Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनू सूद और रजत दलाल ने किया बिहार स्पोर्ट्स महासंग्राम का अनावरण, युवाओं को मिलेगा राष्ट्रीय मंच

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 08:11 PM (IST)

    पटना में बिहार स्पोर्ट्स महासंग्राम का अनावरण अभिनेता सोनू सूद और रजत दलाल ने किया। इसका उद्देश्य बिहार की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाना है। यह पहल 38 जिलों के 800 से अधिक स्कूलों और 1 लाख से अधिक विद्यार्थियों को जोड़ेगी। सोनू सूद ने बिहार के बच्चों में प्रतिभा की सराहना की और माता-पिता को खेल के लिए प्रोत्साहित करने का आग्रह किया।

    Hero Image
    सोनू सूद और रजत दलाल ने किया बिहार स्पोर्ट्स महासंग्राम का अनावरण। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, पटना। होटल पनाश, गांधी मैदान पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार स्पोर्ट्स महासंग्राम का भव्य अनावरण मशहूर अभिनेता और समाजसेवी सोनू सूद तथा फिटनेस फेम रजत दलाल ने किया।

    इस अनोखी पहल का उद्देश्य खेलों के माध्यम से बिहार की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाना है। यह पहल बिहार के 38 जिलों के 800+ स्कूलों और 1 लाख से अधिक विद्यार्थियों को जोड़ने जा रही है।

    आयोजकों ने बताया कि इस महासंग्राम को राज्य के हर कोने तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे गांव से लेकर शहर तक का हर युवा अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर पा सके।

    इस अवसर पर सोनू सूद ने कहा कि “बिहार के बच्चों में जबरदस्त हुनर है। पता नहीं लिट्टी-चोखा में क्या जलवा है, लेकिन जब भी मौका मिलता है, बिहारी युवा मैदान पर छा जाते हैं। हमें चाहिए कि पैरेंट्स पढ़ाई के साथ-साथ खेलों के लिए भी बच्चों को प्रोत्साहित करें। तभी कहा जाएगा- एक बिहारी, हजार पर भारी, जब वे मेडल लेकर लौटेंगे।”

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिटनेस आइकॉन रजत दलाल ने कहा कि मौजूदा दौर में युवा डिजिटल दुनिया में खोते जा रहे हैं और फील्ड से दूर हो रहे हैं।

    उन्होंने कहा – “स्पोर्ट्स हमारी जिंदगी को बेहतर बनाते हैं। ऐसे मुहिम से युवाओं को प्रोत्साहन मिलेगा और वे अपनी असली प्रतिभा सामने ला पाएंगे। जब सही अवसर और समय दिया जाएगा, तभी ये खिलाड़ी बिहार और देश दोनों के लिए मेडल जीतेंगे।”

    इस पहल से बिहार के युवाओं को न केवल राज्य बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। सोनू सूद और रजत दलाल का मानना है कि आने वाले समय में बिहार खेल जगत में अपनी अलग पहचान बनाएगा और यहां के युवा देश को गौरवान्वित करेंगे।

    आयोजक आकाश कुमार, नवनीत कुमार, संग्राम सिंह, अभिनव मिश्रा ने संयुक्त रूप से बताया कि इस महासंग्राम में 7 प्रमुख प्रतियोगिताएं होंगी – फ़ुटबॉल, फुटसाल, रनिंग, स्विमिंग, शतरंज और बैडमिंटन।

    इसके साथ ही डांसिंग और सांस्कृतिक गतिविधियों को भी कार्यक्रम का हिस्सा बनाया गया है, ताकि हर प्रतिभा को मंच मिल सके। भारत स्पोर्ट्स महासंग्राम का आयोजन पूरे बिहार के 38 जिलों में किया जाएगा।

    हर जिले में ग्रैंड इवेंट होंगे और प्रतियोगिताओं के बाद पूरे राज्य से 27 बच्चों का चयन किया जाएगा। इन चुने हुए प्रतिभागियों की आगे की जिम्मेदारी बिहार स्पोर्ट्स महासंग्राम खुद उठाएगा और उन्हें बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा।