Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: घर बनाने से जुड़े उत्पादों के लिए बीआइएस सर्टिफिकेशन अनिवार्य, खरीदारी से पहले रहें सावधान

    Updated: Sat, 31 May 2025 02:56 PM (IST)

    भारतीय मानक ब्यूरो पटना के निदेशक व प्रमुख चन्द्रकेश सिंह ने कहा कि वर्तमान में बीआइएस द्वारा कुल 22 हजार स्टैंडर्ड तैयार किए गए हैं लेकिन सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के दिशा निर्देश के कारण लगभग 750 उत्पाद बीआइएस सर्टिफिकेशन के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। आवास निर्माण से जुड़ी सामाग्री इलेक्ट्रिक तथा इलेक्ट्रानिक सामाग्री अब बीआइएस सर्टिफिकेशन के लिए अनिवार्य है।

    Hero Image
    कार्यक्रम में उपस्थित बीआइएस और बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्य। जागरण।

    जागरण संवाददाता, पटना। भारतीय मानक ब्यूरो, पटना कार्यालय की ओर से बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के साथ मिलकर मानक के महत्व एवं वर्तमान में इसकी प्रसांगिकता विषय पर चर्चा करने के उद्देश्य से एक इंडस्ट्री मीट नाम से जागरूकता कार्यक्रम बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन परिसर में आयोजित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तैयार किए गए हैं 22 हजार स्टैंडर्ड 

    इसमें काफी संख्या में औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि भाग लिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय मानक ब्यूरो पटना के निदेशक व प्रमुख चन्द्रकेश सिंह ने कहा कि वर्तमान में बीआइएस द्वारा कुल 22 हजार स्टैंडर्ड तैयार किए गए हैं, लेकिन सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के दिशा निर्देश के कारण लगभग 750 उत्पाद बीआइएस सर्टिफिकेशन के लिए अनिवार्य कर दिया गया है।

    उत्पादकों के लिए यह अनिवार्यता बढ़ी है 

    अधिकतर आवास निर्माण से जुड़ी सामाग्री इलेक्ट्रिक तथा इलेक्ट्रानिक सामाग्री अब बीआइएस सर्टिफिकेशन के लिए अनिवार्य है। ग्राहकों के जागरूक होने से अब उत्पादकों के लिए यह अनिवार्यता बढ़ी है कि बीआइएस का सर्टिफिकेशन लें, क्योंकि आइएसआइ या हाल मार्क वाली वस्तु गुणवत्तापूर्ण होगी। 

    सहायता केंद्र संचालित करेगा

    बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सुझाव पर पटना कार्यालय के निदेशक एवं प्रमुख द्वारा यह घोषणा की गई कि भारतीय मानक ब्यूरो पटना कार्यालय प्रत्येक माह के प्रथम सोमवार को तीन से पांच बजे के बीच सहायता केंद्र संचालित करेगा, जहां ब्यूरो के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे जो भारतीय मानक ब्यूरो से संबंधित किसी भी समस्या का निराकरण करने उन्हें मार्गदर्शन देने तथा सुझावों को नोट करने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

    आम उपभोक्ता का विश्वास बढ़ जाता है

    कार्यक्रम के आरंभ में एसोसिएशन के अध्यक्ष केपीएस केशरी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि निश्चित रूप से आइएसआइ स्टैंडर्ड का लाभ उद्योग एवं उपभोक्ता दोनों को आइएसआइ मार्ग उत्पाद के प्रति आम उपभोक्ता का विश्वास बढ़ जाता है। इससे उत्पादकों को भी आइएसआइ सर्टिफिकेशन प्राप्त करने के प्रति रूझान बढ़ रही है। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम अग्रवाल, महासचिव अमरनाथ जयसवाल भी थे।