Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Bomb Threat: पाकिस्तानी हैंडल से बिहार में बम धमाकों की धमकी, सभी जिलों में अलर्ट पर पुलिस

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 07:35 AM (IST)

    बिहार पुलिस को पाकिस्तान से बम धमाके की धमकी मिली है जिसके बाद राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है। एक पाकिस्तानी हैंडलर ने सोशल मीडिया पर 12 सितंबर को धमाके की धमकी दी है। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं। पहले भी पटना साहिब गुरुद्वारा और सिविल कोर्ट को ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई प्रतीकात्मक तस्वीर। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार पुलिस को पाकिस्तान से राज्य में सार्वजनिक स्थलों पर बम धमाके की धमकी मिली है।

    एक्स प्लेटफार्म पर असद नाम के पाकिस्तानी हैंडलर ने 12 सितंबर को शाम 4 बजे बम ब्लास्ट करने की धमकी दी है। इस धमकी के बाद पुलिस मुख्यालय ने एहतियातन सभी जिलों को अलर्ट जारी करते हुए चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खासकर रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, प्रमुख बाजार और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जांच और गश्ती बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। बम निरोधक दस्तों को भी लगाने को कहा गया है।

    पहले भी मिली थी धमकी

    हाल के दिनों में शरारती तत्वों के द्वारा लगातार इस तरह बम धमाकों की धमकी दी जा रही है। तीन-चार दिन पूर्व पटना साहिब गुरुद्वारा और इसके पहले 29 अगस्त को पटना सिविल कोर्ट में भी बम ब्लास्ट करने की धमकी मिली थी।

    दोनों ही मामलों में पुलिस-प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए जांच भी की मगर कुछ नहीं मिला। बिहार में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में पुलिस अधिक सतर्कता बरत रही है।

    कुछ दिन पहले बिहार में तीन आतंकियों के घुसने का अलर्ट भी जारी हुआ था। लेकिन पुलिस ने खुद ही यह बयान दिया था कि बिहार में कोई आतंकी नहीं घुसा है। नेपाल मामले को लेकर भी बिहार के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस मुस्तैद है।