बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए सरकार ने मंजूर किए 300 करोड़, छात्रों को कम ब्याज पर मिलेगा शिक्षा ऋण
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम लिमिटेड को 300 करोड़ रुपये की तीसरी किस्त शिक्षा ऋण के रूप में स्वीकृत की है। यह बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को सशक्त बनाने के लिए है। इस योजना के तहत 4 लाख रुपये तक का शिक्षा ऋण 4% ब्याज पर मिलेगा जबकि महिलाओं दिव्यांगों और ट्रांसजेंडर छात्रों के लिए ब्याज दर 1% होगी।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी ने बताया कि बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम लिमिटेड, पटना को 300 करोड़ रुपये की तृतीय किस्त शिक्षा ऋण के रूप में स्वीकृत की गई है। उन्होंने बताया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को और अधिक सशक्त बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। यह राशि निगम को कर्ज और जरूरी शुरुआती खर्चों के लिए दी गई है।
उपमुख्यमंत्री चौधरी ने कहा कि इस योजना के तहत निगम के माध्यम से अधिकतम 4 लाख रुपये तक का शिक्षा ऋण 4% साधारण ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जाएगा। महिला, दिव्यांग एवं ट्रांसजेंडर छात्रों के लिए ब्याज दर मात्र 1% निर्धारित की गई है। ऋण वापसी की प्रक्रिया मोराटोरियम अवधि यानि कोर्स समाप्ति के एक वर्ष या रोजगार मिलने के छह माह तक के बाद शुरू होती है। 2 लाख रुपये तक के ऋण को अधिकतम 60 किस्तों में जबकि उससे ऊपर के ऋण को 84 किस्तों में चुकाया जा सकेगा। वहीं समय से पहले ऋण चुकाने पर 0.25% की अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार युवाओं और बेरोजगारों के लिए लगातार काम कर रही है। सरकार नें करीब 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और करीब 39 लाख लोगों को रोजगार देने का काम किया है। जबकि अगले पांच सालों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। इसी कड़ी में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को सशक्त बनाने के लिए निगम को अबतक 900 करोड़ की स्वीकृत प्रदान की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।