Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, एक दिन में पकड़े पांच घूसखोर

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 07:35 AM (IST)

    बिहार में निगरानी ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच घूसखोर सरकारी कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। इन भ्रष्ट अधिकारियों के पास से 1.35 लाख रुपये की रिश्वत भी बरामद की गई है। गिरफ्तार किए गए लोगों में शिक्षा विभाग के अधिकारी राजस्व कर्मचारी और उद्योग केंद्र के कर्मचारी शामिल हैं जिन्हें अलग-अलग मामलों में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

    Hero Image
    निगरानी ने एक दिन में पकड़े पांच घूसखोर, सवा लाख से अधिक बरामद(प्रतीकात्मक फोटो)

    राज्य ब्यूरो,पटना। बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का अभियान जोर शोर से चल रहा है। भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी अभियान की इसी कड़ी में बुधवार को निगरानी ब्यूरो ने अलग-अलग कार्रवाई में पांच घूसखोर सरकारी सेवकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से रिश्वत के 1.35 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिन घूसखोरों को पकड़ा गया है उनमें भोजपुर के शाहपुर प्रखंड से शिक्षा पदाधिकारी मो. गुलाम सरवर, शिक्षक कादिर हुसैन अंसारी को एक लाख, मधुबनी उद्योग केंद्र से एमएसएमई मित्र मोशाहिद खान को 15 हजार और खगड़िया के अलौली अंचल से राजस्व कर्मचारी सत्येंद्र सिंह को 20 हजार के साथ गिरफ्तार किया गया। औरंगाबाद से एक सब इंस्पेक्टर को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

    बकाया वेतन स्वीकृत करने को मांगे एक लाख रुपये

    संतोष कुमार जो कि गांव नेनुआं, बक्सर के रहने वाले हैं उन्होंने निगरानी में शिकायत की थी कि उनका बकाया वेतन एवं अंतर वेतन भुगतान के लिए शाहपुर (भोजपुर) प्रखंड के प्रखंड शिक्षा अधिकारी मो. गुलाम सरवर और भीमपट्टी प्राथमिक स्कूल के शिक्षक कादिर हुसैन एक लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं।

    शिकायत सत्यापन के बाद डीएसपी आदिल राज के नेतृत्व में धावा दल बनाया गया। बुधवार को दोनों घूसखोर जिस वक्त आरा-बक्सर हाईवे पर शिव विलास लॉज के पास की मिठाई दुकान में रिश्वत का पैसा ले रहे थे उसी वक्त दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

    लोन के 50 हजार के एवज में मांगे 15 हजार

    दूसरी कार्रवाई मधुबनी उद्योग केंद्र में की गई। सुशील कुमार की शिकायत थी कि लघु उद्यमी योजना के तहत उन्हें आटा, बेसन, सत्तू उत्पादन के लिए दो लाख का लोन मिला था। डेढ़ लाख उन्हें मिल चुके थे। बकाया 50 हजार देने के एवज में रिश्वत मांगी जा रही है।

    शिकायत के आधार पर डीएसपी अरुणोदय पांडेय के नेतृत्व में धावा बोला गया और आरोपित एमएसएमई मित्र मोशाहिद खान को उनके कार्यालय कक्ष से रंगे हाथों धर-दबोचा गया।

    दाखिल-खारिज के लिए 20 हजार की घूस

    तीसरी कार्रवाई खगड़िया के अलौली में की गई। गुड्डू कुमार के जमीन के दाखिल-खारिज के एवज में राजस्व कर्मचारी सत्येंद्र सिंह ने 20 हजार की रिश्वत मांगी थी।

    बुधवार को सत्येंद्र सिंह जिस वक्त खगड़िया से धीमा गांव जाने वाली सड़क पर हेलनाधार पुल के उत्तरी छोर पर रिश्वत का पैसा ले रहे थे उसी वक्त निगरानी ने उन्हें दबोच लिया। इन सभी आरोपितों को पूछताछ के बाद विशेष निगरानी कोर्ट में पेश किया जाएगा।

    इनके अलावा निगरानी ब्यूरो ने चौथी कार्रवाई औरंगाबाद में की। निगरानी ने औरंगाबाद से एक सब इंस्पेक्टर को रिश्वतखोरी के आरोप में अपनी गिरफ्त में लिया है। सब इंस्पेक्टर को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।