Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14 से 18 सितंबर तक होगा शिक्षकों का ट्रांसफर, ऑनलाइन आवेदन इस तारीख से शुरू

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 08:21 AM (IST)

    बिहार में शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 से 13 सितंबर तक लिए जाएंगे। शिक्षा मंत्री ने बताया कि बांका जमुई और कैमूर में शिक्षकों की रिक्ति अधिक है। सॉफ्टवेयर के माध्यम से 98 हजार शिक्षकों का ऐच्छिक स्थानांतरण हो चुका है और 25 हजार से अधिक शिक्षकों का पारस्परिक स्थानांतरण हुआ है।

    Hero Image
    14 से 18 सितंबर तक होगा शिक्षकों का ट्रांसफर

     राज्य ब्यूरो, पटना। शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए राज्य स्तर पर तीन जिलों के विकल्प लिए जाएंगे। इसके लिए आवेदन 5 से 13 सितंबर तक आनलाइन आवेदन लिया जाएगा।

    जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली कमेटी के माध्यम से 14 से 18 सितंबर तक स्थानांतरण कर दिया जाएगा। रिक्ति के आधार पर ही स्थानांतरण हो सकेगा। जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली कमेटी में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा मंत्री ने कहा कि बांका के बेलहर और जमुई के चकाई में शिक्षकों की रिक्ति अधिक है। कैमूर में भी कम शिक्षक हैं। उन्होंने बताया कि साफ्टवेयर के माध्यम से पूरी पारदर्शिता से 98 हजार शिक्षकों का ऐच्छिक स्थानांतरण हो चुका है। 25 हजार से अधिक शिक्षकों का पारस्परिक (म्युचुअल) स्थानांतरण किया जा चुका है।

    दो लाख 33 हजार से ज्यादा शिक्षकों की हो चुकी है नियुक्ति

    शिक्षा मंत्री ने बताया कि टीआरई-1 से लेकर टीआरई-3 तक दो लाख 33 हजार से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति हुई है। 35 हजार से अधिक प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षक की नियुक्ति हुई।

    दो लाख 50 हजार नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी बनाया गया। वर्तमान में राज्य के सरकारी विद्यालयों में पांच लाख 97 हजार शिक्षक कार्यरत हैं।

    उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने अब तक 10 लाख युवाओं को नौकरी दी है। इसमें सबसे अधिक शिक्षा विभाग में नौकरी मिली है।

    अब तक शिक्षकों से लिए आईं 26,500 रिक्तियां शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि टीआरई-4 के लिए विभिन्न जिलों से अब तक 26 हजार 500 रिक्तियां आई हैं। हालांकि, अभी कई जिलों से रिक्तियां आनी बाकी हैं।

    समेकित रिक्तियां आने के बाद जल्द ही रोस्टर क्लियर कर बिहार लोक सेवा आयोग को अधियाचना भेजी जाएगी। इसके बाद आयोग से आवेदन की तिथि जारी होगी। डोमिसाइल के सवाल पर शिक्षामंत्री ने बताया कि 14 प्रतिशत सीटों पर अन्य राज्यों के अभ्यर्थी आ सकते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner