SIR के दावे-आपत्तियों की समीक्षा करने बिहार पहुंचे तीन केंद्रीय पर्यवेक्षक, राजनीतिक दलों के साथ बैठक जारी
चुनाव आयोग ने बिहार की मतदाता सूची की समीक्षा के लिए तीन केंद्रीय पर्यवेक्षकों को फिर से भेजा है। दो पर्यवेक्षकों ने जिलों का दौरा शुरू कर दिया है जबकि तीसरी पर्यवेक्षक शुक्रवार से दौरा करेंगी। ये पर्यवेक्षक मतदाता सूची पर दावों और आपत्तियों का जायजा लेंगे राजनीतिक दलों और जिलाधिकारियों के साथ बैठकें करेंगे और अद्यतन जानकारी प्राप्त करेंगे।

राज्य ब्यूरो, पटना। चुनाव आयोग ने बिहार की मतदाता सूची की समीक्षा के लिए तीन केंद्रीय पर्यवेक्षकों को फिर भेजा है। तीन में से दो पर्यवेक्षकों ने गुरुवार से जिलों का दौरा शुरू कर समीक्षा भी आरंभ कर दी। तीसरी पर्यवेक्षक शुक्रवार से जिलों का दौरा करेंगी।
आयोग के केंद्रीय पर्यवेक्षकों में नजमूल होदा, अनुराधा पटनायक एवं भरत खेड़ा का नाम सम्मिलित हैं। बिहार की मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के उपरांत दावे-आपत्तियों का जायजा लेने के लिए तीन वरिष्ठ आइएएस अधिकारियों को भेजा गया है। ये पर्यवेक्षक तीन-तीन प्रमंडलों के जिलों का दौरा कर वहां पर वोटर लिस्ट को लेकर चल रहे दावा-आपत्तियों का जायजा रहे हैं।
इन अधिकारियों द्वारा स्थानीय स्तर पर जिले के राजनीतिक दलों के साथ बैठक की जा रही है। साथ ही जिलाधिकारियों के साथ भी बैठक कर अद्यतन स्थिति से अवगत हो रहे हैं। पर्यवेक्षक नजमुल होदा को पटना, मगध एवं सारण प्रमंडल के जिलों का दौरा कर रहे हैं, जबकि अनुराधा पटनायक कोसी, तिरहुत एवं दरभंगा प्रमंडल के जिलों में जाकर स्थिति का जायजा शुक्रवार से लेंगी।
भरत खेड़ा को भागलपुर, पूर्णिया एवं मुंगेर प्रमंडल के जिलों के साथ बैठक कर जानकारी लेनी आरंभ कर दी है। खेड़ा ने कटिहार जिला की गुरुवार को समीक्षा की, जबकि होदा ने पटना जिला की समीक्षा की।
विदित हो कि इन लोगों द्वारा अगस्त के पहले सप्ताह में भी बिहार में मतदाता सूची प्रारूप प्रकाशन के बाद प्रमंडलों का दौरा कर अद्यतन स्थिति की समीक्षा की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।