुनिक हथियार और स्मार्ट उपकरणों से लैस होगी बिहार पुलिस, खर्च होंगे 70 करोड़

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 11:37 PM (IST)

    बिहार पुलिस को हाइटेक बनाने के लिए 70 करोड़ से अधिक की राशि से हथियार और उपकरण खरीदे जाएंगे। केंद्र सरकार की योजना के तहत राज्य को अतिरिक्त फंड मिलेगा। राज्य के थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। साइबर अपराध रोकने के लिए सुरक्षा ऑपरेशन सेंटर बनेगा और विधानसभा चुनाव के लिए सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। एसटीएफ को संगठित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए हथियार मिलेंगे।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार पुलिस को हाइटेक और स्मार्ट बनाने के लिए 70 करोड़ रुपये से अधिक की राशि से अत्याधुनिक हथियार, उपकरण, वाहन आदि की खरीद की जाएगी।

    इससे एसएसजी (स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप), एसटीएफ, आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू), बिहार विशेष सशस्त्र बल (बीसैप), रेल पुलिस के साथ विशेष शाखा को संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।

    पुलिस मुख्यालय में शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में एडीजी (आधुनिकीकरण) सुधांशु कुमार ने यह जानकारी दी।

    एडीजी ने बताया कि इसके अलावा केंद्र प्रायोजित योजना एसिस्टेंस टू स्टेट्स एंड यूटी फॉर मॉडर्नाइजेशन ऑफ पुलिस (एएसयूएमपी) के तहत भी राज्य को फंड मिलेगा, जिसमें 60 प्रतिशत राशि केंद्र और 40 प्रतिशत राज्य अपने स्तर से खर्च करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फंड से चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में ही खरीद करने की तैयारी है। इसके लिए करीब 66 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जिसका उपयोग गृह विभाग से मंजूरी के बाद किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य के 1212 थानों में अभी सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं।

    अब 176 नए थानों में भी कैमरे लगाने की कवायद शुरू कर दी गई है, जिसके लिए 280 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इन्हें लगाने की प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी।

    ईओयू में तैयार होगा सुरक्षा ऑपरेशन सेंटर

    एडीजी ने बताया कि साइबर अपराध के अनुसंधान और विधानसभा चुनाव को देखते हुए ईओयू के लिए सुरक्षा ऑपरेशन सेंटर तैयार किया जाएगा। इसके लिए 14.75 करोड़ रुपये के साइबर उपकरणों की खरीद होगी।

    वहीं, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसजी के प्रशिक्षण एवं सुरक्षा पर 21.37 करोड़ रुपये खर्च करने की स्वीकृति मिली है। बम निरोधक दस्ता से 20 करोड़ 57 लाख रुपये से उपकरण खरीद की स्वीकृति मिली है। वर्तमान में 10.57 करोड़ जारी भी किए गए हैं।

    संगठित अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई को एसटीएफ के लिए 6.28 करोड़ से हथियारों व उपकरणों की खरीद की जाएगी। बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की विभिन्न वाहिणी को सुदृढ़ करने के लिए 6.60 करोड़ के उपकरण की खरीद के लिए भी राशि जारी की गई है।

    इसके अलावा रेल जिलों को लिए 44 लाख और विशेष शाखा के आसूचना संकलन एवं प्रशिक्षण के लिए 91 लाख की राशि खर्च करने की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है।