Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC Jobs 2025: बीपीएससी ने 54 से 60 की पदों की संख्या, 30 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 08:32 PM (IST)

    बीपीएससी ने नगर विकास एवं आवास विभाग में सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी के पदों की संख्या 54 से बढ़ाकर 60 कर दी है। आवेदन 5 सितंबर से 30 सितंबर तक स्वीकार किए जाएंगे। शैक्षणिक योग्यता में रसायन विज्ञान पर्यावरण विज्ञान में स्नातक या इंजीनियरिंग की डिग्री शामिल है। चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा जिसमें दो वस्तुनिष्ठ प्रश्न पत्र होंगे और साक्षात्कार नहीं होगा।

    Hero Image
    बीपीएससी ने 54 से 60 की पदों की संख्या

    जागरण संवादाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी की रिक्तियों में संशोधन किया है। 54 पदों को बढ़ाकर 60 कर दिया है। इसमें छह अतिरिक्त पद जोड़ गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए आवेदन प्रक्रिया पांच सितंबर से जारी है, जो 30 सितंबर तक है। अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता किसी विवि से रसायन विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान में स्नातक अथवा रसायन, सिविल, पर्यावरण विज्ञान, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, जैव प्रावैद्यिकी में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग, बीटेक की डिग्री अथवा प्लानिंग, आर्किटेक्चर में बैचलर की डिग्री होनी चाहिए।

    स्नातक स्तर पर वैकल्पिक में रसायन विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान विषय पठित अभ्यर्थी आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे। चयन के लिए लिखित परीक्षा होगी। परीक्षा दो पत्रों की होगी, जिसमें अनिवार्य पत्र-1 एवं अनिवार्य पत्र-2 होंगे। दोनों पत्र वस्तुनिष्ठ होंगे।

    दूसरा पत्र केमिस्ट्री, पर्यावरण विज्ञान अथवा रसायन, सिविल, पार्यावरण विज्ञान, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, जैव प्रावैद्यिकी अथवा प्लानिंग, आर्किटेक्चर के लिए होंगे। दोनों पत्र दो-दो घंटे के होंगे। कुल प्रश्न 125 और अंक 100 होंगे। इसमें साक्षात्कार नहीं लिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- BPSC Exam: करंट अफेयर्स, बिहार विशेष ने छुड़ाए पसीने... बीपीएससी परीक्षा में फिर दिखा प्रश्नों के पैटर्न में बदलाव; जानें क्या रहेगा कट आफ?

    यह भी पढ़ें- BPSC 71st Answer Key 2025: बीपीएससी 71वीं परीक्षा के लिए आंसर की कब होगी जारी, जानें संभावित डेट