Bihar Politics: 3 दिग्गज कुशवाहा नेताओं ने थामा लालू का लालटेन, बिहार चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका
पटना में भाजपा के कई नेताओं ने राजद की सदस्यता ली। राजद के कुमर राय ने कहा कि लालू यादव के विचारों से प्रभावित होकर लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं। तेजस्वी यादव ने डबल इंजन सरकार पर हमला बोलते हुए बेरोजगारी और गरीबी के मुद्दों पर सवाल उठाए। उन्होंने सरकार से इन मुद्दों पर जवाब देने की मांग की और युवाओं को रोजगार देने की बात कही।

राज्य ब्यूरो, पटना। भाजपा नेता वीरेन्द्र प्रसाद कुशवाहा, प्रेमचंद कुशवाहा, रवीन्द्र प्रसाद कुशवाहा, जयराम प्रसाद, दरोगा राम, ललन प्रसाद सहित अन्य नेताओं ने समर्थकों के साथ सोमवार को राजद की सदस्यता ग्रहण की। राजद प्रदेश मुख्यालय में शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुमर राय एवं प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों का स्वागत किया।
कुमर राय ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के सामाजिक न्याय के विचार एवं तेजस्वी के नौकरी, बेहतर शिक्षा और रोजगार देने की नीतियों से प्रभावित होकर सैकड़ों की संख्या में भाजपा नेता और शिक्षक राजद की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।
बेरोजगारी, गरीबी पर नीति आयोग की रिपोर्ट का जवाब दे डबल इंजन सरकार : तेजस्वी यादव
दूसरी ओर, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इंटरनेट मीडिया पोस्ट के माध्यम से डबल इंजन सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रश्न खड़े किए हैं। उन्होंने सरकार उत्तर भी मांगा है। तेजस्वी ने लिखा है। 20 वर्षों से बिहार एवं 11 वर्षों से केंद्र में नीतीश कुमार- नरेन्द्र मोदी की सरकार रहने के बावजूद बिहार को बेरोजगारी, पलायन एवं गरीबी का मुख्य केंद्र बना दिया है। यह मैं नहीं साल दर साल भारत सरकार की नीति आयोग की रिपोर्ट कह रही है।
उन्होंने आगे लिखा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के आठ करोड़ युवाओं के सीने में धधक रहे बेरोजगारी, प्रवासन एवं उद्योग-धंधों से संबंधित इन ज्वलंत प्रश्न से मुंह ना छिपाए बल्कि सामने आकर जवाब दें। अगर जवाब नहीं देते है तो इस चुनाव में युवा करारा जवाब देंगे।
तेजस्वी ने पूछा है कि टेक्नोलॉजी, उदारीकरण एवं एआई के दौर के बाद भी विगत 20 वर्षों में बिहार की प्रति व्यक्ति आय विश्व के सबसे गरीब अफ्रीकी देशों युगांडा और रवांडा से भी कम है। बिहार में केला, मकई, मखाना, चावल, गन्ना, आलू, लीची, आम इत्यादि अनेक विश्व प्रसिद्ध अनाज, फल, सब्जियों का इतना उत्पादन होता है, लेकिन इन सभी से संबंधित खाद्य प्रसंस्करण उद्योग 20 वर्षों से बिहार में क्यों नहीं लगाए गए और क्यों नहीं लग सकते 20 वर्षों की सरकार जवाब दें?
तेजस्वी ने आगे लिखा, बिहार बेरोजगारी का मुख्य केंद्र क्यों है? 20 वर्षों की एनडीए सरकार बताए कि बिहार में आइटी कंपनियां क्यों नहीं बुलाई गई? क्यों नहीं आई और क्यों नहीं आ सकती? बिहार में आईटी पार्क और सेज क्यों नहीं बन सकते? नीतीश सरकार बताए, बिहार में इंडस्ट्री स्पेसिफिक क्लस्टर या उद्योग-विशिष्ट क्लस्टर क्यों नहीं लगाए जा सकते? बुनकर उद्योग, लघु उद्योग और हथकरघा उद्योग के लिए क्या किया? इनके शासन में बड़े पैमाने पर इन उद्योगों को बढ़ावा क्यों नहीं दिया गया? सरकार नियुक्ति, भर्ती परीक्षा एवं प्रक्रिया को पारदर्शी तथा नियमित क्यों नहीं करती?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।