Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार एसटीएफ की टीम ने बंगाल में की छापेमारी, मुंगेर के हथियार तस्‍करों की करतूत हुई उजागर

    By Vyas ChandraEdited By:
    Updated: Fri, 25 Mar 2022 12:55 PM (IST)

    बिहार में हथियारों की तस्‍करी मामले में एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है। बंगाल के बर्धमान जिले में मिनी गन फैक्‍ट्री चला रहे मुंगेर के तीन हथियार तस्करोंं को दबोचा गया है। उनके पास से कई उपकरण व अर्द्धनिर्मित हथियार बरामद किए गए।

    Hero Image
    गया में बरामद किए गए थे ये हथियार। जागरण

    राज्य ब्यूरो, पटना।  मुंगेर के हथियार तस्कर पश्चिम बंगाल के बर्धमान में मिनी गन फैक्ट्री चला रहे थे। गुप्त सूचना पर बिहार एसटीएफ की टीम (STF Team of Bihar) ने गुरुवार को छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया और तीन हथियार तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया। मिनी गन फैक्ट्री पश्चिमी बर्धमान जिले के रूपनारायणपुर थाना क्षेत्र में चलाई जा रही थी। पकड़े गए हथियार तस्करों की पहचान मुंगेर के मुफसिल थाना के रहने वाले राजकुमार व प्रदीप कुमार और कासिमबाजार के रहने वाले मो. इकबाल के रूप में हुई है। एसटीएफ ने इनके पास से 12 अद्र्धनिर्मित पिस्टल, तीन लेथ मशीन, एक मोटर, 20 लोहे की रड, 30 अर्द्धनिर्मित बैरल, बाइक व हथियार बनाने के अन्य उपकरण बरामद किए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता 

    बताया जाता है कि बिहार एसटीएफ टीम को सूचना मिली थी कि मुंगेर के रहने वाले तस्‍कर बंगाल में जाकर मिनी गन फैक्‍ट्री चला रहे हैं। इसके बाद एसटीएफ की विशेष टीम बर्धमान पहुंची। वहां छापेमारी की तो मिनी गन फैक्‍ट्री का पर्दाफाश हो गया। तीन तस्‍करों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से बरामद उपकरण व अर्धनिर्मित हथियारों की बरामदगी एसटीएफ के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है। 

    मालूम हो कि बिहार में गया पुलिस और झारखंड एसटीएफ की टीम ने दिल्‍ली से शेरघाटी के बीच चलने वाली बस से एक दिन पहले चार हथियार तस्‍करों को दबोचा था।  ये मेरठ से पिस्‍टल लेकर आ रहे थे। उनके बैग से 35 पिस्टल बरामद किए गए। तस्करों ने बताया कि वे मेरठ से हथियार लाकर पूर्व में भी बिहार में बेचते रहे हैं। यह उनका पेशा ही बन गया है।  

    पंकज शर्मा गिरोह का कुख्यात रोहित गिरफ्तार

    बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने गुरुवार को वैशाली जिला पुलिस के सहयोग से बिदुपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर कुख्यात रोहित सिंह को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ के अनुसार, रोहित कुख्यात पंकज शर्मा गिरोह का सदस्य है, जिसने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर 19 जनवरी को राजीवनगर में सोहागन ज्वेलर्स के मालिक पर गोली चलाई थी और सोना लूटा था।