'घोर अलोकतांत्रिक फैसला है', बिहार में SIR का विपक्षी सांसदों ने किया विरोध; संसद में चर्चा की मांग
बिहार में SIR को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है और संसद में हंगामा कर रहा है। आरजेडी सांसद मनोज झा ने इसे सामूहिक विलोपन कार्यक्रम बताया और सरकार पर अलोकतांत्रिक फैसले लेने का आरोप लगाया। डीएमके सांसद कनिमोझी ने संसद में इस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की जबकि टीएमसी सांसद सायोनी घोष ने सरकार पर चर्चा से डरने का आरोप लगाया।

एएनआई, नई दिल्ली/पटना। बिहार में SIR को लेकर विपक्ष सत्ता पक्ष पर हमलावर है। इसको लेकर संसद में भी विपक्ष की तरफ से हंगामा किया जा रहा है। वहीं, विपक्ष लगातार इस मुद्दे पर संसद में चर्चा करने की मांग कर रहा है। इसको लेकर संसद परिसर में विपक्षी सांसदों ने SIR पर चर्चा की मांग को विरोध प्रदर्शन किया।
RJD सांसद मनोज झा ने बिहार SIR का विरोध करते हुए कहा कि ये एसआईआर नहीं बल्कि सामूहिक विलोपन कार्यक्रम है। किसी का EPIC नंबर नहीं है, लाखों की संख्या में अपना नाम ढूंढो।
उन्होंने कहा कि सरकार के इरादे से जो फैसला हो रहा है वह घोर अलोकतांत्रिक है। SIR पर चर्चा को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार की संवेदना मर चुकी है।
डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा कि हम संसद में SIR को लेकर चर्चा करना चाहते हैं, लेकिन वे इसकी अनुमति नहीं दे रहे हैं। ऐसा नहीं है कि इस मुद्दे पर चर्चा नहीं हो सकती है।
वहीं, TMC सांसद सायोनी घोष ने कहा कि हम चर्चा की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन हमारे प्रधानमंत्री और गृह मंत्री इस विषय पर चर्चा कराने से डर रहे हैं। वोट चोरी करके जीत नहीं पाओगे।
बिहार SIR को लेकर कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा कि चुनाव आयोग सही जवाब नहीं देता है। हमारा विरोध जारी रहेगा। जनता वोटों की इस चोरी को बर्दाश्त नहीं करेगी।
यह भी पढ़ें- बिहार में SIR पर सुनवाई मामला: निर्वाचन आयोग को सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, 12 अगस्त को होगी सुनवाई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।