Bihar Election 2025 Live Updates: मोकामा मर्डर पर प्रशांत किशोर बोले- जंगलराज की याद दिलाती है यह घटना
Bihar Chunav 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में प्रचार तेज हो गया है। एनडीए ने बिहार चुनाव को लेकर अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। मोकामा में राजनीतिक हिंसा और हत्या से माहौल तनावपूर्ण है।

मोकामा मर्डर पर बोले प्रशांत किशोर । (फाइल फोटो जागरण)
डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Chunav 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनाव अब जोर पकड़ चुका है। पीएम नरेंद्र मोदी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत सभी पार्टियों के बड़े नेता चुनाव प्रचार में डट गए हैं। मोकामा में दो पार्टियों के समर्थकों के बीच हुई झड़प और जन सुराज पार्टी के समर्थक की गोली मारकर हत्या से बिहार का माहौल गरमा गया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को दरभंगा और समस्तीपुर में चार सभाएं करेंगे। दरभंगा के बेनीपुर के जननायक कर्पूरी ठाकुर स्टेडियम एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड की केवटगामा पंचायत के दिघिया पार में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के साथ जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भी मौजूद रहेंगे। वहीं, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मुजफ्फरपुर के कुढनी उच्च विद्यालय में जनसभा को संबोधित करेंगे।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज समस्तीपुर में विभूतिपुर के तरूणिया मैदान में सभा को संबोधित करेंगे। वह हेलीकॉप्टर से अपराह्न तीन बजे दिन में आएंगे। उनके साथ माकपा की वृंदा करात भी रहेंगी। वहीं, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी की पूर्वी चंपारण के डुमरियाघाट में चुनावी सभा दो बजे से है।
बिहार चुनाव को लेकर पल-पल के अपडेट के लिए आप जुड़े रहिए जागरण के साथ...
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 Live: मोकामा हत्याकांड पर बोलीं राजद उम्मीदवार वीणा देवी
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 Live: मोकामा हत्याकांड पर मोकामा से राजद उम्मीदवार वीणा देवी ने कहा कि उनका बड़ा लड़का मेरे साथ ही है। चुनाव अलग है लेकिन इनका मेरे परिवार के साथ अलग रिश्ता है। जैसे ही हमें इस घटना की जानकारी मिली हमने अपना कार्यक्रम बंद कर दिया और घर आ गए। हमारी मांग है कि कैमरे पर मजिस्ट्रेट की जांच होनी चाहिए।
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 Live: जनसुराज में नहीं थे दुलारचंद यादव -प्रशांत किशोर
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 Live: मोकामा हत्याकांड पर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि जिनकी हत्या हुई है वो आधिकारिक तौर पर जन सुराज में नहीं है। लेकिन वहां के जनसुराज प्रत्याशी के समर्थन में वे लगे रहे हैं। बिहार में जिस जंगलराज की बात होती थी, ये घटना उसी को दर्शाती है। ये प्रशासन और यहां विधि व्यवस्था में लगे लोगों की विफलता है।
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 Live: यह संकल्प पत्र सभी की चिंता करता है- रवि शंकर प्रसाद
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 Live: NDA के संयुक्त 'संकल्प पत्र' पर भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार और नीतीश कुमार की अगुवाई में NDA की बिहार सरकार गरीबों के लिए विशेष चिंता करती है। यह घोषणा पत्र सभी की चिंता करता है। एक करोड़ नौजवानों को नौकरी देना, बड़ी संख्या में जो अति पिछड़े हैं, उनके विकास के लिए एक सुप्रीम कोर्ट जज की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर उनके विकास का रोडमैप बनाना, इसे कहते हैं विकास...जो सभी बातें इसमें आई हैं, वो बिहार के विकास को प्रभावी भविष्य देती हैं।
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 Live: मोकामा मर्डर पर खुलकर बोले सांसद पप्पू यादव
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 Live: सांसद पप्पू यादव ने सरकार और सिस्टम पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जब बाहुबलियों को टिकट देंगे, तो क्या उम्मीद करेंगे कि गोली नहीं चलेगी? पप्पू यादव ने बिहार की राजनीति में अपराध और जातिवाद के गठजोड़ को खुलकर बेनकाब किया है। बिहार है हत्या तो होगी ही। बाहुबलियों को नेता टिकट देंगे तो हत्या नहीं होगी? आपने सारे माफिया को टिकट दिया है। कहीं पप्पू पांडेय कहीं धूमल सिंह, कहीं फलना का बेटा तो कहीं फलना का भगिना, रोपिएगा बबूल खाइएगा खजरू?
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 Live: एनडीए के संकल्प पत्र पर राजद सांसद मनोज झा ने दी प्रतिक्रया
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 Live: एनडीए के संकल्प पत्र जारी होने पर प्रतिक्रिया देते हुए राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि आप महागठबंधन और तेजस्वी यादव की नकल कर रहे हैं, और वह भी आधे-अधूरे मन से और घटिया तरीके से। प्रधानमंत्री को भी पता होना चाहिए कि अगर घोषणापत्र जारी हो रहा है, तो बिहार भी गुजरात जितना ही ध्यान देने का हकदार है। यह दोहरा चरित्र और दोहरा मापदंड नहीं चलेगा, जहां गुजरात निवेश लाता है और बिहार सिर्फ मजदूर भेजता है। यह ढर्रा बदलना होगा।
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 Live: जानबूझकर राजद के लोग ऐसा कर रहे - जीतन राम मांझी
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 Live: मोकामा हत्याकांड पर केंद्रीय मंत्री और HAM(S) नेता जीतन राम मांझी ने कहा कि घटना की जांच का आदेश दिया गया है। आरोपियों को पकड़ा जाएगा...हम समझते हैं कि जानबूझकर राजद के लोग ऐसा कर रहे हैं। कानून-व्यवस्था की कोई विफलता नहीं है।
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 Live: अति पिछड़ा वर्ग को आर्थिक और सामाजिक बल देना बेहद जरूरी - सम्राट चौधरी
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 Live: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि अति पिछड़ा वर्ग को आर्थिक और सामाजिक बल देना बेहद जरूरी है। अति पिछड़ा वर्ग की विभिन्न श्रेणियों को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सुप्रीम कोर्ट के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में हम एक उच्च स्तरीय समिति का गठन करेंगे, जो अति पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आने वाले विभिन्न समुदायों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति का आकलन करेगी और इन समुदायों के उत्थान के लिए सरकार को सुझाव देगी।
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 Live: सभी को पढ़ना चाहिए संकल्प पत्र- सांसद मनोज तिवारी
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 Live: एनडीए के संयुक्त 'संकल्प पत्र' पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि एनडीए विकास का नाम है। एनडीए अपराध-मुक्त, भ्रष्टाचार-मुक्त शासन का नाम है और मेरा मानना है कि बिहार के लोगों को यह घोषणापत्र पढ़ना चाहिए। क्योंकि भाजपा जो भी कहेगी, एनडीए उसे जरूर पूरा करेगी। हमारे एनडीए शासन में बिहार ने प्रगति की है। मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि बिहार में नीतीश और मोदी ने जो विकास किया है, वह अब चिराग बाबू, उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी के साथ और भी तेज गति से आगे बढ़ेगा।
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 Live: बिहार बनेगा ओद्योगिक हब- सम्राट चौधरी
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 Live: एनडीए के संयुक्त 'संकल्प पत्र' को लेकर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि अगले 5 वर्षों में हम बिहार को औद्योगिक हब बनाने के लिए काम करेंगे।
Bihar Election 2025 Live Updates: किसान योजना के लिए तीन हजार रुपये देगी केंद्र सरकार
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 Live: किसानों के लिए 'कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि' की शुरुआत की जाएगी। इस योजना के तहत 3,000 रुपये दिया जाएगा।
एनडीए ने जारी किया संकल्प पत्र
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 Live: केंद्रीय मंत्री-भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा, सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री-एचएएम (एस) संरक्षक जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री-एलजेपी (आरवी) प्रमुख चिराग पासवान, आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा और अन्य ने पटना में एनडीए का 'संकल्प पत्र' जारी किया।
कार्यक्रम स्थल पहुंचे भाजपा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 Live: केंद्रीय मंत्री और भाजपा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान पटना में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, जहां जल्द ही बिहार चुनाव 2025 के लिए NDA का संयुक्त 'संकल्प पत्र' जारी किया जाएगा।
थोड़ी देर में जारी होगा भाजपा का संकल्प पत्र
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 Live: केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, जहां जल्द ही बिहार चुनाव 2025 के लिए NDA का संयुक्त 'संकल्प पत्र' जारी किया जाएगा।
छपरा को बेहतर दिशा में ले जाने का कार्य करेंगे- राजद नेता खेसारी लाल यादव
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 Live: गायक-अभिनेता और राजद नेता खेसारी लाल यादव ने कहा कि छपरा की जनता ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, छपरा की जो भी समस्याएं हैं, मैं अपने हुनर और ताकत से जो भी कर सकता हूं, करने की कोशिश करूंगा। हमारी कोशिश होगी कि शिक्षा का स्तर ऊंचा हो, अस्पताल की व्यवस्था दूसरे शहरों से बेहतर हो। हम छपरा को बेहतर दिशा में ले जाने का कार्य करेंगे।
पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार बिहार को विकास की राह पर लाए- भाजपा नेता तरुण चुघ
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 Live: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर कहा कि बिहार में जंगलराज कौन लाया, चारा किसने खाया और नौकरी के बदले जमीन किसने हड़पी थी? पूरा देश जानता है कि जो आज अदालतों में लूट और जालसाजी के लिए हाजिर होते हैं, उन्होंने बिहार को बिगाड़ा है। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को विकास की राह पर आगे लाए हैं।
