Bihar STF Action: एसटीएफ ने पांच जिलों में मारा छापा, एक दर्जन कुख्यात अपराधियों को किया गिरफ्तार
Bihar STF Action बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की अलग-अलग टीमों ने पांच जिलों में छापेमारी कर करीब एक दर्जन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनमें कई जिलों के टॉप-10 वांछित अपराधी भी शामिल हैं। एसटीएफ ने सारण एवं सीवान जिले के कुख्यात टॉप -10 अपराधी दिनेश यादव उर्फ लाली यादव को पटना जिले के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र से छापेमारी कर गिरफ्तार किया।

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की अलग-अलग टीमों ने पांच जिलों में छापेमारी कर करीब एक दर्जन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
इनमें कई जिलों के टॉप-10 वांछित अपराधी भी शामिल हैं। एसटीएफ ने सारण एवं सीवान जिले के कुख्यात टॉप -10 अपराधी दिनेश यादव उर्फ लाली यादव को पटना जिले के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र से छापेमारी कर गिरफ्तार किया।
उस पर हत्या, रंगदारी, अपहरण, लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट सहित लगभग तीन दर्जन से अधिक कांड दर्ज हैं। पटना में एसटीएफ ने एससी-एसटी एक्ट के वांछित अभियुक्त रंजीत कुमार पंडित को मेंहदीगंज थाना इलाके से छापेमारी कर गिरफ्तार किया।
हत्या, रंगदारी समेत कई मामलों में थे फरार
एसटीएफ ने बेगूसराय पुलिस के सहयोग से बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ कुख्यातों को गिरफ्तार किया है। इनमें टॉप-10 वांछित में शामिल दिलखुश कुमार के साथ मुरारी सिंह, अंकज कुमार, अविनाश कुमार, चंदन कुमार, बसंत कुमार और धुरकाल कुमार शामिल हैं।
इन अपराधकर्मियों के विरुद्ध बेगूसराय जिले के विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी, लूट-डकैती एवं आर्म्स एक्ट के कई कांड दर्जन हैं। इसके अलावा रोहतास जिला पुलिस के सहयोग से वांछित अपराधी उपेंद्र यादव को भानस ओपी थाना क्षेत्र के अरंग गांव से छापेमारी कर पकड़ा गया।
वह करीब 20 वर्षों से हत्या के केस में फरार था। सहरसा जिले के टॉप-20 अपराधी अनमोल यादव को महिषी थाना क्षेत्र से अवैध आग्नेयास्त्र के साथ एसटीएफ ने पकड़ा है।
यह भी पढ़ें - Uttarkashi Tunnel Rescue: रोहतास का सुशील लौटा गांव, पत्नी ने आरती उतारकर किया स्वागत; बिहार सरकार से मांगी नौकरी
यह भी पढ़ें - KK Pathak ने बताई 10 हजार नवनियुक्त शिक्षकों को वेतन मिलने की तारीख, सैलरी के लिए प्राण नंबर होना जरूरी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।