By Mritunjay ManiEdited By: Mohit Tripathi
Updated: Fri, 08 Dec 2023 10:12 PM (IST)
पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में ठंड बढ़ते ही वन्यजीवों के मैन्यू में बदलाव कर दिया गया है। हाथी को ईख और गुड़ भालू को अंडा चिम्पैंजी को च्यवनप्राश ...और पढ़ें
जागरण संवाददाता, पटना। ठंड बढ़ते ही वन्य जीवों के मैन्यूकार्ड में बदलाव कर दिया गया है। हाथी को ईख और गुड़, भालू को अंडा, चिम्पैंजी को च्यवनप्राश और हूलोक गिब्बन को बटेर का अंडा दिया जा रहा है।
सभी मांसाहारी वन्य जीवों के भोजन की खुराक बढ़ गई है, जबकि सरीसृप प्रजाति के घड़ियाल, मगरमच्छ, सांप के भोजन की मात्रा में 80 प्रतिशत कमी ला दी गई।
बाघ को मांस, तो ब्लैक पैंथर खा रहे मटन
बाघ, शेर जैसे वन्य जीव 10 किलो तक मांस खाने लगे हैं। ब्लैक पैंथर को मटन दिया जा रहा है। भेड़िया और जंगली कुत्ते के भोजन की मात्रा बढ़ा दी गई है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
हिमालयन भालू भी ईख चूसने का आनंद उठा रहा है। देसी भालू खीर और फल ले रहा है। सभी भालू को ठंड से बचाव के लिए अंडा और रोटी दी जा रही है।
![]()
चिड़ियाघर में च्वनप्राश खाता चिम्पैंजी। (जागरण फोटो)
हिरण, गैंडा, जिराफ, जेबरा का क्या है मेन्यू
हिरण, गैंडा, जिराफ, जेबरा सहित सभी शाकाहारी वन्य जीवों को भोजन के साथ आंवला, चना, मूंग, गेहूं दिया जा रहा है।
हूलाक गिब्बन को बटेर का अंडा, अमरूद, केला, सेब, बड़ा बदाम सहित पौष्टिक तत्व तथा चिम्पैंजी को फल के साथ दूध-चावल, च्यवनप्राश, खिचड़ी खाने का आनंद उठा रहे हैं। हाथी सहित कई वन्य जीवों के भोजन में गुड़ दिया जा रहा है।
क्यों किया गया जानवरों के मेन्यू कार्ड में बदलाव ?
चिड़ियाघर प्राणी अस्पताल के चिकित्सक डॉ. समरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि ठंड को देखते हुए मैन्यू में बदलाव किया गया है।
प्राणी क्षेत्र के रेंज ऑफिसर आनंद कुमार का कहना है कि रात्रि में नाइट हाउस में अत्याधुनिक तकनीक के हीटर से गर्मी प्रदान की जा रही है।
संजय गांधी जैविक उद्यान के निदेशक सत्यजीत कुमार ने बताया कि सभी वन्य जीवों के स्वास्थ्य और भोजन पर नजर रखी जा रही है।
खुले में रहने वाले वन्य जीवों के बाड़े में शेड, लकड़ी की झाड़ी के साथ पुआल बिछाई जा रही है। नाइट हाउस में लकड़ी का बेड बनाया गया है। सांप को बल्ब से हीट दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Bhagalpur Crime: पहले नोकझोंक हुई, फिर बाल पकड़कर कमरे में खींच ले गया देवर; भाभी ने लगाया ये गंभीर आरोप
Bihar News: जहरीली शराब के प्याले में डूब गई बिहार की 134 जिंदगियां, NCRB Report में चौंकाने वाले खुलासे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।